Dummy Admit Card kya hota hai?
dummy admit card 12th 2025: बिहार बोर्ड से मैट्रिक या इंटर का एग्जाम देने वाले छात्रों का डमी एडमिट कार्ड जारी किया जाता है। डमी एडमिट कार्ड, फाइनल एडमिट कार्ड से पहले जारी किया जाता है। बता दें कि केवल एग्जाम फॉर्म भरने वाले छात्रों का डमी एडमिट कार्ड जारी किया जाता है। जो छात्र एग्जाम फॉर्म नहीं भरते, उनका डमी एडमिट कार्ड नहीं आता।
डमी एडमिट कार्ड क्या होता है?
डमी एडमिट कार्ड, मूल एडमिट कार्ड की नकल होता है। फाइनल एडमिट कार्ड में जो विवरण छप कर आते हैं, वही विवरण डमी एडमिट कार्ड में भी छपे होते हैं। बस एग्जाम सेंटर का नाम नहीं होता। साथ ही रौल नंबर भी नहीं होता।
डमी एडमिट कार्ड में क्या-क्या छपा होता है?
डमी एडमिट कार्ड में निम्न विवरण छपे होते हैं:-
- छात्र/छात्रा का नाम
- माता का नाम
- पिता का नाम
- आधार नंबर
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- रौल कोड
- कोटि
- जन्म-तिथि
- विद्यार्थी की कोटि
- विषय
- फोटो
- हस्ताक्षर
डमी एडमिट कार्ड में क्या-क्या सुधार होगा?
मैट्रिक इंटर के डमी एडमिट कार्ड में सारे विवरण सुधारे जा सकते हैं। अपना नाम, माता-पिता का नाम, जन्म-तिथि, कोटि, जाति, धर्म, लिंग, विषय, फोटो, हस्ताक्षर डमी एडमिट कार्ड में सुधारे जा सकते हैं।
डमी एडमिट कार्ड क्यों जारी किया जाता है?
बिहार बोर्ड का प्रयास होता है कि छात्र अपना एडमिट कार्ड आने से पहले ही अपने सभी विवरण देख कर संतुष्ट हो लें। साथ ही अगर छात्रों के किसी विवरण में गलती हो तो उसे सुधार कर लें। ताकि फाइनल एडमिट कार्ड आने पर उसमें कोई गलती न रहे। तथा छात्रों को सुधार कराने के लिए अनावश्यक रूप से बिहार बोर्ड के कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े।
इसलिए डमी एडमिट कार्ड जारी किया जाता है। डमी एडमिट कार्ड के साथ ही इसमे सुधार कराने का मौका भी दिया जाता है।
ध्यान रहे कि अभी सभी प्रकार के सुधार आपके स्कूल या कॉलेज से ही हो जाएंगे। परंतु एग्जाम के बाद सुधार के लिए बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय जाना पड़ता है।
12th का डमी एडमिट कार्ड कब आएगा?
वैसे छात्र जिन्होंने 2025 के इंटर एग्जाम के परीक्षा फॉर्म भर दिया है। उनका डमी एडमिट कार्ड आने वाला है। 12th का डमी एडमिट कार्ड 10 नवंबर 2024 को आएगा। यानि इंटर का डमी एडमिट कार्ड 10 नवंबर 2024 को आएगा। (संभावित तिथि)
10th का डमी एडमिट कार्ड कब आएगा?
जिन छात्रों ने 2025 के मैट्रिक एग्जाम के लिए परीक्षा फॉर्म भर दिया है। उनका भी डमी एडमिट कार्ड आने वाला है। 10th का डमी एडमिट कार्ड 10 नवंबर 2024 को आएगा। अर्थात मैट्रिक का डमी एडमिट कार्ड 10 नवंबर 2024 को आएगा। (संभावित तिथि)
Also Read:-
- 9th 10th 11th 12th Notes & Solution
- Matric inter Official Model Paper Download
- Matric inter All Subjects Online Quiz
- Matric Inter Previous Year Question Paper
10th 12th का डमी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
10th या 12th का डमी एडमिट कार्ड अपने स्कूल या कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही डमी एडमिट कार्ड को ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है। अगर किसी छात्र को ऑनलाइन डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में समस्या हो तो वो अपने स्कूल या कॉलेज से मिल कर भी डमी एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
ध्यान रखें कि डमी एडमिट कार्ड ही आपके परीक्षा फॉर्म भरने का प्रमाण (Proof) होता है। अर्थात अगर आपका डमी आ गया तो समझिए कि आपका एग्जाम फॉर्म भी सही-सही भरा गया है।
परंतु अगर किसी का डमी एडमिट कार्ड नहीं आया तो समझिए कि उस छात्र का एग्जाम फॉर्म नहीं भरा पाया है। ऐसे छात्रों को तुरंत अपने स्कूल कॉलेज से मिल कर अपना एग्जाम फॉर्म भरवाना पड़ेगा।
10th 12th डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है।
- 10th Dummy Admit Card 2025 Download Link (Link will activated soon by BSEB)
- 12th Dummy Admit Card 2025 Download Link (Link will activated soon by BSEB)