मैट्रिक रिजल्ट 2024: 31 मार्च को 01:30 बजे किया गया जारी
By SkyLight Study on 31/03/2024 16:30:00
Bihar Board Matric Result Announced 2024 LIVE: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 31 मार्च 2024 को दोपहर 01:30 बजे जारी कर दिया गया है। इस साल 2024 में 82.92% छात्र-छात्राओं ने पास किया है। बता दें कि 2024 में 16,94,781 छात्र मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 13,79,842 छात्र सफल रहे हैं।
BSEB Matric Topper List 2024: ये हैं मैट्रिक 2024 के टॉपर्स
⇒यहां से चेक करें मैट्रिक रिजल्ट 2024– Check Here
⇒Bihar Board Official Twitter Handle– Click Here
⇒Bihar Board Official instagram Handle– Click Here
मैट्रिक रिजल्ट 2024: 31 मार्च को 01:30 बजे, ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी
By SkyLight Study on 30/03/2024 20:42:00
Bihar Board Matric Result Date 2024 LIVE: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 31 मार्च 2024 को दोपहर 01:30 बजे जारी किया जाएगा। इसके लिए फाइनली बिहार बोर्ड ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
मैट्रिक रिजल्ट के लिए जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में बिहार बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि 31 मार्च को रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा।मैट्रिक रिजल्ट चेक करने का लिंक और ऑफिशियल नोटिफिकेशन नीचे दिया गया है।
⇒यहां से चेक करें मैट्रिक रिजल्ट 2024– Check Here
⇒Bihar Board Official Twitter Handle– Click Here
⇒Bihar Board Official instagram Handle– Click Here
मैट्रिक रिजल्ट 2024: टॉपर वेरिफिकेशन समाप्त, रिजल्ट 31 मार्च को संभावित
By SkyLight Study on 30/03/2024 11:52:00
Bihar Board Matric Result Date 2024 LIVE: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 के लिए टॉपर वेरफिकेशन का काम 29 मार्च को समाप्त हो चुका है। मैट्रिक का रिजल्ट तैयार कर लिया गया है। फाइनल टॉपर लिस्ट 2024 तैयार करने का काम चल रहा है।
चूँकि कल 29 मार्च को मैट्रिक रिजल्ट डेट की ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई। इसलिए आज 30 मार्च को रिजल्ट आने की संभावना कम है। आज किसी भी समय मैट्रिक रिजल्ट डेट की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। सामान्यतः ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक के आधिकारिक पेज पर इसकी घोषणा की जाती है, जिसका लिंक नीचे दिया गया है। आज अगर मैट्रिक 2024 के रिजल्ट डेट का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हो जाता है। तो कल 31 मार्च को मैट्रिक 2024 का रिजल्ट आ जाएगा।
⇒यहां से चेक करें मैट्रिक रिजल्ट 2024– Check Here
⇒Bihar Board Official Twitter Handle– Click Here
⇒Bihar Board Official instagram Handle– Click Here
मैट्रिक रिजल्ट 2024: टॉपर वेरिफिकेशन का आज आखरी दिन
By SkyLight Study on 29/03/2024 17:09:00
Bihar Board Matric Result Date 2024 LIVE: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट के लिए टॉपर वेरीफिकेशन आज समाप्त हो चुका है। अब कभी भी रिजल्ट डेट की ऑफिशियल घोषणा हो सकती है। आज शाम में मैट्रिक रिजल्ट डेट की ऑफिशियल घोषणा होने की प्रबल संभावना है। मैट्रिक रिजल्ट डेट 2024 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन बिहार बोर्ड के ट्विटर या इंस्टाग्राम पर जारी किए जाते हैं। जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
संभावना जताई जा रही है कि 30 या 31 मार्च को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
⇒यहां से चेक करें मैट्रिक रिजल्ट 2024– Check Here
⇒Bihar Board Official Twitter Handle– Click Here
⇒Bihar Board Official instagram Handle– Click Here
मैट्रिक रिजल्ट 2024: कल से टॉपर वेरिफिकेशन शुरू
By SkyLight Study on 27/03/2024 21:19:00
Bihar Board 10th Result Date 2024 LIVE: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट के लिए हलचल तेज हो गई है। बता दें कि टॉपर लिस्ट में शामिल छात्रों को कॉल करके पटना बोर्ड ऑफिस बुलाया गया है। अर्थात टॉपर वेरिफिकेशन शुरू होने जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, टॉपर वेरिफिकेशन 29 मार्च तक चलने वाला है। जिसके बाद 30 या 31 मार्च 2024 को मैट्रिक का रिजल्ट आ जाएगा। हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल घोषणा नही हुई है। रिजल्ट जारी करने से पहले बिहार बोर्ड इसकी ऑफिशियल घोषणा करता है। जो सामान्यतः रिजल्ट से 1 दिन पहले किया जाता है।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि ऑफिशियल अनाउंसमेंट के लिए नीचे दिया गया बिहार बोर्ड का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल देखते रहें।
⇒यहां से चेक करें मैट्रिक रिजल्ट 2024– Check Here
⇒Bihar Board Official Twitter Handle– Click Here
⇒Bihar Board Official instagram Handle– Click Here
इंटर रिजल्ट 2024: 31 March तक मैट्रिक रिजल्ट
By SkyLight Study on 25/03/2024 16:19:00
Bihar Board 10th Result 2024 LIVE: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट, इस साल भी मार्च महीने में ही जारी होने जा रहा है। जिसके लिए टॉपर्स के वेरीफिकेशन का कार्य चल रहा है।
बता दें कि इस साल तीसरी बार लगातार मार्च में ही मैट्रिक का रिजल्ट आएगा। सूत्रों के अनुसार 31 मार्च 2024 को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। हालांकि बोर्ड ने फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं किया है।
पिछले 11 वर्षों में इन तारीखों पर जारी किए गए हैं Matric के रिजल्ट:
2013- June 05
2014- June 05
2015- June 20
2016- May 29
2017- June 22
2018- June 26
2019- April 06
2020- May 26
2021- April 05
2022- March 31
2023- March 31
2024- March 31 (Tentative)
⇒यहां से चेक करें मैट्रिक रिजल्ट 2024– Check Here
⇒Bihar Board Official Twitter Handle– Click Here
मैट्रिक रिजल्ट 2024: टॉपर्स को कॉल जाना शुरू
By SkyLight Study on 25/03/2024 16:12:00
Bihar Board 10th Result 2024 LIVE: मैट्रिक रिजल्ट 2024 के लिए टॉपर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए टॉपर लिस्ट में शामिल छात्रों को कॉल किया जा रहा है। बोर्ड मुख्यालय से छात्रों के पास कॉल करके उन्हें तय समय पर वेरीफिकेशन के लिए बोर्ड मुख्यालय पहुँचने का निर्देश दिया जा रहा है।
बता दें कि रिजल्ट से पहले बिहार बोर्ड टॉपर्स का इंटरव्यू लेता है। जिसे टॉपर वेरीफिकेशन भी कहते हैं। छात्रों की हैंडराइटिंग मिलाई जाती है। उनके पाठ्यक्रम से अलग अलग प्रश्न पूछे जाते हैं। उनकी थ्योरी और प्रैक्टिकल की कॉपी दोबारा चेक की जाती है।
⇒यहां से चेक करें मैट्रिक रिजल्ट 2024– Check Here
⇒Bihar Board Official Twitter Handle– Click Here
मैट्रिक रिजल्ट 2024: 27 मार्च से टॉपर वेरिफिकेशन
By SkyLight Study on 25/03/2024 15:41:00
Bihar Board 10th (Matric) Result 2024 LIVE: मैट्रिक रिजल्ट के लिए कॉपी जांच करने का काम 12 मार्च को पूरा हो चुका है। रिजल्ट बनाने का काम भी पूरा हो चुका है। बोर्ड मुख्यालय में टॉपर वेरिफिकेशन की तैयारी चल रही है।
सूत्रों के अनुसार, 27 मार्च से मैट्रिक का टॉपर वेरिफिकेशन शुरू किया जाएगा। जिसके लिए 24 मार्च से ही छात्रों के पास कॉल जाना शुरू हो चुका है। ज्ञात रहे कि टॉपर लिस्ट के सभी छात्रों को एक ही दिन कॉल नही किया जाता। छात्रों को अलग अलग डेट में बुलाया जाता है।
जितने छात्र टॉपर वेरिफिकेशन के लिए बुलाये जाते हैं। उनमें से कुछ ही छात्र टॉपर घोषित किये जाते हैं।
⇒यहां से चेक करें मैट्रिक रिजल्ट 2024– Check Here
⇒Bihar Board Official Twitter Handle– Click Here
Bihar Board 10th Result 2024: ऐसे करें मैट्रिक रिजल्ट चेक
By SkyLight Study on 25/03/2024 13:12:00
– सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाए.
– आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
– अब अपना रोल कोड और रोल नंबर सबमिट करें.
– सबमिट का बटन क्लिक करने के बाद नए पेज पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा.
– अब आप अपना रिजल्ट देख सकते है.
– इसके बाद भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर लें या फिर प्रिंट आउट निकलवा लें
Bihar Board 10th Result 2024: रिजल्ट की सरगर्मी तेज
By SkyLight Study on 25/03/2024 13:10:00
Bihar BSEB Board 10th Result 2024 LIVE: बिहार बोर्ड रिजल्ट को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। इंटर रिजल्ट जारी होने के बाद अब मैट्रिक रिजल्ट जारी होने जा रहा है। इंटर रिजल्ट जारी करते समय बिहार बोर्ड अध्यक्ष श्री आनंद किशोर ने मैट्रिक रिजल्ट के डेट की घोषणा भी कर दी है।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि मैट्रिक रिजल्ट की तैयारी अपने अंतिम चरण में है। बोर्ड के स्तर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 31 मार्च तक 2024 का मैट्रिक रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य रखा गया है।