matric 10th pass scholarship 2025 online apply

Matric pass scholarship 2025:ऑनलाइन शुरू,यहाँ से करें अप्लाइ

Bihar Board Matric pass Protsahan Rashi 2025

Table of Contents

Bihar Board matric pass protsahan rashi 2025

मैट्रिक प्रोत्साहन राशि online शुरू

Matric pass scholarship 2025: बिहार बोर्ड matric (10th) pass scholarship 2025 का ऑनलाइन 03 मई 2025 से शुरू हो चुका है (संभावित)। बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में 8,000 और 10,000 रुपये दिए जाते हैं। इसी योजना को मैट्रिक पास स्कॉलरशिप भी कहा जाता है। इसी योजना को मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना भी कहा जाता है। तथा इसी योजना को bihar board 10th pass scholarship 2025 भी कहा जाता है। 

आपको बता दें कि Matric first division pass students को 10,000 रुपये मिलते हैं। फर्स्ट डिवीजन प्रोत्साहन राशि सभी छात्रों के लिए होती है। चाहे लड़का हों या लड़की, चाहे किसी भी कोटि (Category) के हों। अर्थात फर्स्ट डिवीजन से मैट्रिक पास General, BC-2, BC-1, SC, ST केटेगरी के सभी छात्रों यानि लड़का-लड़की दोनों को 10,000 रुपये स्कॉलरशिप दिया जाएगा।

इसी प्रकार Matric Second division pass students को 8,000 रुपये मिलते हैं। पर इसके लिए छात्र-छात्रा को SC,ST केटेगरी का होना आवश्यक है। 

31 मई 2025 तक लास्ट डेट

बता दें की मैट्रिक पास प्रोत्साहन राशि 2025 या मैट्रिक पास स्कॉलरशिप 2025 का ऑनलाइन अप्लाइ 03 मई 2025 से शुरू हो गया है (संभावित)। मैट्रिक पास स्कॉलरशिप 2025 के लिए अप्लाइ करने का लास्ट डेट 31 मई 2025 तक है (संभावित)।  मैट्रिक पास प्रोत्साहन राशि या 10th पास स्कॉलरशिप के लिए अप्लाइ करने का लिंक, आवश्यक डॉक्युमेंट्स, Application Status, Payment List, Pending List सब कुछ इस पोस्ट में नीचे दिया गया है। 

बिहार बोर्ड Previous Year Question pdf Download

आधार सीडिंग क्या है? आधार सीडिंग कैसे करें? यहां से करें आधार सीडिंग ऑनलाइन और स्टेटस चेक

Matric pass Scholarship 2025: आवेदन करने की शर्तें

Bihar Board matric pass Scholarship 2025

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना List 2025
  • आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • छात्र एवं छात्राएँ दोनों Bihar Board 10th Pass Scholarship 2025 के लिए Online Apply कर सकते हैं। 
  • आवेदक को अपने 10th क्लास की परीक्षा में First या Second Division से पास होना आवश्यक है।
  • हर परिवार से केवल दो छात्र ही मैट्रिक पास छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्राओं पर ये नियम लागू नहीं होगा। 
  • सभी श्रेणी (GENERAL/BC-2/BC-1/SC/ST) के छात्र/ छात्राएं इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं।

10th Pass Scholarship 2025: आवश्यक डॉक्युमेंट्स

Bihar Board 10th pass Scholarship 2025: Documents Required
  • 10th Marks Sheet (क्लास 10 का मार्कशीट)
  • Aadhaar Card (आधार कार्ड)
  • Bank Account Details (बैंक खाता संख्या)
  • 2 अलग-अलग Mobile Number (2 यूनिक मोबाइल नंबर)
  • Email ID (इमेल आइडी)
महत्वपूर्ण निर्देश:
  1. बैंक अकाउंट छात्र/छात्रा के नाम से खुला होना चाहिए। साथ बैंक अकाउंट का Active होना भी आवश्यक है। 
  2. बैंक अकाउंट आधार सीडेड होना आवश्यक है। बिना आधार सीडिंग के अकाउंट में पैसा नहीं जाएगा।
  3. बैंक खाता बिहार में स्थित किसी भी बैंक में खुला होना चाहिए। बिहार से बाहर के बैंक अकाउंट में पैसा नहीं भेजा जाएगा। 
  4. Joint Account मान्य नहीं है। Joint Account में मैट्रिक पास स्कॉलरशिप का पैसा नहीं भेजा जाएगा।
  5. निम्नलिखित बैंकों के अकाउंट नंबर मान्य नहीं हैं। इन बैंकों के अकाउंट नंबर में पैसा नहीं भेजा जाएगा।
    • ALLAHABAD BANK, ANDHRA BANK, CORPORATION BANK, DENA BANK, ORIENTAL BANK OF COMMERCE, SYNDICATE BANK, UNITED BANK OF INDIA, VIJAYA BANK Are Not Allowed.
  6. एक मोबाईल नंबर से एक ही आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है। मोबाईल नंबर ऐक्टिव होना आवश्यक है क्योंकि भविष्य में सारी सूचनाएं उसी मोबाईल नंबर पर भेजा जाएगा। 
  7. एक Email ID से एक ही आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है। भविष्य में सारी सूचनाएं उसी Email ID पर भेजा जाएगा। 
  8. बैंक अकाउंट और मैट्रिक के एडमिट कार्ड में एक ही नाम होना आवश्यक है।
  9. छात्र/छात्रा के आधार कार्ड और मैट्रिक के एडमिट कार्ड में नाम, पिता का नाम तथा जन्म-तिथि एक होना आवश्यक है।

Bihar Board Matric pass Scholarship 2023 Online shuru

Important Guidelines For Matric Pass Scholarship 2025

आवेदन की स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक करेंnew animated gif
आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें new animated gif

मैट्रिक फर्स्ट डिवीजन स्कॉलरशिप 2025

मैट्रिक सेकंड डिवीजन स्कॉलरशिप 2025

GUIDELINES FOR MATRIC PASS SCHOLARSHIP [PASSED IN YEAR 2025]
  • Before filling online Application Form students are required have following documents
    • Bank Account should be in the name of the student and the IFSC code of bank branch. Bank Account should be active.
    • Aadhaar Number should be in the name of the student.
    • Mobile No. Should Be Unique. Mobile No. Registered On Either Student Or Family Member. Active Mobile Number Has Been Registered for Further Future Contact.
    • Email ID Should Be Unique. Email ID Registered On Either Student Or Family Member. Active Email ID Has Been Registered for Further Future Contact.
  • Important Instructions Before Filling Applications
    • Only eligible candidates as per guidlines/advertisement should fill up the form.
    • IFSC Code Of ALLAHABAD BANK, ANDHRA BANK, CORPORATION BANK, DENA BANK, ORIENTAL BANK OF COMMERCE, SYNDICATE BANK, UNITED BANK OF INDIA, VIJAYA BANK Are Not Allowed.
    • Bank Account will be accept only Bihar.
    • Please finalise your application after filling details, otherwise your application will be rejected. Only finally submitted application will be considered.
    • Verify your entries before submitting finally, No modification can be made after final submission.
  • Filling the application form will consist of following subsequent steps:-
    • Step 1:- Student Register by using their Registration No., Mobile No., Email ID, Aadhaar Details And Bank Account Details.
    • Step 2:- Student may Login by using their User Id and Password.
    • Step 3:- Finalize application.
    • Step 4:- Print a copy of finally submitted application form.
    • Step 5:- Verify your bank payment by login between 00 00 2025 to 00 00 2025
    • Step 6:- Check your Application Status regular on site after filling application.
Emegency Contact Number
  • For any technical help mail us to- mkuy2024@gmail.com
  • For any Payment Related Issue kindly contact to Education Department.
  • +91-8986294256 (Indrajeet )
  • +91-9534547098 (Raj Kumar )

Matric Pass Scholarship 2025: Important Links

Matric Pass Protsahan Rashi 2025

Bihar School Examination Board Patna

Post Name

Bihar Board Matric (10th) Pass Scholarship 2025

Board Name

Bihar School Examination Board, Patna

For Class

Matric Pass/10th Pass

Division

First Division and Second Division

Online Apply Start Date

20 April 2025 (Tentative)

Online apply Last Date

20 May 2025 (Tentative)

HOME PAGE

Apply Online

Payment List (New Link)

Application Status

Student Login for Final Submit

User ID और password मंगायें

Finalize Pending List

AADHAR SEEDED बैंक अकाउंट देखें

Payment लिस्ट में अपना नाम देखें

Verify Name & Account Details

Student List for Pending Registration

ऑनलाइन करने के निर्देश

PHOTO से PDF बनाएं

फ़ोटो से pdf कैसे बनाएँ (4oo KB)

Youtube Channel

Telegram Channel

WhatsApp Group

Important Links

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top