Inter Admission 2022: Intermediate Colleges in Bihar, Government College VS Private College

Inter Admission 2022: Intermediate Colleges in Bihar, Government College VS Private College

Inter Admission 2022: Intermediate Colleges in Bihar, Government College VS Private College

Which is better government college or private college? Benefits and drawbacks of Government College and Private College

बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन के लिए ऑनलाइन शुरू हो चुका है, जिसके लिए बिहार बोर्ड, बिहार राज्य के सभी +2 स्कूलों और कॉलेजों का लिस्ट पहले ही जारी कर चुका है। बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन के लिए हर साल OFSS पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लिया जाता है जिसके लिए इस साल 22 जून से 30 जून तक इंटर एडमिशन के लिए ऑनलाइन करने का डेट रखा गया है। 

इंटर मे एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय छात्रों को अपने आवेदन मे कम से कम 10 और अधिकतम 20, +2 स्कूलों या कॉलेजों का विकल्प देना पड़ता है। छात्रों द्वारा अपने आवेदन मे दिए गए स्कूलों कॉलेजों के विकल्प और उनकी प्राथमिकता के आधार पर एडमिशन के लिए उन्हे स्कूल या कॉलेज Allot किए जाते हैं। 

Government College VS Private College

इंटर एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाइ करते समय छात्र इस दुविधा का शिकार रहते हैं की उन्हे इंटर में एडमिशन के लिए कौन सा कॉलेज चुनना चाहिए- सरकारी कॉलेज या निजी कॉलेज?

इस पोस्ट में आपको विस्तार से सारी जानकारी मिलने वाली है, जैसे कि-

  • सरकारी कॉलेज (Government College) मे एडमिशन लेने के क्या फायदे हैं?
  • सरकारी कॉलेज (Government College) में एडमिशन लेने के क्या नुकसान हैं?
  • निजी कॉलेज (Private College) में एडमिशन लेने के क्या फायदे हैं?
  • निजी कॉलेज (Private College) में एडमिशन लेने के क्या नुकसान हैं?
  • कैसे पता करें की कौन सा कॉलेज सरकारी कॉलेज है और कौन सा निजी कॉलेज?
  • पूरे बिहार के सभी +2 स्कूलों और कॉलेजों का लिस्ट कैसे देखें?
Benifits of taking admission in Government Colleges

सरकारी कॉलेज (Government College) मे एडमिशन लेने के क्या फायदे हैं?​

सरकारी कॉलेज मे एडमिशन लेने के फ़ायदों की बात करें तो ऐसे अनेक फायदे हैं जिसका लाभ केवल सरकारी कॉलेज में पढ़ने छात्र ही उठा सकते हैं। 

अगर इंटर या उससे आगे की पढ़ाई किसी भी सरकारी कॉलेज से करते है तो इसके कई फायदे आपको मिल सकते हैं, जैसे-

  • सरकारी कॉलेजों का नामांकन शुल्क (Admission Fee) निजी कॉलेजों की तुलना में काफी कम रहता है। 
  • सरकारी कॉलेजों का पंजीयन शुल्क (Registration Fee) भी निजी कॉलेजों की तुलना में काफी कम रहता है। 
  • सरकारी कॉलेजों का परीक्षा फॉर्म शुल्क (Examination Form Fee) भी निजी कॉलेजों की तुलना में काफी कम रहता है। 
  • सरकारी कॉलेज से ली गई डिग्री को आगे की पढ़ाई के लिए कुछ कॉलेजों या विश्वविद्यालयों मे अधिक मान्यता (Value) दी जाती है। 

Bihar Board Matric Inter Dummy Registration Card Download for 2023

Disadvantage of taking admission in government colleges

सरकारी कॉलेज (Government College) मे एडमिशन लेने के क्या नुकसान हैं?​

सरकारी कॉलेज मे एडमिशन लेने के फ़ायदों कुछ नुकसान भी हैं जिनकी चर्चा नीचे की गई है। लेकिन नुकसान की तुलना मे फ़ायदों को देखें तो सरकारी कॉलेज के फायदे ज्यादा दिखते हैं और नुकसान कम। 

सरकारी कॉलेज मे एडमिशन लेने के कुछ नुकसान देखे गए हैं जैसे-

  •  सरकारी कॉलेजों की आधारभूत संरचना (infrastructure) और उपलब्ध आधारभूत सुविधाएं (Basic Facilities) निजी कॉलेजों की तुलना में उतनी अच्छी नहीं होती हैं। 
  • सरकारी कॉलेजों मे लगातार अनुश्रवन (Monitoring) की कमी के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अभाव रहता है। 
  • वर्ग-कक्ष (Class-room) बड़े साइज़ के होते हैं जहाँ एक साथ सैकड़ों छात्रों की कक्षा ली जाती है। 
benefits of taking admission in private colleges

निजी कॉलेज (Private College) मे एडमिशन लेने के क्या फायदे हैं?​

निजी कॉलेजों मे एडमिशन लेने के अपने कुछ फायदे हैं, जैसे-

  • निजी कॉलेजों की आधारभूत संरचना, उपलब्ध सुविधाएं सरकारी कॉलेजों की तुलना मे काफी अच्छी होती हैं। 
  • निजी कॉलेजों मे वर्ग संचालन मे तकनीक (Technology) ज्यादा और बेहतर इस्तेमाल किया जाता है, जैसे Projector, Audio-Visual Classes आदि। इसके कारण निजी कॉलेजों मे शिक्षा का स्तर ऊँचा होता है। 
  • प्रवेश-परीक्षा न होने तथा शुल्क ज्यादा होने के कारण निजी कॉलेजों मे एडमिशन आसानी से हो जाता है। 
disadvantage of taking admission in private college

निजी कॉलेज (Private College) मे एडमिशन लेने के क्या नुकसान हैं?​

निजी कॉलेजों मे एडमिशन लेने के कई नुकसान हैं, जैसे-

  • निजी कॉलेजों का नामांकन शुल्क (Admission Charge) अधिक रहता है। 
  • निजी कॉलेजों का पंजीयन शुल्क (Registration Fee) अधिक रहता है। 
  • निजी कॉलेजों का परीक्षा फॉर्म शुल्क (Examination Form Fee) अधिक रहता है।
How to find if a college is government college or private college

कैसे पता करें की कौन सा कॉलेज सरकारी कॉलेज है और कौन सा निजी कॉलेज?

Bihar College List

बिहार मे स्थित कौन स कॉलेज सरकारी है और कौन सा प्राइवेट इसका पता लगाना बड़ा ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

Click Here for Bihar Government and Private Colleges List

पेज खुल जाने पर आप देख सकते हैं की ऊपर जिला चुनने का ऑप्शन है जिसका करके आप बिहार के किसी भी जिले मे स्थित किसी भी +2 स्कूल या कॉलेज की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जैसे कि-

  • कौन सा कॉलेज सरकारी है?
  • कौन सा कॉलेज प्राइवेट है?
  • किस कॉलेज में किस संकाय में कितनी सीटें हैं?
  • कॉलेज co-education है या सिर्फ लड़कों के लिए या लड़कियों के लिए?

कॉलेज सरकारी हैं या प्राइवेट इसका पता लगाने के लिए कॉलम Source of funding देखें। 

Source of funding में किस कॉलेज के सामने क्या लिखा हुआ है, इसी से जानकारी मिलती है कि वो कॉलेज या +2 स्कूल सरकारी है या प्राइवेट। अलग-अलग शब्दों का अर्थ नीचे दिया गया है जिसके आधार पर आप स्वयं स्पष्ट हो जाएंगे कि बिहार का कौन सा कॉलेज सरकारी कॉलेज है और कौन सा कॉलेज प्राइवेट कॉलेज। 

  • Government Institution – सरकारी कॉलेज 
  • Constituent – सरकारी कॉलेज 
  • +2_School – सरकारी कॉलेज 
  • Praswikrit College – प्राइवेट कॉलेज 
  • Naw sambadh – प्राइवेट कॉलेज 
  • Anushanshit college – प्राइवेट कॉलेज 
  • Degree college – प्राइवेट कॉलेज 

आशा है आपको इस पोस्ट में बिहार के सरकारी और प्राइवेट कॉलेज से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। आपके पास भी अगर कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। 

IMPORTANT LINKS

VIEW COLLEGE INFORMATION

TELEGRAM CHANNEL

YOUTUBE CHANNEL

WHATSAPP GROUP

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top