Bihar Board inter pass Protsahan Rashi 2024
Table of Contents
Bihar Board inter pass protsahan rashi 2024
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
inter pass scholarship 2024 bihar board: बिहार बोर्ड inter (12th) pass scholarship 2024 का ऑनलाइन 15 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुका है। बिहार बोर्ड से इंटर की परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में 25,000 और 15,000 तथा 10,000 रुपये दिए जाते हैं। इसी योजना को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना तथा मुख्यमंत्री मेधावृति योजना भी कहा जाता है। इसी योजना को मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना भी कहा जाता है।
इंटर पास छात्राओं को 25,000
12th pass scholarship 2024 bihar: आपको बता दें कि इंटर पास करने वाली सभी छात्राओं को एकमुश्त 25,000 रुपये मिलते हैं। चाहे छात्रा किसी भी कोटि की हो या किसी भी डिवीजन से पास हो। अर्थात ये 25,000 रुपये फर्स्ट, सेकंड या थर्ड डिवीजन से पास सभी छात्राओं को मिलता है। इस योजना को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना कहते हैं।
SC/ST कोटि की छात्राओं को 15000 तथा 10000
12th pass scholarship 2024 apply online: SC या ST केटेगरी की छात्राओं को इंटर में फर्स्ट आने पर 15,000 तथा सेकंड आने पर 10,000 रुपये अलग से मिलते हैं। इस योजना को मुख्यमंत्री मेधवृति योजना कहते हैं।
स्पष्ट रहे कि ये 15,000 और 10,000 रुपये 25,000 के अलावा अलग से मिलते हैं। अर्थात SC/ST कोटि की छात्राओं को फर्स्ट आने पर कुल 40,000 रुपये और सेकंड आने पर कुल 35,000 रुपये मिलते हैं।
इंटर पास अल्पसंख्यक छात्राओं को भी अलग से 15,000
इंटर फर्स्ट डिवीजन से पास अल्पसंख्यक छात्राओं को 25,000 के अलावा अलग से 15,000 रुपये मिलते हैं। इस योजना को मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना कहा जाता है।
अल्पसंख्यक योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाइ नहीं होता। बल्कि इसके लिए अपने जिले के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में एक फॉर्म भर कर जमा करना होता है। इसी फॉर्म के साथ आवश्यक डॉक्युमेंट्स भी जमा करने पड़ते हैं। अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का फॉर्म नीचे डाउनलोड करने के लिए दिया गया है।
15 मई 2024 तक लास्ट डेट
बता दें की इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2024 या इंटर पास स्कॉलरशिप 2024 का ऑनलाइन अप्लाइ 15 अप्रैल 2024 से शुरू हो गया है। इंटर पास स्कॉलरशिप 2024 के लिए अप्लाइ करने का लास्ट डेट 15 मई 2024 तक है। इंटर पास प्रोत्साहन राशि या मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
के लिए अप्लाइ करने का लिंक, आवश्यक डॉक्युमेंट्स, Application Status, Payment List, Pending List सब कुछ इस पोस्ट में नीचे दिया गया है।
बिहार बोर्ड Previous Year Question pdf Download
आधार सीडिंग क्या है? आधार सीडिंग कैसे करें? यहां से करें आधार सीडिंग ऑनलाइन और स्टेटस चेक
inter Pass Scholarship 2024: किसको कितना पैसा मिलेगा?
Trending Now
- आधार सीडिंग क्या है? बैंक एकाउंट में आधार सीडिंग कैसे करें? Aadhar Seeding Status check
- Bihar Board inter Admission Date 2024: एडमिशन इस दिन से, यहाँ से करें ऑनलाइन
- Matric inter Marksheet me sudhar kaise kare: मैट्रिक इंटर मार्कशीट खो जाने पर क्या करें
- Bihar Board Grace Marks Policy: मैट्रिक इंटर में मिलेगा इतना ग्रेस अंक
inter Pass Scholarship 2024: आवश्यक डॉक्युमेंट्स
mukhyamantri kanya utthan yojana 2024
Bihar Board inter pass Scholarship 2024: Documents Required
- 12th Marks Sheet/Admit Card (डिटेल्स के लिए)
- मैट्रिक मार्कशीट (अपलोड करना होगा)
- Aadhaar Card (आधार कार्ड)
- Bank Account Details (बैंक खाता संख्या)
- Mobile Number (यूनिक मोबाइल नंबर)
- Email ID (इमेल आइडी)
महत्वपूर्ण निर्देश:
- बैंक अकाउंट छात्रा के नाम से खुला होना चाहिए। साथ बैंक अकाउंट का Active होना भी आवश्यक है।
- बैंक अकाउंट आधार सीडेड होना आवश्यक है। बिना आधार सीडिंग के अकाउंट में पैसा नहीं जाएगा।
- बैंक खाता बिहार में स्थित किसी भी बैंक में खुला होना चाहिए। बिहार से बाहर के बैंक अकाउंट में पैसा नहीं भेजा जाएगा।
- Joint Account मान्य नहीं है। Joint Account में inter पास स्कॉलरशिप का पैसा नहीं भेजा जाएगा।
- निम्नलिखित बैंकों के अकाउंट नंबर मान्य नहीं हैं। इन बैंकों के अकाउंट नंबर में पैसा नहीं भेजा जाएगा।
- ALLAHABAD BANK, ANDHRA BANK, CORPORATION BANK, DENA BANK, ORIENTAL BANK OF COMMERCE, SYNDICATE BANK, UNITED BANK OF INDIA, VIJAYA BANK Are Not Allowed.
- एक मोबाईल नंबर से एक ही आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है। मोबाईल नंबर ऐक्टिव होना आवश्यक है क्योंकि भविष्य में सारी सूचनाएं उसी मोबाईल नंबर पर भेजा जाएगा।
- एक Email ID से एक ही आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है। भविष्य में सारी सूचनाएं उसी Email ID पर भेजा जाएगा।
- बैंक अकाउंट और इंटर के एडमिट कार्ड में एक ही नाम होना आवश्यक है।
- छात्रा के आधार कार्ड और इंटर के एडमिट कार्ड में नाम, पिता का नाम तथा जन्म-तिथि एक होना आवश्यक है।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2024: Important Links
inter Pass Protsahan Rashi 2024 Bihar School Examination Board Patna Post Name Bihar Board inter (12th) Pass Scholarship 2024 Board Name Bihar School Examination Board, Patna For Class inter Pass/12th Pass (Only Girls) Division First, Second & Third Division Online Apply Start Date 15 April 2024 Online apply Last Date 15 July 2024 (Extended) Home Page Apply Online Payment List (New Link) Application Status Student Login for Final Submit User ID और password मंगायें AADHAR SEEDED बैंक अकाउंट देखें Payment लिस्ट में अपना नाम देखें Verify Name & Account Details Student List for Pending Registration ऑनलाइन करने के निर्देश PHOTO से PDF बनाएं फ़ोटो से pdf कैसे बनाएँ (4oo KB) Youtube Channel Telegram Channel WhatsApp Group
मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 2024: Important Links
मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 2024 Bihar School Examination Board Patna Post Name Bihar Board inter (12th) Pass Scholarship 2024 Board Name Bihar School Examination Board, Patna For Class inter Pass/12th Pass (Only Girls) Division First and Second Division Online Apply Start Date 15 April 2024 Online apply Last Date 15 May 2024 Home Page Apply Online Application Status Student Login for Final Submit User ID और password मंगायें AADHAR SEEDED बैंक अकाउंट देखें लिस्ट में अपना नाम देखें Verify Name & Account Details Student List for Pending Registration ऑनलाइन करने के निर्देश PHOTO से PDF बनाएं फ़ोटो से pdf कैसे बनाएँ (4oo KB) Youtube Channel Telegram Channel WhatsApp Group
Sir mere bank account me paise nahi gya aur likh raha hai sent for payment 09/10/2024 list no 5 kya kare please reply me sir