Bihar Board Sent Up Exam 2025: रूटीन, प्रश्न पत्र, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न

Sent up exam kya hota hai​

जिन छात्रों को मैट्रिक/इंटर की वार्षिक परीक्षा में शामिल होना होता है, उन्हें मैट्रिक/इंटर के फाइनल Exam से पहले sent-up exam देना पड़ता है। सेंट अप परीक्षा एक तरह की जाँच परीक्षा होती है। जिसमें हर छात्र को शामिल होना जरूरी होता है। और पास होना भी जरूरी होता है। इस संबंध में बिहार बोर्ड का स्पष्ट निर्देश है कि सेंटअप परीक्षा में अनुपस्थित या फेल छात्रों को मैट्रिक/इंटर की फाइनल परीक्षा नहीं देने दिया जाएगा। तथा उनका एडमिट कार्ड रोक लिया जाएगा। 

नीचे गोल घेरे में लिखे हुए बिहार बोर्ड के निर्देशों को ध्यान से पढ़ें-

Sent-up परीक्षा में उत्तीर्ण (Pass) विद्यार्थियों को ही वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी किया जाएगा। 

यदि कोई विद्यार्थी sent-up परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं अथवा अनुत्तीर्ण (FAIL) हो जाते हैं तो वैसे विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित हो जाएंगे। 

matric sentup exam 2025 routine
matric sentup exam 2025 routine

Bihar Board Sent up exam 2025 class 12

बिहार बोर्ड वार्षिक इंटर परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में होता है। लेकिन इंटर (12th) के छात्रों की सेंटअप परीक्षा अक्टूबर-नवंबर माह में ले ली जाती है। पिछले साल इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए सेंटअप परीक्षा का डेट 11 नवंबर से 18 नवंबर तक रखा गया था। +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों को निर्देश दिया गया था कि इस तिथि के बीच अपनी सुविधानुसार सेंटअप परीक्षा का आयोजन कर लें। 

इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले छात्रों की सेंटअप एग्जाम 2025 के नवंबर माह में आरंभ होगा। 12th का सेंटअप एग्जाम 19 नवंबर 2025 से होगा। 12th क्लास का सेंटअप एग्जाम 26 नवंबर 2025 तक चलेगा। 12th का सेंटअप एग्जाम 2 पालियों में होगा। 12th सेंटअप एग्जम का रूटीन आप नीचे डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Board Sent up exam 2025 class 10

बिहार बोर्ड वार्षिक मैट्रिक परीक्षा का आयोजन भी फरवरी माह में ही होता है। लेकिन इंटर (12th) के छात्रों की तरह मैट्रिक के छात्रों की सेंटअप परीक्षा भी अक्टूबर-नवंबर माह में ही ले ली जाती है। पिछले साल मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए सेटअप परीक्षा का डेट 19 नवंबर से 22 नवंबर तक रखा गया था। 

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले छात्रों की सेंटअप एग्जाम 2025 भी नवंबर माह शुरू हो जाएगा। 10th का सेंटअप एग्जाम 19 नवंबर 2025 से होगा। 10th क्लास का सेंटअप एग्जाम 22 नवंबर 2025 तक चलेगा। 10th का सेंटअप भी 2 पालियों में होगा। 10th सेंटअप एग्जाम का रूटीन नीचे डाउनलोड कर सकते हैं।

matric sentup exam 2025 routine
matric sentup exam 2025 routine

inter sent up exam 2025 syllabus​ & Pattern

inter sent up exam syllabus

इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 के छात्रों के लिए 12th का सेंटअप एग्जाम 19 नवंबर 2025 से शुरू होगा। इस सेंटअप परीक्षा में इन्टर Exam 2026 देने वाले सभी छात्रों को शामिल होना जरूरी है।

सेंटअप एग्जाम पास करने वाले छात्र ही, इंटर 2026 की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस सेंटअप परीक्षा में फेल हो जाने वाले या अनुपस्थित छात्रों का इन्टर 2026 के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। 

inter sent up exam syllabus 2025

इंटर सेंटअप परीक्षा के सिलेबस को समझने से पहले आपको ये समझना होगा कि ये सेंटअप परीक्षा असल में 12th के छात्रों की स्कूल स्तर पर होने वाली वार्षिक परीक्षा ही होती है। 

जिस तरह 11th क्लास के छात्रों के लिए हर साल वार्षिक परीक्षा होती है, जिसमें पास करने पर 11th के छात्र 12th में जा पाते हैं। उसी प्रकार 12th के छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षा (Annual Exam) न हो कर उत्प्रेषण परीक्षा (Sent up Exam) होती है, जिसमे पास करने वाले छात्र ही बिहार बोर्ड की इंटर वार्षिक परीक्षा के लिए पात्र (Eligible) होते हैं। 

चूँकि इंटर सेंटअप परीक्षा असल में 12th के छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षा है, इसलिए इस परीक्षा में पूरे किताब के सभी पाठों से प्रश्न पूछे जाते हैं। 

इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि, इंटर सेंट अप परीक्षा में हर विषय के सभी पाठ (Chapters) से प्रश्न पूछे जाएंगे। अर्थात इस परीक्षा के लिए आपको पूरे सिलेबस की तैयारी करनी होगी। 

Also Read

Matric sent up exam 2025 syllabus​ & Pattern

Matric (10th) sent up exam syllabus and pattern

मैट्रिक के लिए होने वाली सेंटअप परीक्षा के परीक्षा पैटर्न की बात करें। तो चूँकि सेंटअप परीक्षा, फाइनल मैट्रिक परीक्षा का रिहर्सल होता है, इसलिए इसमें सेम वही पैटर्न से प्रश्न पूछे जाते हैं, जिस पैटर्न से फाइनल मैट्रिक Exam में प्रश्न पुछा जाता है। 

इस परीक्षा का एक उद्देश्य ये भी होता है कि फाइनल परीक्षा देने से पहले छात्र अपने-आप को मानसिक रूप से तैयार कर लें। इसलिए इस सेंट अप परीक्षा में प्रश्नों का स्तर, अब्जेक्टिव तथा सब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या, मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के जैसी ही रखी जाती है। 

inter sent up exam syllabus and pattern

मैट्रिक सेंटअप परीक्षा की ही तरह इंटर सेंट अप परीक्षा में भी प्रश्नों का स्तर, अब्जेक्टिव तथा सब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या, इंटर वार्षिक परीक्षा के जैसी ही रखी जाती है। ताकि छात्र आगामी इंटर वार्षिक परीक्षा के लिए अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकें। 

Matric inter sent up exam 2025 के लिए एडमिट कार्ड मिलेगा या नहीं?

sent up exam 2025 Admit Card: सेंटअप परीक्षा के लिए कोई एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाता है। अगर आपने मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा फॉर्म भर दिया है तो आप सेंटअप परीक्षा में बैठ सकते हैं। 

ये एग्जाम आप के अपने ही स्कूल/कॉलेज में होगा। इसका एग्जाम सेंटर कहीं और नहीं जाता। 

बता दें कि पूर्ववर्ती (Fail), कंपार्टमेंटल, समुन्नत (Improvement), Single Subject English कोटि ke छात्रों को सेंट अप एग्जाम में शामिल नहीं होना होता है। केवल Regular/Private छात्रों को सेंट अप एग्जाम देना अनिवार्य है।

sent up exam 2025 का रिजल्ट आएगा या नहीं?

Bihar Board Matric inter sent up exam 2025 Result: बिहार बोर्ड सेंटअप परीक्षा का रिजल्ट बनाया जरूर जाता है, पर छात्रों को उपलब्ध नहीं कराया जाता है। सभी स्कूल मैट्रिक इंटर सेंटअप एग्जाम का रिजल्ट तैयार करते हैं। और उस रिजल्ट को निर्धारित तिथि के अंदर, अपने जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय (DEO OFFICE) में जमा कर देते हैं। 

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय (DEO OFFICE) से सेंटअप परीक्षा का रिजल्ट, बिहार बोर्ड कार्यालय को भेज दिया जाता है। बिहार बोर्ड इसी रिजल्ट के आधार पर फाइनल मैट्रिक परीक्षा के लिए छात्रों का एडमिट कार्ड जारी करता है। 

sent up exam में शामिल न हों या फेल हो जाएं तो क्या होगा?

BSEB sent up exam 2025 Fail: नियमानुसार, बिहार बोर्ड सेंटअप एग्जाम में अनुपस्थित (Absent) या फेल छात्र फरवरी में होने वाली फाइनल परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र (Eligible) नहीं होते हैं। 
बोर्ड ने अपने ऑफिशियल पत्र और विज्ञापन (Notification) मे स्पष्ट कर दिया है कि अगर कोई छात्र सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं होता है या फेल हो जाता है तो, फरवरी में होने वाली फाइनल परीक्षा के लिए उसका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा

इसलिए अगर आपको बिहार बोर्ड की सेंटअप परीक्षा में शामिल होने में कोई समस्या हो तो अपने स्कूल से जरूर मिल लें। 

Matric-inter Sent up exam 2025 पास कैसे करें?​

अगर ऊपर लिखी बातों से आप इस चिंता में हैं कि मैट्रिक/इंटर सेंटअप परीक्षा 2025 कैसे पास करें। तो मैं आपकी चिंता को दूर कर देता हूँ। 

ये तो आप जान चुके हैं कि Sent-up परीक्षा में पास न करने पर या परीक्षा न देने पर मैट्रिक/इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 का एडमिट कार्ड रोक दिया जाएगा। लेकिन इस बात के लिए निश्चिंत रहें कि इस परीक्षा में सामान्यतः किसी को फेल नहीं किया जाता है। जो भी छात्र बिहार बोर्ड की मैट्रिक इंटर सेंटअप परीक्षा में शामिल होते हैं, उन सभी को पास कर दिया जाता है।

हाँ , अगर कोई छात्र इस सेंटअप परीक्षा में शामिल ही न हो तो ये उसके स्कूल पर निर्भर करता है कि ऐसे छात्र के साथ क्या किया जाए। 

तो चाहे आपकी तैयारी कैसी भी हो, इस परीक्षा में शामिल जरूर हों। आपको सेंट अप परीक्षा में पास जरूर किया जाएगा। 

Important Links

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top