Table of Contents
Bihar Board 11th Class Registration Form 2024 For inter Exam 2026
Bihar Board inter Exam 2025: 2026 में होने वाले बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा के लिए class 11th registration 2024-26 शुरू कर दिया गया है। जिसकी हर जानकारी जैसे कि लास्ट डेट, 11th Registration Form Download link, आवश्यक कागजात, आवेदन शुल्क आदि की जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है।
Bihar Board 11th Class Registration Form 2024 For inter Exam 2026
BSEB inter Exam 2026:
वार्षिक इंटर परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने हेतु कक्षा 11वीं में नियमित कोटि के अध्ययनरत एवं स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्राओं के लिए विद्यालय प्रधान के माध्यम से पंजीयन/अनुमति आवेदन पत्र ऑनलाईन भरे जाने एवं शुल्क जमा करने के संबंध में आवश्यक सूचना :
उच्च माध्यमिक स्तर के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान, संबंधित छात्र/छात्रा, अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि वार्षिक इंटर परीक्षा, 2026 (सत्र 2024-2026) के लिए राज्य के उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षा प्रदान करने वाले सभी कोटि के मान्यता प्राप्त +2 विद्यालयों, कॉलेजों एवं उत्त्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 11वीं कक्षा में नियमित रूप से अध्ययनरत् एवं स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्राओं के पंजीयन/अनुमति (11th Registration Form) के लिए संबंधित विद्यालयों के प्रधान द्वारा समिति के वेबसाईट http://seniorsecondary.biharboardonline.com पर दिनांक 11.09.2024 से 07.10.2024 तक की अवधि में ऑनलाइन भरा जाएगा एवं निर्धारित शुल्क जमा किया जाएगा।
11th का रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा?
11th का रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर 2024 से शुरू हो चुका है। अर्थात इंटर सेशन 2024-26 के छात्र 11 सितंबर 2024 से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ये रजिस्ट्रेशन छात्रों के अपने स्कूल/कॉलेज से होगा।
11th का रजिस्ट्रेशन कराने का लास्ट क्या है?
बिहार बोर्ड के 11th क्लास का रजिस्ट्रेशन 07 अक्टूबर 2024 तक होगा। अर्थात इंटर 2024-26 का रजिस्ट्रेशन कराने का लास्ट डेट 07 अक्टूबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है। परंतु इंटर रजिस्ट्रेशन के लास्ट डेट को आगे बढ़ाया भी जाएगा। जिसकी सूचना आगे दी जाएगी।
Update: इंटर 2024-26 के लिए 11th का रजिस्ट्रेशन कराने का लास्ट डेट 19 अक्टूबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है।
11th Spot Admission ka date aayega ya nahi
BSEB inter Exam 2026:
11th Spot Admission Date 2024: अभी भी बहुत सारे छात्रों का 11th में एडमिशन नहीं हो पाया है। ऐसे छात्र स्पॉट एडमिशन डेट का इंतेजार कर रहे हैं। अब जबकि 11th रजिस्ट्रेशन का डेट या चुका है। तो स्पॉट एडमिशन डेट आएगा कि नहीं?
अब हालांकि स्पॉट एडमिशन डेट आने की संभावना कम है, लेकिन फिर भी उम्मीद अभी भी खत्म नहीं हुई है। अभी भी स्पॉट एडमिशन का डेट दिया जा सकता है।
अब स्ट्रीम या स्कूल चेंज होगा कि नहीं?
याद रखें कि 11th का रजिस्ट्रेशन करवा लेने के बाद कोई भी छात्र अपना स्कूल या स्ट्रीम चेंज नहीं कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन से पहले-पहले ये मौका मिलता है। लेकिन रजिस्ट्रेशन के बाद स्ट्रीम (संकाय) या स्कूल नहीं बदल सकते हैं।
जारी हुए हैं 2 तरह के रजिस्ट्रेशन फॉर्म
11th रजिस्ट्रेशन के लिए बिहार बोर्ड ने 2 तरह के रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी किए गए हैं।
- भरा हुआ (प्रिंटेड) रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- खाली (ब्लैंक) रजिस्ट्रेशन फॉर्म
चाहे आपको अपने स्कूल से कोई भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिले, किसी भी फॉर्म भरने से आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। चाहे प्रिंटेड फॉर्म हो या ब्लैंक रजिस्ट्रेशन फॉर्म हो।
Bihar Board 11th Class Registration में कितना पैसा लगेगा?
BSEB 11th Registration Form 2023 for inter 2025:
2025 की वार्षिक इंटर परीक्षा के लिए पंजीयन/अनुमति आवेदन (Registration Form) हेतु निर्धारित शुल्क (Registration Fee) का विवरण नीचे दिया गया है:-
- बिहार बोर्ड के नियमित (Regular) छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क- 515/- रुपये मात्र
- बिहार बोर्ड के स्वतंत्र (Private) छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क- 915/- रुपये मात्र
- अन्य बोर्ड से 10वीं पास नियमित (Regular) छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क- 715/- रुपये मात्र
- अन्य बोर्ड से 10वीं पास स्वतंत्र (Private) छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क- 1115/- रुपये मात्र
नोट:-
आपको बता दें कि ऊपर दी गई रजिस्ट्रेशन शुल्क की राशि के अलावा भी कुछ पैसे आपके स्कूल/कॉलेज द्वारा लिए जा सकते हैं। ऊपर जो शुल्क दिया गया है, उतना पैसा सीधे बिहार बोर्ड को भुगतान कर दिया जाता है। चूंकि अलग-अलग कॉलेज रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ अलग अलग पैसा जोड़ कर लेते हैं। इसलिए वास्तविक रजिस्ट्रेशन शुल्क की राशि अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग हो सकता है।
Also Read:-
Bihar Board Class 9th Registration: लास्ट डेट, डॉक्युमेंट्स, पंजीयन शुल्क
Bihar Board 11th Class Registration Official Notification
Bihar Board 11th Class Registration में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा?
Bihar Board 11th Registration Form 2024 for inter 2026:
2026 की वार्षिक इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन में निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी, इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि ये कागजात तैयार रखें:-
- क्लास 11th एडमिशन रसीद (वैकल्पिक)
- Class 11th Registration Form (पूरा भरा हुआ)
- Matric Marksheet (Photocopy)
- एक फोटो
- आधार कार्ड (Photocopy)
- Email ID
- Mobile Number
- Bank Passbook (Optional)
- Migration Certificate (For other Board Students)
- जाति प्रमाण पत्र (Optional)
- आवासीय प्रमाण-पत्र (Optional)
Bihar Board 11th Class Registration Form 2024 pdf Download
POST NAME BSEB 11TH REGISTRATION FORM 2024-26 BOARD NAME BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD, PATNA EXAM NAME BIHAR BOARD INTER EXAM 2026 11th Registration Start Date 11 September 2024 11th Registration Last Date 19 October 2024 11th Registration Portal ARTS REGISTRATION FORM PDF SCIENCE REGISTRATION FORM PDF COMMERCE REGISTRATION FORM PDF VOCATIONAL REGISTRATION FORM PDF OFFICIAL NOTIFICATION 11th रजिस्ट्रेशन फॉर्म सही-सही कैसे भरें YOUTUBE CHANNEL WHATSAPP CHANNEL TELEGRAM CHANNEL
Sir 2024ragestion 11th ka date badye kab tak jaega
Sir mera 2024 mein class 11th ka registration nahin Ho Paya kya fir se date nikal sakte hain kya please sir 🙏🙏