Bihar Board 11th exam date 2023: Download Routine
11th exam date 2023 Bihar board: जिन छात्रों ने 2022 में क्लास 11th मे एडमिशन करवाया है, उनकी वार्षिक इंटर की परीक्षा 2024 में होगी। 2024 की वार्षिक मैट्रिक या इंटर की परीक्षा के लिए, इन छात्रों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।
आपको बता दें कि 12th में जाने के लिए 11th के छात्रों की वार्षिक परीक्षा होती है। इंटर सेशन 2022-24 के छात्रों का 11th Exam 2023 मई महीने में 03 तारीख से शुरू होने जा रहा है। जिसका रूटीन या Datesheet जारी हो चुका है। आपकी सुविधा के लिए इसी पोस्ट में नीचे 11th Exam 2023 का रूटीन डाल दिया गया है।
साथ ही इस पोस्ट में आपको बिहार बोर्ड इंटर सेशन 2022-24 के छात्रों की 11th वार्षिक परीक्षा के बारे पूरी जानकारी मिलने वाली है।
Table of Contents
Bihar Board 11th exam 2023 : Question Paper कौन बनाता है?
Bihar Board 11th exam date 2023 :आप को बता दें कि क्लास 11th की परीक्षा के लिए प्रश्न-पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ को दी जाती है। SENT-UP परीक्षाओं की तरह ग्यारहवीं की परीक्षा का प्रश्न-पत्र बिहार बोर्ड तैयार नहीं करता है।
कई विद्यालय/महाविद्यालय ऐसे भी होते हैं जो खुद से 11th Question Paper सेट करके भी 11th की परीक्षा लेते हैं। इसलिए अलग-अलग स्कूलों और कॉलेजों के प्रश्न-पत्र (Question Paper) अलग-अलग हो सकते हैं।
BSEB 11th exam 2023 : सेंटर कहाँ जाएगा?
BSEB 11th exam date 2022-24 :मैट्रिक या इंटर की वार्षिक परीक्षा की तरह 11th Exam का सेंटर कहीं और नहीं जाता है। ये परीक्षा आपके अपने ही विद्यालय/महाविद्यालय में होगी। अर्थात बिहार बोर्ड की 11th की परीक्षा का होम सेंटर रहता है।
स्कूल/कॉलेजों को अपनी सुविधानुसार परीक्षा कक्ष की व्यवस्था करने की छूट होती है, जहाँ ये स्कूल/कॉलेज अपनी सुविधानुसार परीक्षा लेते हैं। परीक्षा में उपयोग की जाने वाली उत्तरपुस्तिका (Copy) भी स्कूल/कॉलेज खुद ही छपवाते हैं।
Also Read
Matric inter previous year Question Paper pdf
Bihar Board class 11 previous year question paper Download
अर्थात Bihar Board 11th Exam 2023 आपके अपने स्कूल/कॉलेज में होगा, इस एग्जाम का सेंटर कहीं और नहीं जाएगा।
Bihar Board 11th Exam Question Paper: All Subject PDF Download
Bihar Board 11th exam 2023 : एडमिट कार्ड मिलेगा या नहीं?
Bihar Board 11th exam Admit Card 2023: आपको बता दें की 03 मई 2023 से शुरू होने वाले बिहार बोर्ड 11th की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा। जिन छात्रों ने वार्षिक इंटर परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। वो छात्र डायरेक्ट अपने स्कूल/कॉलेज में जा कर 11th Exam दे सकते हैं।
चूँकि ये परीक्षा +2 विद्यालय या कॉलेज स्तर की टेस्ट परीक्षा होती है। तथा ये Exam स्कूल या कॉलेज अपने स्तर से ही लेते हैं। इसलिए 11th की इस परीक्षा में एडमिट कार्ड का प्रावधान नहीं होता। आपको बस निर्धारित रूटीन के अनुसार अपने कॉलेज में जा कर ये परीक्षा देना होगा।
BSEB 11th exam 2023 : 11th Exam न दें तो क्या होगा?
Bihar Board 11th exam date 2023: बिहार बोर्ड के नियमों के अनुसार, अगर कोई छात्र क्लास 11th की परीक्षा में शामिल नहीं होता है, तो वह बारहवीं वर्ग में नहीं जा पाएगा। अर्थात परीक्षा नहीं देने पर 11th के छात्र 11th क्लास में ही रह जाएंगे। इसलिए विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वह 11th वर्ग की परीक्षा में शामिल अवश्य हों।
यह बात भी याद रखें कि इस संबंध में अंतिम फैसला स्कूल या कॉलेज को करना होता है। इसलिए स्कूल कॉलेज चाहे तो आपको अगली कक्षा में जाने से रोक भी सकता है। और चाहे तो आप पर कोई कार्यवाही नहीं भी कर सकता है।
BSEB 11th exam 2023 : 11th एग्जाम में फेल हो जाएं तो क्या होगा?
11th exam 2023 Bihar Board: यह बात याद रखें की 11th क्लास के एग्जाम में किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाता। 11th Exam असल में विद्यालय स्तर की आंतरिक परीक्षा होती है। इस परीक्षा का उद्देश्य, छात्र-छात्राओं को वार्षिक इंटर परीक्षा के लिए तैयार करना होता है। ताकि कोई भी छात्र, बिहार बोर्ड की वार्षिक इंटर परीक्षा में गलती ना करे।
इसलिए इस बात के लिए निश्चिंत रहें की 11th क्लास वार्षिक की परीक्षा में किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा। सभी छात्र पास किए जाएंगे। बस आपका शामिल होना जरूरी है।
Trending Now
- Bihar Board inter Admission Date 2024: एडमिशन इस दिन से, यहाँ से करें ऑनलाइन
- Aadhar Correction: बिना डॉक्यूमेंट के Aadhar Card में जन्म-तिथि, नाम, पता, मोबाईल नंबर कैसे सुधारें
- Board Exam Copy checking: Board Exam ki copy kaise check hoti hai
- Bihar Board Grace Marks Policy: मैट्रिक इंटर में मिलेगा इतना ग्रेस अंक
Bihar Board 11th exam 2023 : कॉपी चेकिंग और 11th रिजल्ट
inter 11th exam date 2022-24 : क्लास 11th की वार्षिक परीक्षा के बाद इसकी कॉपी को आपके अपने ही स्कूल/कॉलेज के शिक्षक चेक करते हैं। ये कॉपी मैट्रिक या इंटर परीक्षा की कॉपी की तरह कहीं और जाँच करने के लिए नहीं भेजी जाती है।
जहाँ तक रिजल्ट की बात करें तो रिजल्ट भी विद्यालय/महाविद्यालय स्तर पर तैयार किया जाता है। बिहार बोर्ड की 11th क्लास की परीक्षा का रिजल्ट विद्यालय/महाविद्यालय तैयार करके उसकी एक प्रति जिला शिक्षा कार्यालय में भेज देते हैं। 11th Exam Result की एक प्रति स्कूल तथा कॉलेज में भी सुरक्षित रखी जाती है।
वैसे तो सामान्यतः ये रिजल्ट छात्रों को उपलब्ध नहीं कराया जाता है। लेकिन अगर कोई छात्र अपने संस्थान से मांग करे तो 11th परीक्षा का रिजल्ट उसे उपलब्ध भी कराया जा सकता है।