इंटर 2024-26 में एडमिशन कब होगा?

Bihar Board inter 11th Admission 2024: वैसे छात्र जिन्होंने 2024 में 10th यानि मैट्रिक की परीक्षा पास की है। उन्हें अब इंटर (11th) में एडमिशन का इंतेजार है। ऐसे छात्रों को बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन 2024 से संबंधित सारी जानकारी इस पोस्ट में मिलने वाली है। जैसे-

  • बिहार बोर्ड इंटर में एडमिशन कैसे होता है?
  • इंटर सेशन 2024-26 में एडमिशन कब शुरू होगा?
  • 11th एडमिशन या इंटर एडमिशन के लिए ऑनलाइन कब से शुरू होगा?
  • इंटर में एडमिशन के लिए क्या-क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए?
  • इंटर एडमिशन 2024 में कितना पैसा लगेगा?
  • इंटर एडमिशन 2024 के लिए ऑनलाइन कैसे करें?

बिहार बोर्ड इंटर में एडमिशन कैसे होता है?

Bihar Board inter (11th) me Admission kaise hota hai: आपको बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर में एडमिशन की प्रक्रिया बदल दी गई है। पहले छात्र अपना सारा डॉक्युमेंट्स ले कर अपने पसंद के कॉलेज/+2 स्कूल में जाते थे। और उनका इंटर (11th) में एडमिशन हो जाता था। 

इंटर एडमिशन के लिए बनाया गया है पोर्टल

पर अब इसके लिए नियम बदल दिए गए हैं। बिहार बोर्ड ने इंटर में एडमिशन के लिए एक पोर्टल बनाया है। जिसे OFSS कहा जाता है। अब बिहार बोर्ड इंटर में एडमिशन कराने के लिए पहले OFSS के पोर्टल यानि वेबसाईट पर छात्रों को ऑनलाइन अप्लाइ करना पड़ता है। अपने ऑनलाइन आवेदन में ही छात्रों को, अपने पसंद के कम से कम 10 और ज्यादा से ज्यादा 20, +2 स्कूलों का विकल्प देना होता है। 

जारी किया जाता है मेरिट लिस्ट

ऑनलाइन अप्लाइ करने का डेट खत्म होने के बाद फर्स्ट मेरिट लिस्ट निकाली जाती है। मेरिट लिस्ट के अनुसार छात्र-छात्राओं को कॉलेज आबंटित (Allot) किए जाते हैं। जिस छात्र का मैट्रिक में मार्क्स अच्छा होता है, उसे फर्स्ट मेरिट लिस्ट में ही उसके पसंद का कॉलेज/+2 स्कूल मिल जाता है। जबकि कम नंबर वाले छात्रों को या तो उनके पसंद का कॉलेज नहीं मिलता। या फिर उन्हें सेकंड मेरिट लिस्ट का इंतेजार करना पड़ता है।

मेरिट लिस्ट के साथ जारी होगा इंटीमेशन लेटर 

मेरिट लिस्ट के साथ ही हर छात्र को OFSS के पोर्टल से एक INTIMATION LETTER भी जारी किया जाता है। इस इंटीमेशन लेटर पर ही छात्रों के सारे विवरण के साथ, उन्हें जो कॉलेज/+2 स्कूल आबंटित किया जाता है। उसका नाम भी छपा होता है। इंटीमेशन लेटर जारी हो जाने के बाद छात्रों को इस इंटीमेशन लेटर के साथ सारा डॉक्यूमेंट ले जा कर, उनके आबंटित कॉलेज या +2 स्कूल में एडमिशन कराना पड़ता है। 

इंटर एडमिशन का इंटीमेशन लेटर कैसा होता है, आप नीचे देख सकते हैं। 

Bihar Board inter 11th Admission 1st Merit List intimation letter

Also Read

बिहार में अब 4 साल में पूरा होगा ग्रेजुएशन

मैट्रिक इंटर मार्कशीट सुधार कैसे करें, खो जाने पर दोबारा कैसे निकालें

मैट्रिक इंटर पास स्कॉलरशिप ऑनलाइन शुरू: यहाँ से करें अप्लाइ

IMPORTANT LINKS

CLASS 11TH ADMISSION 2024-26

BOARD NAME

BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD, PATNA

POST TYPE

CLASS 11TH ADMISSION 2024

CLASS

CLASS 11TH

BORAD EXAM NAME

BIHAR BOARD INTER EXAM 2026

CLASS 11TH ADMISSION START DATE

11 APRIL 2024

CLASS 11TH ADMISSION LAST DATE

20 APRIL 2024

Inter (11th) Admission 2024 Apply

INSTAGRAM

TELEGRAM CHANNEL

YOUTUBE CHANNEL

WHATSAPP GROUP

इंटर एडमिशन 2024 के लिए ऑनलाइन कैसे करें?

Bihar Board inter 11th Admission Online 2024: जैसा कि मैंने पहले बताया। बिहार बोर्ड इंटर में एडमिशन के लिए एक OFSS नाम का एक पोर्टल बनाया गया है। 

जैसे ही आप OFSS के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करते हैं। उसके बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आपके द्वारा भरे गए विषय और कॉलेज में उपलब्ध सीटों पर आपकी प्राप्तांक को देखते हुए कॉलेज में उपलब्ध सीटों के अनुसार कट ऑफ लिस्ट जारी करता है। उस कट ऑफ लिस्ट के अंतर्गत यदि आपका मार्क्स प्रतिशत होता है। तो आपके द्वारा चुने गए विकल्प के कॉलेजों में प्रथम चयन सूची (First  Merit List) आपका सफलतापूर्वक नामांकन करवा दिया जाता है।

एडमिशन के लिए योग्यता
  • 10th/Matric Pass from CBSE or Any Recognized State Board
How to apply for Bihar Board OFSS Intermediate Admission 2024-26
  • Step 1: Go to the official website of OFSS – www.ofssbihar.in
  • Step 2: Click on the Link “Common Application form for Intermediate admission 2024” given on the home page.
  • Step 3: A page with instructions to apply through OFSS will appear on your computer/Mobile screen. Read all the instructions and click on the checkbox given at the end of the page followed by a click on a box have the text ‘Click to apply of OFSS’.

ofss-bihar-board-inter-admission-apply

  • Step 4: Now, A Form will appear on the screen, you will have to provide all the asked details in the form. Type a unique mobile number and email-id while applying for the 11th class through BSEB OFSS.
  • Step 5: Now, upload scanned copy of Passport size photo in the space provided.

ofss-bihar-11th-admission-application-form-2023-25

  • Step 6: You will have to select the colleges of your choice now. You can choose maximum 20 and a minimum of 10 college/+2 schools to get admission in 11th. Follow below given instructions to select the colleges.Select the District form drop-down list.
  1. Then select College / School Name from another drop-down list.
  2. Now select your  Stream (Arts, Science or Commerce).
  3. And click on Submit Button for Submit the Option.
  • Step 7: Read all details filled in the application form and then click on the Confirm Button.
  • Step 8: Now proceed to make the payment for the application form. You will have to pay Rs 350/- as application fee to submit your application. This application fee can be submitted through net banking, credit card, debit card or e-challan.
OFSS के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरने हेतु मुख्य निर्देश
ofss-bihar-11th-admission-instructions

ofss-bihar-11th-admission-instructions

  • OFSS (Online Facilitation System for Students) के माध्यम से आप एक आवेदन पत्र के माध्यम से विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में न्यूनतम दस और अधिकतम बीस विकल्प चुन सकते हैं |
  • आप ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से बीस विकल्प विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में आवेदन दे सकते हैं। अपने विकल्पों का चुनाव अपनी वरीयता सूची के अनुसार करें। 
  • आवेदन में विकल्प भरते समय यह सुनिश्चित करें कि जो विकल्प आप सबसे पहले भरेंगे उसी के अनुसार आपकी चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी। विकल्पों को भरते समय यह सुनिश्चित करें की आपकी प्राथमिकता सूची आपके पसंद के अनुरूप है | आपके द्वारा भरी गयी कालेजो अथवा विद्यालय की प्राथमिकता सूची में जो सबसे पहला सफल विकल्प जिसमे आपका चुनाव होगा , उस कॉलेज अथवा विद्यालय की नामांकन सूची में आपका नाम आएगा | इसकी सुचना आपको ईमेल, SMS एवं OFSS वेबसाइट से मिल जायेगी |
  • इस आवेदन हेतु आपको आवेदन शुल्क 350 रूपए देने होंगे, जो निम्न माध्यमो से दिया जा सकता है :
    • आप सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं एवं 350 रूपए आवेदन शुल्क वसुधा केंद्र में ही जमा कर सकते हैं |
    • Online Payment through Debit Card डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
    • Online Payment through Credit card क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
    • Online Payment through Online Banking ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
    • Offline Payment through Bank Challan (बैंक चालान के माध्यम से ऑफलाइन पेमेंट) (बैंक चालान के माध्यम से शुल्क निकटवर्ती इलाहाबाद बैंक अथवा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी शाखा में जा कर जमा करना होगा)
  • आवेदन फॉर्म भरने हेतु मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी होना आवश्यक है ताकि आपके एडमिशन से सम्बंधित सारी सूचनाएं मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी पर भेजी जायेंगी। 
  • मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा अत: फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की यह मोबाइल नंबर सही हो और सेवा में हो। 
  • आवेदन हेतु आप अपना पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ स्कैन कर के कंप्यूटर में रखें। 
  • अपने फॉर्म को भरने के बाद PREVIEW पेज में देख लें | सभी सूचनाएं भरने के बाद यह सुनिश्चित कर लें की भरी हुई सारी सूचनाएं सही है | सुनिश्चित करने के बाद ही फॉर्म CONFIRM करें। 
  • यह ध्यान रखें की बिना भुगतान किये हुए फॉर्म स्वीकृत नहीं किया जायेगा| अत : यह आवश्यक है कि आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन अपना भुगतान अवश्य कर लें।

Matric Pass Scholarship: मैट्रिक पास करने पर मिलते हैं इतने रुपये, ऐसे करें अप्लाइ

इंटर में एडमिशन के लिए क्या-क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए?

OFSS inter 11th Admission 2024 Documents: बिहार बोर्ड इंटर (11th) में एडमिशन के लिए छात्रों को निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होगी-

  • इंटीमेशन लेटर (OFSS पोर्टल से निकाला हुआ)
  • मैट्रिक का मार्कशीट (फोटोकॉपी)
  • मैट्रिक (10th) का TC/SLC (ओरिजिनल)
  • एडमिशन फॉर्म (स्कूल/कॉलेज से मिलेगा)
  • आधार कार्ड (फोटोकॉपी)
  • बैंक पासबूक (वैकल्पिक)
  • आवासीय प्रमाण पत्र (वैकल्पिक)
  • जाति प्रमाण पत्र (वैकल्पिक)
  • आय प्रमाण पत्र (वैकल्पिक)

11th अर्थात इंटर एडमिशन 2024 के लिए ऑनलाइन कब से शुरू होगा?

inter me admission kab hoga 2024: आपको बता दें कि कि बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन सामान्यतः मई-जून में शुरू होता था। लेकिन इस वर्ष 2024 में इंटर एडमिशन का डेट पहले ही घोषित किया जा चुका है। बिहार बोर्ड इंटर सेशन 2024-26 में 11th क्लास में एडमिशन के लिए 11 अप्रैल 2024 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। इसके लिए बिहार के शिक्षा विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

इस नोटिफिकेशन में इंटर एडमिशन से जुड़ी सारी तिथियाँ घोषित कर दी गई हैं। इंटर 2024 में एडमिशन 11 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुका है। जिसके लिए पहले छात्रों को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इंटर एडमिशन 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2024 तक रखी गई है। 08 मई 2024 को इंटर एडमिशन का फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा।

विशेष सूचनाnew animated gif

बिहार बोर्ड इंटर सेशन 2024-26 से अब डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद कर दी गई है। इसलिए 2024 में इंटर में अर्थात 11th क्लास में एडमिशन लेने  वाले छात्र-छात्राओं का सिर्फ +2 स्कूलों में ही एडमिशन होगा। 

bihar board inter 11th admission date 2024-26

bihar board inter 11th admission date 2024-26

यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन

IMPORTANT LINKS

INTER ADMISSION 2024-26

INTER ADMISSION APPLY

इंटीमेशन लेटर डाउनलोड

एडमिशन लेटर डाउनलोड

मेरिट लिस्ट डाउनलोड

STUDENT LOGIN

खाली सीट चेक करें

FORGOT PASSWORD

DOWNLOAD OFFICIAL NOTIFICATION

VIEW COLLEGE SEAT INFORMATION

COLLEGE SEAT NOTIFICATION

1st MERIT LIST CUTOFF

2nd MERIT LIST CUTOFF

3rd MERIT LIST CUTOFF

TELEGRAM CHANNEL

YOUTUBE CHANNEL

WHATSAPP GROUP

Important Links

error: Content is protected !!