Bihar Board 11th Spot Admission Date 2025: अप्लाइ लिंक, पात्रता, शुल्क, लास्ट डेट

Bihar Board 11th Spot Admission 2025

inter (11th) Spot Admission 2025 Date: वैसे छात्र जिन्हें बिहार बोर्ड इंटर सेशन 2025-27 में 11th में एडमिशन लेना था। पर किसी कारण से अभी तक एडमिशन नहीं करवा पाए। उनके लिए स्पॉट एडमिशन 2025 का डेट आ गया है। Spot Admission के माध्यम से अभी तक 11th एडमिशन से छूट हुए छात्र बिहार बोर्ड 11th Class में एडमिशन करा सकते हैं। या फिर अगर किसी छात्र को अपना स्कूल या Stream बदलना है तो वो अपना स्कूल या संकाय (Stream) बदल सकते हैं।

इस पोस्ट में Bihar Board 11th Spot Admission 2025 के बारे सारी जानकारी प्रदान की गई है। जैसे:-

  • OFSS Spot Admission क्या है?
  • Spot Admission में कौन-कौन एडमिशन करवा सकता है?
  • Bihar Board 11th Spot Admission 2025 कब से होगा?
  • Spot Admission के लिए क्या-क्या डॉक्युमेंट्स लगता है?
  • स्पॉट एडमिशन में कितना शुल्क लगता है?
  • Spot Admission 2025 का Last date कब तक है?

OFSS Spot Admission क्या है?

OFSS inter Spot Admission Date 2025: बिहार बोर्ड से इंटर करने के लिए छात्रों को 11th क्लास मे एडमिशन कराना पड़ता है। जिसके लिए बिहार बोर्ड ने OFSS के नाम से एक पोर्टल बनाया है। इसी पोर्टल से हर साल बिहार बोर्ड के स्कूलों मे इंटर में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जाती है।

11th में नामांकन के लिए छात्रों से ऑनलाइन आवेदन लिया जाता है। जिसके पश्चात तीन चयन सूची (Merit List) जारी किया जाता है। अगर कोई छात्र-छात्रा तीनों मेरिट लिस्ट जारी हो जाने के बाद भी एडमिशन से वंचित रह जाता है। तो ऐसे छात्रों के लिए Spot Admission Date निकाला जाता है। ताकि किसी भी कारण से एडमिशन नहीं करवा पाने वाले छात्र 11th में एडमिशन करवा सकें।

Spot Admission में कौन-कौन एडमिशन करवा सकता है?

Spot Admission Date 2025: OFSS के द्वारा 11th spot admission की प्रक्रिया में निम्न चार प्रकार के छात्र-छात्राएं इंटर (11th) में एडमिशन करवा सकते हैं। या अपना कॉलेज/संकाय बदल सकते हैं।

1. वैसे छात्र-छात्राएं जिनका चयन किसी भी मेरिट लिस्ट में नहीं हुआ:-

जिन छात्र-छात्राओं ने 11th एडमिशन के लिए ऑनलाइन तो किया था। पर फर्स्ट, सेकंड या थर्ड किसी भी मेरिट लिस्ट में उनका नाम नहीं आया। वो छात्र स्पॉट एडमिशन के तहत 11th में नामांकन करवा सकते हैं।

ऐसे छात्रों को स्पॉट एडमिशन के लिए दोबारा ऑनलाइन नहीं करना पड़ेगा। न ही ऐसे छात्रों को दोबारा शुल्क जमा करना पड़ेगा। ये छात्र अपने पुराने यूजर आईडी और पासवर्ड से OFSS Login करके अपना इंटीमेशन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। और जिस कॉलेज में सीट खाली हो, वहाँ जा कर एडमिशन करवा सकते हैं।

2. मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद भी नामांकन नहीं करवाने वाले छात्र-छात्राएं:-

वैसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने इंटर एडमिशन के लिए ऑनलाइन तो किया था। और उनका फर्स्ट, सेकंड या थर्ड मेरिट लिस्ट में नाम भी आया था। पर उन्होंने मेरिट लिस्ट में नाम आने के बावजूद किसी कॉलेज में एडमिशन नहीं करवाया। वो छात्र स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। तथा इंटर में एडमिशन करवा सकते हैं।

ऐसे छात्रों को स्पॉट एडमिशन के लिए फिर से ऑनलाइन करना पड़ेगा। साथ ही ऑनलाइन शुल्क (350/- रुपये) भी देना होगा।

ऐसे छात्रों का पहले वाला USER ID और PASSWORD कैन्सल हो चुका है। ऐसे छात्र पहले वाले USER ID और PASSWORD से लॉगिन नहीं कर पाएंगे। अर्थात हर हाल में इन्हें दोबारा ऑनलाइन करके स्पॉट एडमिशन करवाना होगा। 

3. वैसे छात्र जिन्होंने 11th एडमिशन के लिए ऑनलाइन ही नहीं करवाया था:-

कुछ छात्र-छात्राएं ऐसे भी हैं, जिन्होंने 11th एडमिशन के लिए OFSS पोर्टल से ऑनलाइन अप्लाइ ही नहीं किया था। ऐसे छात्र भी इंटर एडमिशन के लिए स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

ऐसे छात्रों को भी पहले ऑनलाइन अप्लाइ करना पड़ेगा। निर्धारित ऑनलाइन शुल्क (350/- रुपये) का भुगतान करना होगा। उसके बाद जिस कॉलेज मे सीट खाली हो, वहाँ जा कर एडमिशन करवाना होगा।

4. वैसे छात्र जो 11th में एडमिशन करा चुके हैं, पर अपना कॉलेज या संकाय बदलना चाहते हैं:-

वैसे छात्र जिन्होंने इससे पहले बिहार बोर्ड के तहत 11th में एडमिशन करवा लिया है। चाहे उनका एडमिशन फर्स्ट लिस्ट में हुआ हो, सेकंड लिस्ट में हुआ हो, थर्ड लिस्ट में हुआ हो। अगर ऐसे छात्र अपना स्कूल बदलना चाहें या अपना संकाय (Stream) बदलना चाहें। तो ऐसे छात्रों के लिए भी ये आखरी मौका है।

अगर 11th का कोई छात्र अपने कॉलेज से खुश नहीं है। या अपना संकाय अर्थात आर्ट्स से साइंस, या साइंस से आर्ट्स, कॉमर्स से आर्ट्स करना चाहता है। तो ऐसे छात्रों को भी अपना स्कूल ट्रांसफर करने या संकाय बदलने का मौका दिया गया है।

ऐसे छात्रों को अपना कॉलेज या स्ट्रीम बदलने के लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करना होगा:-

  • सबसे पहले स्पॉट एडमिशन डेट के बीच स्पॉट एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • स्पॉट एडमिशन ऑनलाइन आवेदन का एक प्रिंटआउट ले लेना है।
  • उसके बाद जिस कॉलेज में पहले एडमिशन हो चुका है, वहाँ जा कर पहले वाला एडमिशन कैंसल करवाना होगा।
  • पहले वाला एडमिशन कैंसल करवा के सारा डॉक्यूमेंट उस कॉलेज से वापस लेना होगा।
  • उसके बाद OFSS पोर्टल पर देखना होगा कि किस कॉलेज में किस संकाय में कितना सीट खाली है। (खाली सीट यहाँ देखें)
  • जो कॉलेज पसंद आये वहां स्पॉट एडमिशन का प्रिंटआउट और सारा डॉक्यूमेंट ले कर जाना होगा और एडमिशन कराना होगा।
  • 11th में स्पॉट एडमिशन करवाने का लास्ट डेट 10 अगस्त 2025 तक है। 

इंटर एडमिशन की पूरी प्रक्रिया यहाँ जानें

Bihar Board 11th Spot Admission 2025 कब से होगा?

स्पॉट एडमिशन कब से होगा: Spot Admission का डेट सामान्यतः थर्ड मेरिट लिस्ट का डेट खत्म होने के बाद आता है। थर्ड मेरिट लिस्ट का एडमिशन डेट 31 जुलाई 2025 तक था। सामान्यतः इसके एक हफ्ते के अंदर Spot Admission 2025 Date आ जाता है।

बिहार बोर्ड ने 04 अगस्त 2025 को स्पॉट एडमिशन का डेट घोषित कर दिया है।

इंटर स्पॉट एडमिशन के लिए 04 अगस्त 2025 से 05 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन का डेट रखा गया है। तथा 06 अगस्त 2025 से 10 अगस्त 2025 तक स्कूल में एडमिशन का डेट रखा गया है।

अर्थात इंटर स्पॉट एडमिशन या 11th स्पॉट एडमिशन 04 अगस्त 2025 से शुरू हो गया है। स्पॉट एडमिशन के लिए ऑनलाइन करने का लास्ट डेट 05 अगस्त 2025 तक है। 11th स्पॉट एडमिशन 2025 के लिए स्कूल में एडमिशन कराने का लास्ट डेट 10 अगस्त 2025 तक है। 

Spot Admission के लिए क्या-क्या डॉक्युमेंट्स लगता है?

स्पॉट एडमिशन के लिए भी वही डॉक्यूमेंट लगते हैं, जो सामान्य एडमिशन के समय लगते हैं।

स्पॉट एडमिशन में ऑनलाइन अप्लाइ करने के समय लगने वाले डॉक्युमेंट्स:-

  1. मैट्रिक का मार्कशीट
  2. आधार कार्ड
  3. मोबाईल नंबर
  4. ईमेल आईडी
  5. एक फोटो

इंटर एडमिशन मे कॉलेज मे एडमिशन के समय आवश्यक डॉक्युमेंट्स:

  1. इंटीमेशन लेटर
  2. मैट्रिक का मार्कशीट (फोटोकॉपी)
  3. मैट्रिक का TC/SLC (ओरिजिनल)
  4. एडमिशन फॉर्म (पूरा भरा हुआ)
  5. आधार कार्ड (वैकल्पिक)
  6. बैंक पासबूक (वैकल्पिक)
  7. आचरण प्रमाण-पत्र (वैकल्पिक)
  8. जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र (वैकल्पिक)

स्पॉट एडमिशन में कितना पैसा लगता है?

इंटर स्पॉट एडमिशन में कितना एडमिशन फीस लगता है?

पहले तो स्पॉट एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाइ करने में 350/-रुपये आवेदन शुल्क लगेगा।

उसके बाद स्पॉट एडमिशन में कॉलेज में एडमिशन के समय छात्र-छात्राओं को एडमिशन फीस भी जमा करना पड़ेगा। अलग-अलग कॉलेजों और +2 स्कूलों में इंटर का एडमिशन फीस अलग-अलग होता है। 

आपको बता दें कि कॉलेजों का एडमिशन फीस, +2 स्कूलों की तुलना में ज्यादा होता है। इसलिए अगर आपको कॉलेज में एडमिशन कराना होगा तो ज्यादा एडमिशन फीस देना पड़ेगा। वहीं +2 स्कूलों में एडमिशन फीस कम होता है। जिसका विवरण आप नीचे देख सकते हैं। 

  • इंटर कॉलेजों का एडमिशन फीस- 2,000-3,500 के बीच
  • +2 स्कूलों का एडमिशन फीस- 1,000-1,500 के बीच 

inter Spot Admission 2024: Important Links

IMPORTANT LINKS

OFSS 11TH SPOT ADMISSION 2025-27 

BOARD NAME

BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD, PATNA

ABOUT

11TH SPOT ADMISSION 2025 DATE

CATEGORY

ADMISSION

CLASS

INTERMEDIATE (ARTS, SCIENCE, COMMERCE)

ONLINE FEE

350/- +TRANSACTION CHARGES

SPOT ADMISSION ONLINE APPLY START DATE

04 AUGUST 2025

SPOT ADMISSION ONLINE APPLY LAST DATE

05 AUGUST 2025

APPLY LINK

कॉलेज में स्पॉट एडमिशन शुरू होने का डेट

06 AUGUST 2025

कॉलेज में स्पॉट एडमिशन कराने का लास्ट डेट

10 AUGUST 2025

कॉलेज में खाली सीट चेक करें

एडमिशन लेटर डाउनलोड

OFSS APP DOWNLOAD LINK

STUDENT LOGIN

SCHOOL/COLLEGE LOGIN

COLLEGE INFORMATION

FORGOT PASSWORD

DOWNLOAD OFFICIAL NOTIFICATION

VIEW COLLEGE SEAT INFORMATION

TELEGRAM CHANNEL

YOUTUBE CHANNEL

WHATSAPP GROUP

Important Links

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top