NSP Scholarship 2024-25: ऑनलाइन शुरू
NSP Scholarship 2024-25: केंद्र सरकार द्वारा NSP Portal के माध्यम से देश भर के छात्र-छात्राओं को छात्रवृति की राशि दी जाती है। जिसके लिए छात्रों को NSP Portal पर ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है। सत्र 2024-25 के लिए NSP की विभिन्न स्कॉलरशिप योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में प्रदान की गई है। जैसे:
- NSP Scholarship 2024: महत्वपूर्ण तिथियाँ
- NSP Scholarship 2024: आवश्यक डॉक्युमेंट्स
- NSP Scholarship 2024: Eligibility (पात्रता)
- NSP Scholarship 2024: कौन-कौन से स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं?
- NSP Scholarship 2024: आवेदन कैसे करें?
- NSP Scholarship 2024: कितना पैसा मिलेगा?
- NSP Scholarship 2024: Important Links
NSP Scholarship 2024: महत्वपूर्ण तिथियाँ
NSP Scholarship 2024-25: नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर स्कॉलरशिप के लिए 2024 के अगस्त माह से आवेदन शुरू हो चुका है। छात्र स्वयं अपने मोबाईल/लैपटॉप से या किसी साइबर कैफै से NSP Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
NSP Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का लास्ट डेट अलग-अलग योजनाओ के लिए अलग-अलग रखा गया है। जिसे नीचे देखा जा सकता है।
NSP Scholarship 2024: आवश्यक डॉक्युमेंट्स
NSP Scholarship 2024-25: NSP के तहत किसी भी स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में कुछ दस्तावेजों (Documents) की जरूरत पड़ती है। जिनकी सूची नीचे दी गई है।
- आधार कार्ड (बैंक अकाउंट सीडेड होना चाहिए)
- बैंक पासबुक
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (10th,12th,स्नातक मार्कशीट आदि)
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आवासीय प्रमाण पत्र
- आवेदक का फोटो
- मोबाईल नंबर
- ईमेल आईडी
- अन्य आवश्यक डॉक्युमेंट्स
Note : आवेदक का आधार बैंक खाते से सीडेड होना चाहिए, अन्यथा स्कॉलरशिप का पैसा खाते में नहीं भेजा जाएगा। आधार बैंक अकाउंट सीडिंग के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
NSP Scholarship 2024: Eligibility (पात्रता)
NSP Scholarship 2024-25: NSP स्कॉलरशिप के लिए वही छात्र पात्र होते हैं, जो वर्तमान सत्र में किसी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान में अध्ययन कर रहे हों। पढ़ाई छोड़ देने वाले छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) के तहत मुख्य रूप से 2 प्रकार की छात्रवृति प्रदान की जाती है।
- प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप
- पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप
प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप कक्षा 9 और 10 के छात्रों के लिए होता है। जबकि पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप 10th बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद आगे किसी भी कोर्स में पढ़ने वालों के लिए होता है। उदाहरण के लिए 11th, 12th, स्नातक (Graduation), B.A, B.SC, B.COM, परास्नातक (Post Graduation) M.A, M.SC, M.COM, MEDICAL, ENGINEERING, DIPLOMA, B.ED, D.ED, D.EL.ED आदि कोर्स करने वाले छात्र पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के तहत अप्लाइ कर सकते हैं।
NSP cut off list 2024: बिहार बोर्ड इंटर 2024 का कट ऑफ लिस्ट हुआ जारी
NSP cut off list 2024 pdf download: NSP के तहत स्कॉलरशिप के बहुत सारे स्कीम चलाए जाते हैं। अपनी योग्यता और पात्रता के अनुसार छात्रों को उनमें से सही स्कीम का चुनाव करना आवश्यक है।
NSP CSSS SCHEME
बता दें कि “Central Sector Scheme Of Scholarships For College And University Students (CSSS Scholarship)” स्कीम के तहत छात्र-छात्राओं को ग्रेजुएशन के तीनों वर्षों में 12,000 रुपये प्रति वर्ष मिलता है। अर्थात 3 वर्ष के ग्रेजुएशन (स्नातक) के दौरान उन्हें कुल 36,000 रुपये स्कॉलरशिप की राशि मिलती है।
उसी प्रकार अगर कोई छात्र/छात्रा ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट-ग्रेजुएशन (परास्नातक) करता है। तो उसे प्रति वर्ष 20,000 रुपये मिलते हैं। अर्थात 2 वर्षों में कुल 40,000 रुपये मिलते हैं। अर्थात अगर CSSS स्कीम मे मिलने वाली वाली छात्रवृति की राशि को एक साथ जोड़ दें, तो इस स्कीम के तहत छात्रों को कुल 76,000 रुपये छात्रवृति मिलती है।
BIhar Board NSP cut off list 2024 जारी
CSSS स्कीम के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना जरूरी है। साथ ही 12th के बाद ग्रेजुएशन पार्ट 1 में एडमिशन होना भी जरूरी है। इसके लिए हर साल अलग-अलग बोर्ड NSP cut off list जारी करता है। इस लिस्ट में नाम रहने पर ही छात्र, CSSS स्कीम के लिए अप्लाइ कर सकते हैं।
बता दें कि 2024 में बिहार बोर्ड से इंटर (12th) पास करने वाले छात्रों का NSP cut off list 2024 जारी हो चुका है। जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपका इस लिस्ट में नाम है, तो आप NSP पोर्टल से CSSS स्कीम के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं। और 76,000 रुपये स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं।
Bihar Board inter 2024 NSP cut off list (ARTS)
ARTS
Bihar Board inter 2024 NSP cut off list (SCIENCE)
SCIENCE
Bihar Board inter 2024 NSP cut off list (COMMERCE)
COMMERCE
NSP Scholarship 2024: आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले OTR Registration पर क्लिक करके NSP पोर्टल पर अपना OTR नंबर प्राप्त करना होगा।
- OTR Registration Succesful होने के बाद आपके मोबाईल नंबर पर OTR Number और Password भेज दिया जाएगा।
- OTR Number और Password आ जाने के बाद Apply For Scholarship पर क्लिक करके OTR No और Password के माध्यम से लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद आवश्यक जानकारियाँ होंगी तथा वांछित कागजात की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
- सारे विवरण भरने और आवश्यक डॉक्युमेंट्स को अपलोड करने के बाद Application को फाइनल सबमिट करना होगा।
- Final Submit करने के बाद, भविष्य के लिए अपने आवेदन का एक printout ले लें।
NSP Scholarship 2024: कितना पैसा मिलेगा?
Trending Now
- Handwriting Kaise sudhare: हैंडराइटिंग सुधारने के 6 सीक्रेट टिप्स
- Board Exam me copy kaise likhe: Topper copy kaise likhate hain
- आधार सीडिंग क्या है? बैंक एकाउंट में आधार सीडिंग कैसे करें? Aadhar Seeding Status check
- Aadhar Correction: बिना डॉक्यूमेंट के Aadhar Card में जन्म-तिथि, नाम, पता, मोबाईल नंबर कैसे सुधारें
NSP Scholarship 2024: Guidelines for OTR Registration
One Time Registration (OTR) Guidelines for Scholarships Hosted on NSP
- Mandatory Requirement: One Time Registration (OTR) is mandatory for applying for various scholarship schemes on National Scholarship Portal/other portals.
- Essential Requirement for OTR: Active mobile number is mandatory for OTR.
- No payment of fee is required for OTR.
- Steps for Registration:
- Once allotted an OTR, student can apply for scholarship later when the portal is open for application submission.
- Upon successful registration, a reference number will be sent on the registered mobile number.
- Download and install NSP OTR app and Aadhaar Face RD services on android based devices.
- Perform the Face-Authentication using the generated reference number for OTR sent on your mobile no.
- After successful Face-Authentication OTR will be generated.
- Please apply for Scholarship using OTR. Merely generation of OTR does not tantamount to application for scholarship.
- Aadhaar Requirement: Aadhaar is required for OTR. If Aadhaar is not assigned, registration can be done using Enrollment ID (EID) for Aadhaar. If a minor student has not been assigned Aadhaar yet, registration can be done using Aadhaar of her parent or legal guardian.
- It is advised to update other relevant demographic records (name, dob, gender) to match with Aadhaar/EID.
- Parent/legal guardian of minor applying with their Aadhaar must ensure that while making an application for Aadhaar enrolment of minor shall use the same demographic details (of minor) as used in the OTR.
- One OTR ID is allowed per student. However, parent/legal guardian can generate upto a maximum of two OTRs (for two minor children)
- In case more than one OTR is found for a student, she would be liable for debarment from scholarships.
Sir hm matric pass hai 2024 me hi aur mera 86.2 % aaya hai toh kya hm nsp scholarship ke liye apply kar sakte hai.pm yashasvi scholarship for top class schools.
sir art walo ka sirf general category ka hi merit list hai obc aur sc/st walo ka q nhi