matric-inter-pass-protsahan-rashi-2022-online-apply

Matric inter Pass Protsahan Rashi 2022: पैसा नहीं आया तो यहाँ से करें अप्लाइ

Matric inter pass Protsahan Rashi 2022: Apply Online

Table of Contents

Bihar Board matric inter protsahan rashi 2022

बिहार बोर्ड से 2022 में, मैट्रिक इंटर की परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं का प्रोत्साहन राशि का पैसा (10,000 एवं 25,000) छात्रों के खाते में लगातार भेजा जा रहा है। बहुत सारे छात्रों का प्रोत्साहन राशि का पैसा उनके खाते में आ चुका है। लेकिन अभी भी बहुत सारे छात्र ऐसे हैं, जिनका प्रोत्साहन राशि का पैसा 10000/25000 उनके खाते में नहीं आया है। 

पिछले पोस्ट में मैंने बताया था कि जिन छात्रों को दिसंबर लास्ट होते-होते पैसा नहीं मिलेगा, उनके लिए शिक्षा विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन निकाला जाएगा। ऐसे छात्रों से उनका खाता नंबर मांगा जाएगा। उनसे ऑनलाइन आवेदन करवाया जाएगा। साथ ही जिनका पैसा आ रहा था, उनको अपना पैसा चेक करने का लिंक भी दिया गया था। Medhasoft Portal पर उपलब्ध लिस्ट में अपना नाम चेक करने का लिंक भी उस पोस्ट में दिया गया था। 

वो पोस्ट आप यहाँ पढ़ सकते हैं। 

Matric inter Pass Protsahan Rashi 2022 के लिए 20 तक मौका: ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम और पैसा

बिहार बोर्ड मॉडल पेपर 2023 जारी Download Here 

बिहार बोर्ड Previous Year Question pdf Download

Protsahan Rashi 2022: Official Notification जारी

Bihar Board Matric inter Protsahan Rashi 2022

मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना 2022

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2022 

दिसंबर लास्ट तक ऑनलाइन का नोटिफिकेशन 

जैसा कि आपको पहले बताया गया था कि दिसंबर लास्ट होते-होते ऑनलाइन करने का ऑफिशियल नोटिफिकेशन आ जाएगा। तो Finally शिक्षा विभाग द्वारा प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन अप्लाइ करने का Official Notification जारी कर दिया गया है। जिसकी पूरी जानकारी और ऑनलाइन शुरू होने का डेट आपको इस पोस्ट मे विस्तार से बताया गया है। 

साथ ही किन छात्रों को Protsahan Rashi 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का मौका मिलेगा, इसकी जानकारी भी दी गई है। प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन करने का लिंक भी इस पोस्ट के लास्ट में दिया गया है। 

अर्थात अब उन छात्रों की चिंता खत्म हो गई। जो इस बात से चिंतित थे कि उनको पैसा मिलेगा या नहीं। तो अब चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। जिनका भी प्रोत्साहन राशि 2022 का पैसा अभी तक नहीं आया है, ऑनलाइन अप्लाइ करें। आपका पैसा जरूर आएगा। 

Cycle Poshak Chhatrvriti ka paisa 2022-23: जल्दी लिस्ट में चेक करें नाम

प्रोत्साहन राशि ऑनलाइन अप्लाइ का नोटिफिकेशन जारी 

23 दिसंबर, 2022 को बिहार के शिक्षा विभाग ने प्रोत्साहन राशि के ऑनलाइन अप्लाइ के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में मैट्रिक इंटर पास, छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि Medhasoft पर उपलब्ध सूची के अनुसार दिया जा रहा था। परंतु इस पोर्टल पर बहुत सारे छात्रों का Account details उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण 100% छात्रों को प्रोत्साहन राशि का पैसा उपलब्ध कराना संभव नहीं हो पा रहा है। 

इन्टर पास 3,36,588 छात्राओं का पैसा जाना बाकी 

इंटर पास 5,20,950 छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत, प्रोत्साहन राशि का पैसा दिया जाना है। जबकि इंटर पास केवल 1,84,362 छात्राओं का Account Details मेधासॉफ्ट पोर्टल पर उपलब्ध है। जो कि कुल संख्या का लगभग 35% है। अर्थात 65% छात्राएं यानि लगभग 3,36,588 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का पैसा नहीं मिल पाया है। 

मैट्रिक पास 1,52,356 छात्राओं का पैसा जाना बाकी 

उसी प्रकार मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत, 2022 में मैट्रिक पास 4,83,636 छात्र-छात्राओं को पैसा भेजा जाना था। जिसमें 3,31,280 छात्र-छात्राओं का Account Details उपलब्ध है। जो कि कुल संख्या का लगभग 68% है। अर्थात मैट्रिक पास छात्र/छात्राओं में 32% यानि लगभग 1,52,356 छात्र-छात्राओं को पैसा भेजना संभव नहीं है। क्योंकि इन छात्रों खाता विवरण विभाग के पास उपलब्ध नहीं है। 

ऑनलाइन करवाना जरूरी: बिहार शिक्षा विभाग 

अपने ऑफिशियल पत्र में शिक्षा विभाग ने आगे कहा है कि “शत-प्रतिशत लभुकों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए आवश्यक है कि पोर्टल खोल कर बचे हुए छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन पंजीकरण करवाया जाए।”

इस संबंध में अलग-अलग जिलों द्वारा भी बार-बार अनुरोध किया जा रहा था। इसलिए शिक्षा विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि बचे हुए लाभुकों के लिए पुरानी प्रक्रिया अपनाते हुए दिनांक 01.01.2023 से E-Kalyan Portal को खोला जाएगा। 

बचे हुए छात्रों को करना होगा ऑनलाइन अप्लाइ 

E-Kalyan के इस पोर्टल पर बचे हुए छात्र अपना विवरण उपलब्ध कराते हुए पंजीकरण (Registration) करनेगे और अपने आवेदन को Finalise करेंगे। जिसके बाद Finalise (Final Submit) किए हुए छात्र-छात्राओं के विवरण (Account Details) को जिलों द्वारा अनुमोदित (Verify) किया जाएगा। Verify करने के बाद सभी जिले छात्रों के ऑनलाइन आवेदन को भुगतान (Payment) के लिए राज्य मुख्यालय अग्रसारित (Forward) कर देंगे। 

Protsahan Rashi 2022: Official Notification जारी

मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना 2022

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2022 

बिहार शिक्षा विभाग द्वारा मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2022 के लिए, 23.12.2022 को जारी किया गया ऑफिशियल नोटिफिकेशन आप नीचे देख सकते हैं। 

matric-inter-pass-protsahan-rashi-2022-online-apply
matric-inter-pass-protsahan-rashi-2022-online-apply

Protsahan Rashi 2022: ऑनलाइन करने में डॉक्युमेंट्स क्या लगेंगे?

अब सबसे महत्वपूर्ण सवाल ये आता है कि-

प्रोत्साहन राशि 2022 (10,000/25,000) के लिए ऑनलाइन करने में क्या-क्या Document लगेगा?

चूँकि मैट्रिक/इंटर पास प्रोत्साहन राशि एक सरकारी योजना है। जिसका उद्देश्य मेधावी छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित करना है। इसलिए इस प्रोत्साहन योजना का ऑनलाइन आवेदन करने में किसी विशेष Document को अपलोड करने की जरूरत नहीं होती। 

उल्लेखनीय है कि मैट्रिक (प्रथम श्रेणी) पास छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत, 10,000 रुपये देने का प्रावधान है। उसी प्रकार मैट्रिक पास (द्वितीय श्रेणी) SC, ST छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री मेधावृति योजना के तहत, 8,000 रुपये देने का प्रावधान होता है। इंटर पास (किसी भी डिवीजन से) सभी जाति और कोटि की छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत, 25,000 रुपये देने का प्रावधान होता है। 

इसलिए प्रोत्साहन राशि पाने के लिए हर वो छात्र पात्र है, जो 2022 में मैट्रिक या इंटर पास है और ऊपर दी गई शर्तों को पूरा करता है। 

मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना (मैट्रिक पास स्कॉलरशिप 2022) के लिए आवश्यक कागजात:
  1. मैट्रिक मार्कशीट 
  2. आय प्रमाण पत्र (General Category के छात्रों के लिए)
  3. जाति प्रमाण पत्र (रजिस्ट्रेशन कार्ड में जाति गलत रहने पर)
  4. जन्म प्रमाण पत्र (मार्कशीट में जन्म-तिथि गलत रहने पर)
  5. आधार कार्ड 
  6. बैंक पासबूक 
  7. Email id
  8. Mobile No.
नियम और शर्तें (मैट्रिक):
  1. आय प्रमाण पत्र सिर्फ अनारक्षित कोटि (General Category) के छात्रों के लिए अपलोड करना अनिवार्य है। अनारक्षित कोटि (General Category) के छात्रों का पारिवारिक आय 1,50,000 रुपये वार्षिक या उससे कम होना चाहिए। 
  2. Joint Bank Account (संयुक्त खाता में पैसा नहीं भेजा जाएगा, इसलिए अपने ऑनलाइन आवेदन में Joint Bank Account का उपयोग न करें। 
  3. बिहार राज्य से बाहर का बैंक खाता उपयोग न करें। बिहार से बाहर के बैंक खाते में पैसा नहीं भेजा जाएगा, इसलिए रिस्क न लें। 
  4. आधार और मार्कशीट में जन्म-तिथि अलग रहने पर जन्म-तिथि का कोई प्रमाण (Proof) अपलोड करने के लिए कहा जा सकता है। 
  5. सामान्य कोटि के छात्र नया आय प्रमाण पत्र बनवा लें। क्योंकि आय प्रमाण पत्र वैधता (Validity) केवल एक साल की होती है। 
matric pass scholarship 2022
matric pass scholarship 2022
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (इंटर पास स्कॉलरशिप 2022) के लिए आवश्यक कागजात:
  1. इंटर मार्कशीट 
  2. आय प्रमाण पत्र (General Category के छात्रों के लिए)
  3. जाति प्रमाण पत्र (रजिस्ट्रेशन कार्ड में जाति गलत रहने पर)
  4. जन्म प्रमाण पत्र (मार्कशीट में जन्म-तिथि गलत रहने पर)
  5. आधार कार्ड 
  6. बैंक पासबूक 
  7. Email id
  8. Mobile No.
नियम और शर्तें (इंटर):
  1. Joint Bank Account (संयुक्त खाता में पैसा नहीं भेजा जाएगा, इसलिए अपने ऑनलाइन आवेदन में Joint Bank Account का उपयोग न करें। 
  2. बिहार राज्य से बाहर का बैंक खाता उपयोग न करें। बिहार से बाहर के बैंक खाते में पैसा नहीं भेजा जाएगा, इसलिए रिस्क न लें। 
  3. आधार और मार्कशीट में जन्म-तिथि अलग रहने पर जन्म-तिथि का कोई प्रमाण (Proof) अपलोड करने के लिए कहा जा सकता है। 
  4. सामान्य कोटि के छात्र नया आय प्रमाण पत्र बनवा लें। क्योंकि आय प्रमाण पत्र वैधता (Validity) केवल एक साल की होती है। 
  5. इंटर पास स्कॉलरशिप (कन्या उत्थान योजना) सिर्फ लड़कियों के लिए है, चाहे वो किसी भी कोटि (Category) के हों तथा किसी भी डिवीजन से पास हों। 
inter pass scholarship 2022
inter pass scholarship 2022

मैट्रिक इंटर प्रोत्साहन राशि 2022 Important Links

Matric inter Protsahan Rashi 2022

Bihar School Examination Board Patna

Upload Caste (For Category Mismatch Matric)

Check Status New Link (Matric)

Check Status New Link (inter)

Ready For Payment List (Matric)

Ready For Payment List (inter)

सुधार का लिंक (Matric)

सुधार का लिंक (Inter)

यहाँ से करें आवेदन (MATRIC 2022 LINK)

यहाँ से करें आवेदन (INTER 2022 LINK)

Application Status (Matric 2022)

Application Status (Inter 2022)

Get User ID and Password (Matric)

Get User ID and Password (inter)

Login Here for Final Submit (Matric)

Login Here for Final Submit (inter)

PHOTO से PDF बनाएं

फ़ोटो से pdf कैसे बनाएँ (4oo KB)

Practical Admit Card Download

Final Admit Card Download

Youtube Channel

Telegram Channel

WhatsApp Group

Matric/Inter 2023 Original Registration Card

Important Links

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top