Board exam copy checking

Table of Contents

Board exam ki copy kaise check hoti hai

बोर्ड एग्जाम की कॉपी कैसे चेक होती है?

10th बोर्ड एग्जाम का कॉपी हो या फिर 12th बोर्ड एग्जाम का कॉपी हो। अगर आपने कॉपी जांच करने की प्रक्रिया को समझ लिया, तो एग्जाम में टॉप करने से आपको कोई नहीं रोक सकता। लेकिन इसके लिए यह जानना जरूरी है कि बोर्ड एग्जाम की कॉपी चेक कैसे होती है।

Board Exam ki copy kaise check hoti hai

Board Exam ki copy kaise check hoti hai

नियुक्त किये जाते है परीक्षक

Board exam copy checking: बोर्ड एग्जाम खत्म हो जाने के बाद, कॉपी अर्थात आंसर शीट को इवोल्यूशन सेंटर पर ले जाया जाता है। जहां बोर्ड एग्जाम की कॉपी को चेक करने के लिए शिक्षकों को परीक्षक के रूप में नियुक्त किया जाता है। अधिकतर बोर्ड एग्जाम की कॉपी चेक में केवल सरकारी शिक्षकों को ही नियुक्त किया जाता है। बोर्ड एग्जाम की कॉपी चेक करने के लिए इन शिक्षकों को अलग से पैसे भी दिए जाते हैं। जिसकी जानकारी आपको आगे विस्तार से दी जाने वाली है।

नहीं पढ़ा जाता पूरा Answer

10th board ki copy kaise check hota hai: वह शिक्षक जो आप की कॉपी को चेक करते हैं, वो बोर्ड एग्जाम की कॉपी को चेक करते वक्त हर एक सवाल के जवाब को लाइन बाई लाइन कभी नहीं पढ़ते। बल्कि देखा जाए तो कॉपी चेक करने वाले शिक्षक को ज्यादा से ज्यादा कॉपी चेक करने की जल्दी होती है। क्योंकि जो शिक्षक जितनी ज्यादा बोर्ड एग्जाम कॉपी को चेक करेंगे उन्हें उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा।

इसके पीछे कारण यह होता है कि हर एक कॉपी को चेक करने पर एक निश्चित राशि यानी एक फिक्स अमाउंट होता है कि एक कॉपी को चेक करने पर शिक्षक को कितना पैसा मिलेगा। इसलिए बोर्ड एग्जाम की कॉपी चेक करने वाले टीचर को ज्यादा से ज्यादा कॉपी चेक करने की जल्दी होती है।

Board Exam copy checking

Board Exam copy checking

बोर्ड कॉपी चेक करने पर मिलते हैं इतने पैसे

12th board ki copy kaise check hota hai: सामान्यतः इन टीचर्स को बोर्ड एग्जाम की कॉपी को चेक करने पर एक कॉपी पर 10 से लेकर ₹20 तक मिलता है। किसी किसी बोर्ड में यह पैसा ज्यादा भी होता है। यही नहीं हर शिक्षक को 1 दिन में ज्यादा से ज्यादा 50 कॉपी को चेक करना होता है। और जब यह शिक्षक 50 कॉपी को चेक कर लेंगे, तभी उन्हें कॉपी के बंडल से अगला 50 और copy मिलेगा।

तो आप खुद सोचिए कि टीचर अगर हर एक छात्र के कॉपी पर लिखे हुए जवाब को एक एक लाइन पढ़ना शुरू कर दें। तो 1 दिन में 50 बच्चों की कॉपी को चेक कर पाना संभव ही नहीं है। इसलिए टीचर क्या करते हैं की Board exam copy checking करते वक्त कुछ चीजों का ध्यान रखते हैं। और अगर इन्हीं बातें आपने जान लिया, तो बोर्ड एग्जाम में आपको टॉप करने से या बेहतरीन नंबर लाने से कोई नहीं रोक सकता।

Board ki copy kaise check hoti

Board ki copy kaise check hoti

कॉपी चेक में देखी जाती है राइटिंग और लिखने की शैली

12th board exam ki copy kaise check hota hai: जैसा कि मैंने पहले बताया कि Board exam copy checking करते समय शिक्षक, हर एक सवाल के जवाब को पढ़ते नहीं है। बल्कि बच्चों की लिखी हुई कॉपी की राइटिंग पर ध्यान देते हैं। अगर किसी छात्र की राइटिंग अच्छी होती है। तो अपने आप शिक्षक के मन में यह भावना आ जाती है कि यह स्टूडेंट अच्छा है। और ऐसी स्थिति में उस छात्र को अच्छा नंबर मिलता चला जाता है।

लेकिन अगर किसी स्टूडेंट की कॉपी को खोलते ही, Board exam copy checking करने वाले शिक्षक को नजर आता है कि राइटिंग खराब है। आंसर को सही से नहीं लिखा गया। ओवरराइटिंग है, काट कूट है। तो उस छात्र का इमेज कॉपी चेक करने वाले शिक्षक की नजर में अच्छा नहीं बनता। जिसकी वजह से सही आंसर लिखे होने के बावजूद, ऐसे छात्र को पूरा नंबर नहीं मिल पाता।

अर्थात ज्यादा से ज्यादा कॉपी चेक करने के चक्कर में टीचर, आंसर पर ज्यादा ध्यान ना देते हुए राइटिंग और छात्रों के लिखने की शैली पर ध्यान देते हैं। और एक बार टीचर की नजर में छात्र का जो इमेज बन गया। उसी के हिसाब से यह तय हो जाता है कि उस छात्र को नंबर अच्छा मिलेगा या खराब मिलेगा।

अर्थात अगर छात्र का टीचर की नजर में अच्छा इमेज बन गया, तो फायदा ही फायदा। और अगर खराब इमेज बना तो हर तरफ से नुकसान।

पहले 2-3 पेज से करें टीचर को इम्प्रेस

10th board exam ki copy kaise check hota hai: इसलिए आपको कोशिश करना है कि आप की कॉपी का जो पहला दो-तीन पेज है। उसे बहुत अच्छी शैली में सजा करके लिखें। और उसमें आपका आंसर, आपके आंसर लिखने का तरीका, आपकी राइटिंग बहुत अच्छी होनी चाहिए। इससे आपको 100% नंबर अच्छा मिलेगा। ना मिलने का सवाल ही नहीं उठता है।

कॉपी में गाने, शायरी आदि लिखने का पड़ता है ये असर

Board mein copy kaise check hota hai: कभी-कभी छात्र किसी सवाल का जवाब लिखते समय, अगर जवाब याद ना हो तो, वहां पर किसी फिल्म के गाने को लिख देते हैं। या फिर अनावश्यक चीजों को लिख देते हैं। पर उस स्थिति में भी आपको अच्छा नंबर मिल सकता है। अगर आपकी राइटिंग अच्छी है। क्योंकि टीचर को आपके लिखी हुई एक-एक शब्द पढ़ने की फुर्सत नहीं है। अगर अपनी अच्छी राइटिंग से आप ने टीचर को इंप्रेस कर लिया। तो फिर आपके लिखे हुए Answer को लाइन बाई लाइन Word by Word पढ़ा ही नहीं जाएगा। बल्कि सही का निशान लगाते हुए पूरा नंबर मिलता चला जाएगा।

लेकिन बेहतर है कि कॉपी में फिल्म के गाने न लिखें। या फिर कहानियां या फिर ऐसे ही गैर जरूरी बातों को न लिखें। बल्कि अगर Answer याद ना हो। क्वेश्चन से मिलता-जुलता जो भी समझ में आए, वह लिखना चाहिए।

क्योंकि कभी-कभी शायरी गाने आदि देख कर शिक्षक चिढ़ जाते हैं। और आपको नंबर अच्छा नहीं मिल पाता है। इसलिए आपको बेकार की चीजों को अपने कॉपी में बिल्कुल नहीं लिखना है।

Board Exam me copy kaise check hoti hai

Board Exam me copy kaise check hoti hai

टीचर नहीं करना चाहते फेल

Board me copy kaise check hota hai: एक बात याद रखें, यह जो कॉपी चेक करने वाले शिक्षक होते हैं। यह भी हमारे और आपके जैसे इंसान ही होते हैं। कोई भी टीचर कभी नहीं चाहता कि वह अपने कलम से किसी को फेल करे। जी हां अपने कलम से फेल करना, कोई टीचर नहीं चाहता है।

लेकिन अब टीचर को नंबर देना है। तो नंबर देने के लिए उसके सामने कॉपी में कुछ लिखा हुआ भी तो होना चाहिए। इसलिए अगर आपको कुछ नहीं भी आता है। तो सवाल के जवाब में कुछ ना कुछ तो आपको जरूर लिखना है। अगर लिखा हुआ रहेगा तो आपको नंबर जरूर मिलेगा। और अगर लिखा होगा ही नहीं रहेगा। कॉपी बिल्कुल खाली होगी, तो आपको कुछ भी नहीं मिलेगा।

मान लेते हैं कि आपको सवाल के जवाब में कुछ नहीं आ रहा है। तो आंसर कैसे लिखना है। इसके लिए ये पोस्ट ध्यान से पढ़ें। इससे आपको आईडिया मिल जाएगा। कि अगर किसी सवाल का जवाब लिखने नहीं आ रहा है। तो हम उसको बिना याद रहे भी कैसे लिख सकते हैं।

Bina padhe exam pass kaise karen: बिना पढ़े पास होने का सबसे आसान तरीका

इस बात को याद रखें कि कोई भी टीचर कभी नहीं चाहता कि हम अपने कलम से किसी को फेल करें। लेकिन आपको फेल तभी किया जाता है। जब आपने आंसर लिखा ही नहीं हो। अगर आप थोड़ा बहुत भी कुछ लिखें रहेंगे। तो आपको नंबर जरूर मिलेगा। आपको पास भी जरूर किया जाएगा।

बोर्ड एग्जाम की कॉपी में पैसे रखने के फायदे-नुकसान

कभी-कभी छात्र अपने कॉपी में 100, 200, 500 का नोट रख देते हैं। ताकि टीचर पैसे लेकर नंबर दे दे। लेकिन आपको याद होना चाहिए कि अक्सर कॉपी चेक करने वाले Board exam copy checking सेंटर पर सीसीटीवी कैमरा लगा होता है।

यही नहीं अब कई ऐसे भी बोर्ड हैं। जिनमें बोर्ड एग्जाम की कॉपियों को इवोल्यूशन सेंटर पर भेजने से पहले उन पर बारकोडिंग की जाती है। मतलब अगर किसी बच्चे ने अपने कॉपी में पैसे रखे हैं। तो वह पैसे कॉपी चेक करने वाले शिक्षक के पास पहुंचेंगे ही नहीं। और जो सोचकर आपने पैसा रखा है। वह लाभ आपको कभी मिल ही नहीं पाएगा। इसलिए प्रयास करें कि कभी भी अपने कॉपी में पैसे ना रखें। क्योंकि इससे आपको कोई फायदा होने वाला नहीं है।

Final words

तो बोर्ड एग्जाम की कॉपी कैसे चेक होती है। यह आपने समझ लिया होगा। साथ ही Board exam copy checking में टीचर क्या देख कर नम्बर देते है। ये भी आपको समझ मे आ गया होगा।

अब अगर आपका एग्जाम होने वाला है तब तो आपको इन बातों का ध्यान रखना है। और अगर आपका एग्जाम हो गया है। तो फिर आपको इंतजार करना है कि आपका बोर्ड एग्जाम में नंबर कैसा आता है।
आपके बेहतरीन रिजल्ट की शुभकामनाएं।

Board exam ki copy kaise check hoti hai video

Important Links

error: Content is protected !!