bihar board class 9th and class 11th annual exam date 2024

Bihar Board 11th & 9th Exam Date 2024 जारी: यहाँ से डाउनलोड करें रूटीन

Bihar Board 9th & 11th exam date 2024: Download Routine

9th exam date 2024 Bihar board

11th exam date 2024 Bihar board: जिन छात्रों ने 2023 में क्लास 9th या क्लास 11th मे एडमिशन करवाया है, उनकी वार्षिक मैट्रिक या इंटर की परीक्षा 2025 में होगी। ऐसे छात्रों का सेशन 2023-25 है। 2025 की वार्षिक मैट्रिक या इंटर की परीक्षा के लिए, इन छात्रों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। 

आपको बता दें, 10th क्लास में जाने से पहले 9th के छात्रों की वार्षिक परीक्षा होती है। उसी प्रकार, 12th में जाने के लिए 11th के छात्रों की भी वार्षिक परीक्षा (Annual Exam) होती है। 

इस पोस्ट में आपको बिहार बोर्ड मैट्रिक/इंटर सेशन 2023-25 के छात्रों की 9th/11th वार्षिक परीक्षा के बारे पूरी जानकारी मिलने वाली है। 

Bihar Board 9th/11th exam 2024 : प्रश्न-पत्र कौन बनाता है?

Bihar Board 9th exam date 2024

Bihar Board 11th exam date 2044 :आप को बता दें कि पहले क्लास 9th और 11th की वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्न-पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ को दी जाती थी। परंतु सितंबर 2023 से बिहार बोर्ड के छात्रों की मासिक परीक्षा लेने का नियम लागू किया गया है। साथ ही प्रश्न-पत्र बनाने की जिम्मेवारी भी बिहार बोर्ड ने खुद ले ली है। इसलिए बिहार बोर्ड के क्लास 9th और 11th वार्षिक परीक्षा का प्रश्न-पत्र भी बिहार बोर्ड ही बनाएगा। 

पहले बिहार के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग Question Paper रहते थे। परंतु अब पूरे बिहार के हर जिले में एक ही प्रश्न-पत्र पर परीक्षा होगी। 

Class 9th/11th exam Date 2024 : परीक्षा कहाँ होगी?

BSEB 9th Exam Date 2024

BSEB 11th exam date 2023-25 :मैट्रिक या इंटर की वार्षिक परीक्षा की तरह 11th या 9th परीक्षा का सेंटर कहीं और नहीं जाता है। ये परीक्षा आपके अपने ही विद्यालय/महाविद्यालय में होगी। अर्थात बिहार बोर्ड की 9th और 11th की परीक्षा का होम सेंटर रहता है। 

स्कूल/कॉलेजों को अपनी सुविधानुसार परीक्षा कक्ष की व्यवस्था करने की छूट होती है, जहाँ ये स्कूल/कॉलेज अपनी सुविधानुसार परीक्षा लेते हैं। पहले परीक्षा में उपयोग की जाने वाली उत्तरपुस्तिका (Copy) भी स्कूल/कॉलेज खुद ही छपवाते थे। लेकिन अब प्रश्न-पत्र के साथ साथ उत्तरपुस्तिका (Answer Book) भी बिहार बोर्ड ही भेजता है। 

2024 के Bihar board 9th exam और 11th Exam के लिए प्रश्नपत्र और OMR भी बिहार बोर्ड द्वारा ही हर स्कूल को भेजा जाएगा।

Bihar board 9th class exam date 2023
Bihar board 9th class exam date 2023

इसके पीछे बिहार बोर्ड का उद्देश्य था कि मैट्रिक/इंटर की वार्षिक परीक्षा से पहले छात्र-छात्राएं बिहार बोर्ड का Question Paper और OMR देख लें। इस OMR को भरना सीख जाएं ताकि फाइनल मैट्रिक/इंटर परीक्षा में उन्हें कोई दिक्कत न हो। 

Also Read

11th class notes & Solutions

Matric inter previous year Question Paper

Bihar Board 9th/11th exam 2024 : एग्जाम न दें तो क्या होगा?

9th/11th वार्षिक परीक्षा नही देने पर क्या होगा?

बिहार बोर्ड के नियमों के अनुसार, अगर कोई छात्र क्लास 9th/11th की परीक्षा में शामिल नहीं होता है, तो वह दसवीं/बारहवीं वर्ग में नहीं जा पाएगा। अर्थात परीक्षा नहीं देने पर 9th क्लास के छात्र 9th क्लास में ही रह जाएंगे। और 11th के छात्र 11th क्लास में ही रह जाएंगे। इसलिए विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वह 9th/11th वर्ग की परीक्षा में शामिल अवश्य हों।

यह बात भी याद रखें कि इस संबंध में अंतिम फैसला स्कूल या कॉलेज को करना होता है। इसलिए स्कूल कॉलेज चाहे तो आपको अगली कक्षा में जाने से रोक भी सकता है। और चाहे तो आप पर कोई कार्यवाही नहीं भी कर सकता है।

अगर कोई छात्र 9th/11th एग्जाम में फेल हो जाए तो क्या होगा?

यह बात याद रखें की 9th/11th क्लास के फाइनल एग्जाम में किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाता। 9th/11th की वार्षिक परीक्षा असल में विद्यालय स्तर की आंतरिक परीक्षा होती है। इस परीक्षा का उद्देश्य, छात्र-छात्राओं को वार्षिक मैट्रिक परीक्षा और वार्षिक इंटर परीक्षा के लिए तैयार करना होता है। ताकि कोई भी छात्र, बिहार बोर्ड की वार्षिक मैट्रिक/इंटर परीक्षा में गलती ना करे।

इसलिए इस बात के लिए निश्चिंत रहें की 9th/11th क्लास वार्षिक की परीक्षा में किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा। सभी छात्र पास किए जाएंगे। बस आपका परीक्षा में शामिल होना आवश्यक है। 

BSEB 9th/11th exam 2024 : एडमिट कार्ड मिलेगा या नहीं?

Matric 9th and inter 11th exam date 2023-25 : क्लास 9th और 11th की वार्षिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाता। जिन छात्रों में मैट्रिक या इंटर परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। वो सभी छात्र वार्षिक परीक्षा में बैठने के पात्र होते हैं। 

एडमिट कार्ड सिर्फ उन परीक्षाओं के लिए जारी होते हैं, जिनका संचालन बिहार बोर्ड स्वयं करता है। जिन परीक्षाओं का सेंटर कहीं और जाता है। जैसे वार्षिक मैट्रिक या इंटर की परीक्षा। 

Bihar Board 9th/11th exam 2024 : कॉपी चेक और रिजल्ट

Matric 9th and inter 11th exam date 2023-25 : क्लास 9th और 11th की वार्षिक परीक्षा के बाद इसकी कॉपी को आपके अपने ही स्कूल/कॉलेज के शिक्षक चेक करते हैं। ये कॉपी मैट्रिक या इंटर परीक्षा की कॉपी की तरह कहीं और जाँच करने के लिए नहीं भेजी जाती है। 

जहाँ तक रिजल्ट की बात करें तो रिजल्ट भी विद्यालय/महाविद्यालय स्तर पर तैयार किया जाता है। बिहार बोर्ड की क्लास 9th और 11th क्लास की परीक्षा का रिजल्ट विद्यालय/महाविद्यालय तैयार करके उसकी एक प्रति जिला शिक्षा कार्यालय (DEO OFFICE) में भेज देते हैं। 11th Exam Result और 9th Exam Result की एक प्रति स्कूल तथा कॉलेज में भी सुरक्षित रखी जाती है। 

वैसे तो सामान्यतः ये रिजल्ट छात्रों को उपलब्ध नहीं कराया जाता है। लेकिन अगर कोई छात्र अपने संस्थान से मांग करे तो Class 9th और 11th परीक्षा का रिजल्ट उसे उपलब्ध कराया जा सकता है।

Matric 2025 के छात्रों का 9th exam 2024: 16 फरवरी से

Bihar Board Class 9th Exam Date 2024 :आपको बता दें की Bihar Board Class 9th Annual Exam 2024, फरवरी 2024 में होगा। क्लास 9th की वार्षिक परीक्षा 16 मार्च, 2024 से शुरू होगी। आपकी सुविधा के लिए, इस परीक्षा का रूटीन नीचे डाल दिया गया है। 

Bihar Board Class 9th Exam 2024 Routine

मासिक परीक्षाओं के रूटीन के साथ ही बिहार बोर्ड ने क्लास 9th वार्षिक परीक्षा का रूटीन भी जारी कर दिया है। इस रूटीन के अनुसार क्लास 9th का Annual Exam, 16 फरवरी 2024 से शुरू होगा। ये परीक्षा 16, 18, 19 और 20 फरवरी 2024 को दोनों पालियों में होगी। 

bihar board class 9th final exam routine 2024
bihar board class 9th final exam routine 2024

inter 2023-25 session के लिए 11th exam 2024: 13 मार्च से

Bihar Board Class 11th Exam Date 2024 :आपको बता दें की Bihar Board Class 11th Annual Exam 2024, मार्च 2024 में शुरू होगा। क्लास 11th की वार्षिक परीक्षा 13 मार्च 2024 से शुरू होगी।

क्लास 9th की तरह क्लास 11th वार्षिक परीक्षा का रूटीन भी मासिक परीक्षाओं के रूटीन के साथ ही जारी कर दिया गया है। 2024 में क्लास 11th का Annual Exam, 13 मार्च 2024 से शुरू होगा। ये परीक्षा 13, 14, 15, 16, 18, 19, 20 मार्च 2024 को दोनों पालियों में होगी। 

आपकी सुविधा के लिए, इस 11th परीक्षा का रूटीन नीचे डाल दिया गया है। 

11th EXAM ROUTINE
bihar board 11th final exam 2024 routine
bihar board 11th final exam 2024 routine

 

Bihar Board 11th Exam Question Paper: All Subject PDF Download

Bihar Board 9th and 11th Exam 2024: Overview

BOARD NAME

BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD

NAME OF EXAMINATION

Bihar Board 9th & 11th Board Exam 2024

CLASS

9TH & 11TH

SESSION

2023-25

9TH EXAM START DATE

16 March 2024

11TH EXAM START DATE

13 March 2024

9th Final Exam Routine Download 2024

11th Final Exam Routine Download 2024

YOUTUBE CHANNEL

WHATSAPP GROUP

TELEGRAM CHANNEL

Important Links

2 thoughts on “Bihar Board 11th & 9th Exam Date 2024 जारी: यहाँ से डाउनलोड करें रूटीन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top