Matric inter 2023 Exam Pattern

Bihar Board Exam 2023 Pattern: Bihar board exam 2023 me kitna objective rahega

Bihar Board exam 2023 me kitna objective rahega

2023 me kitna objective rahega: दोस्तों 2023 में होने वाली बिहार बोर्ड की मैट्रिक इंटर परीक्षा के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2023 में ऑब्जेक्टिव प्रश्न कितने पूछे जाएंगे, इस बात को ले कर स्थिति साफ हो चुकी है।

2023 में कितना ऑब्जेक्टिव पूछा जाएगा?

Matric inter 2023 me kitna objective rahega: आप सभी जानते हैं कि 2021 और 2022 कि वार्षिक मैट्रिक और इन्टर परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए थे। जिसमें से किसी 50 का जवाब देना था। 2021 से पहले अर्थात 2020 तक ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या दुगनी नही होती थी, लेकिन कोरोना काल मे छात्रों के हित में फैसला लेते हुए Objective Questions की संख्या दुगनी कर दी गई थी।

इसी बीच दैनिक भास्कर अखबार में एक खबर आ गई थी कि 2023 और उसके बाद होने वाली बिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं में ऑब्जेक्टिव प्रश्न घटा दिए जाएंगे। पर इस खबर की सच्चाई में शक था। क्योंकि ये खबर दैनिक भास्कर के अलावा अन्य किसी भी मुख्यधारा के समाचार-पत्र ने नहीं छापा था।

दैनिक भास्कर में छपी उस खबर का क्लिप आप नीचे देख सकते हैं।

दैनिक भास्कर 20 अप्रैल 2022 खगड़िया एडीशन

Matric inter 2023 me kitna objective aayega

Matric inter 2023 me kitna objective rahega: 2023 में मैट्रिक इंटर परीक्षा में कितना ऑब्जेक्टिव आएगा इस सवाल का जवाब जानने के लिए हम कुछ महत्वपूर्ण बातों पर नजर डालते हैं:-

इंटर सेंटअप एग्जाम 2023 में ऑब्जेक्टिव प्रश्न कितने थे?

2023 के इंटर के परीक्षार्थियों के लिए अक्टूबर महीने में सेंटअप परीक्षा सम्पन्न हो चुकी है। इस सेंटअप एग्जाम के लिए निकले विज्ञापन (Notification) में बिहार बोर्ड में स्पष्ट लिखा था कि सेंटअप परीक्षा के लिए प्रश्न-पत्र का पैटर्न, फरवरी 2023 में होने वाली फाइनल इंटर परीक्षा के जैसा ही रखा गया है।

और इंटर सेंटअप परीक्षा में जो प्रश्न आये थे उनमें 2021 और 2022 की तरह 100/70 ऑब्जेक्टिव प्रश्न थे।

inter sent up exam 2023 official notification

मैट्रिक सेंटअप एग्जाम 2023 में कितने ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए?

मैट्रिक 2023 के लिए आयोजित सेंटअप एग्जाम 2023 के विज्ञापन (Notification) में भी वही बात दोहराई गई कि मैट्रिक सेंटअप परीक्षा 2023 के लिए भी फाइनल मैट्रिक परीक्षा के पैटर्न के आधार पर ही प्रश्न-पत्र तैयार किया गया है।

इंटर की ही तरह मैट्रिक के सेंटअप एग्जाम में भी 100/80 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए।

Matric sent up exam 2023 Official Notification

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर एग्जाम 2023 में कितना ऑब्जेक्टिव रहेगा?

BSEB Matric inter 2023 me kitna objective rahega: ऊपर दिए गए तथ्यों, नोटिफिकेशन और सेंटअप परीक्षाओं में आये हुए प्रश्न-पत्र से ये स्पष्ट हो जाता है कि 2023 में होने वाली बिहार बोर्ड की मैट्रिक इंटर परीक्षा में 100/80/70 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जाएंगे।

अर्थात जिन विषयों के 50 ऑब्जेक्टिव सवालों का जवाब देना होता है, उनमें 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।
(जैसे- Math, Hindi, English, Urdu, Sanskrit Etc.)

जिन विषयों में 40 ऑब्जेक्टिव का जवाब देना होता है, उनमें 80 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।
(जैसे- Social Science, Science)

जिन विषयों में 35 ऑब्जेक्टिव सवालों का जवाब देना होता है, उनमें 70 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।
(जैसे- Geography, Home Science, Psychology Etc.)

Bihar Post Matric Scholarship 2022-23: ऑनलाइन शुरू, ये है लास्ट डेट

Bihar Board 10th 12th Dummy Admit Card 2023: Download Link

POST NAME

MATRIC INTER 2023 EXAM PATTERN

EXAM NAME

MATRIC & INTER EXAM 2023

BOARD NAME

BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD, PATNA

SENT UP EXAM QUESTION PDF

इंटर सेंटअप ऑफिशियल नोटिफिकेशन

मैट्रिक सेंटअप ऑफिशियल नोटिफिकेशन

YOUTUBE CHANNEL

WHATSAPP GROUP

TELEGRAM CHANNEL

Important Links

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!