बिहार बोर्ड का सख्त आदेश जारी
Bihar Board matric inter exam 2025
2025 में बिहार बोर्ड से मैट्रिक या इंटर की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बेहद सख्त आदेश जारी किया गया है। इस आदेश को न मानने या इस आदेश का उल्लंघन करने वाले छात्रों पर अब बड़ी कारवाई करने की चेतावनी दे दी गई है। साथ ही आदेश का उल्लंघन करने वाले छात्र अब कानूनी कारवाई की चपेट मे भी आा सकते हैं।
बता दें कि इस कठोर आदेश के बाद अब छात्रों को परीक्षा में जाने से पहले बेहद सावधान रहना होगा। क्योंकि बोर्ड का निर्देश न मानने वाले छात्रों को 2 वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित भी किया जा सकता है।
क्या है बोर्ड का आदेश?
Bihar Board Matric inter 2025 new update
जैसा कि आपको पता है, बिहार बोर्ड हर साल फरवरी के महीने में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आयोजित करता है। 2025 में भी 01 फरवरी 2025 से इंटर की परीक्षा शुरू होने जा रही है। जिसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ समय-समय पर निर्देश और आदेश जारी किए जा रहे हैं।
25 जनवरी 2025 को बोर्ड की तरफ से आदेश दिया गया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा-सेंटर पर समय से आधा घंटा पहले प्रवेश करना होगा। अर्थात प्रथम पाली के छात्रों को 09:00 बजे पूर्वाहन तक हर हाल में परीक्षा-केंद्र पर प्रवेश कर जाना होगा। उसी प्रकार द्वितीय पाली कि परीक्षा के लिए 01:00 अपराहन तक हर हाल में परीक्षा-केंद्र पे प्रवेश कर जाना होगा।
इस समय से 1 मिनट भी लेट होने कि स्थिति में छात्रों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस संबंध में जारी बिहार बोर्ड का नोटिफिकेशन आप नीचे देख सकते हैं।

2 साल के लिए परीक्षा से बैन और F.I.R की चेतावनी
बिहार का खतरनाक आदेश
27 जनवरी 2025 को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नए नोटिफिकेशन में क्या कहा गया है, आप स्वयं पढिए:-
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के संचालन के क्रम में परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित समय के बाद पहुँचने वाले परीक्षार्थियों द्वारा जबरदस्ती एवं अवैध रूप से परीक्षा परिसर में प्रवेश करने पर दो वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित करने एवं प्राथमिकी दर्ज करने तथा ऐसे परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति देने वाले केन्द्राधीक्षक के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई एवं कानूनी कार्रवाई करने के संबंध में आवश्यक सूचना:-
- एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों को दोनों पालियों में परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 01 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने तथा परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व बंद करने का आदेश राज्य के सभी जिलों को दिया गया है। यदि कोई परीक्षार्थी अपने परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित समय से विलंब से पहुँचने के कारण चहारदीवारी (Boundary) से कूदकर अथवा गेट पर जबरदस्ती एवं अवैध रूप से परीक्षा में प्रवेश करने का प्रयास करते हैं, तो उसे समिति के निर्देशों का उल्लंघन तथा Criminal Trespass की श्रेणी में माना जायेगा । साथ ही यह कदाचाररहित परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने का स्पष्ट | प्रयास तथा आपराधिक कृत्य भी समझा जायेगा।
- इस परिदृश्य में परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद होने के बाद विलंब से आनेवाले कोई परीक्षार्थी अवैध रूप से चहारदीवारी (Boundary) से कूदकर अथवा गेट पर जबरदस्ती एवं अवैध रूप से परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करता हुआ पाया गया, तो ऐसे मामले को Criminal | Trespass मानते हुए संबंधित परीक्षार्थी को 02 वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित किया। जाएगा तथा उसके विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी। साथ ही ऐसे परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति देने वाले उस परीक्षा केन्द्र के केंद्राधीक्षक एवं अन्य चिन्हित व्यक्ति के विरूद्ध निलंबन एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन आप नीचे पढ़ सकते हैं।

छात्र हर हाल में इन निर्देशों का पालन करें
अब सवाल उठता है कि ऐसी परिस्थिति में छात्र-छात्राओं को क्या करना चाहिए। ताकि उनकी परीक्षा सकुशल सम्पन्न भी हो जाए और किसी तरह की कोई दिक्कत भी न हो। इसके लिए सभी छात्र निम्न निर्देशों का अक्षरशः पालन करें:-
- परीक्षा के लिए सेंटर पर पहुचने के लिए समय से पहले निकलें।
- अगर ट्रैफिक की समस्या संभावित हो तो पर्याप्त समय ले कर निकलें।
- प्रयास करें कि सेंटर पर परीक्षा से कम से कम 1 घंटा पहले पहुँच पाएं।
- पहली पाली (First Sitting) के लिए सेंटर का गेट 09:00 सुबह बंद हो जाएगा।
- दूसरी पाली (Second Sitting) के लिए परीक्षा सेंटर का गेट 01:30 बजे दोपहर में बंद हो जाएगा।
- अगर किसी कारण से उक्त समय से लेट हो जाए तो जबरदस्ती परीक्षा सेंटर में घुसने का प्रयास न करें।
- लेट हो जाने की स्थिति में चहारदीवारी कूदने का प्रयास न करें।
- लेट हो जाने पर सेंटर के अंदर जाने के लिए किसी परीक्षा कर्मी से बहस या लड़ाई-झगड़ा न करें।
- सेंटर पर लेट से पहुँच कर अंदर घुसने के लिए किसी को धमकी आदि न दें।
- ये सारे काम अपराध की श्रेणी में गिने जाएंगे, इसके लिए छात्रों को 2 साल तक परीक्षा से निष्कासित किया जा सकता है। साथ ही परीक्षार्थियों पर कानूनी कारवाई भी की जा सकती है।
Bihar Board Previous Year Question Paper