Bihar Board Matric Pass Scholarship
Bihar Board matric pass Scholarship Rashi 2023
Matric pass scholarship: बिहार बोर्ड से मैट्रिक अर्थात क्लास 10th का बोर्ड एग्जाम पास करने पर छात्र-छात्राओं को अच्छे खासे पैसे मिलते हैं। ये राशि प्रोत्साहन राशि और स्कॉलरशिप के रूप में मिलती है। परंतु इस पैसे को प्राप्त करने के लिए छात्रों को अपने स्तर से कुछ काम करने पड़ते हैं। आवेदन करना पड़ता है। कुछ आवश्यक कागजात की जरूरत पड़ती है। अपने बैंक खाते को सरकारी लाभ प्राप्त करने के लिए Seeded करना पड़ता है।
इस पोस्ट में मैट्रिक पास स्कॉलरशिप की पूरी जानकारी तथा आवेदन करने का तरीका विस्तार से बताया गया है।
matric pass karne par kitna paisa milta hai
बिहार बोर्ड Previous Year Question pdf Download
आधार सीडिंग क्या है? आधार सीडिंग कैसे करें? यहां से करेंआधार सीडिंग ऑनलाइन और स्टेटस चेक
मुख्य तीन योजनाओं से मिलता है पैसा
मैट्रिक पास स्कॉलरशिप के लिए हैं 3 योजनाएं
मैट्रिक पास छात्रों को मुख्य रूप से निम्नलिखित तीन योजनाओं के तहत पैसा मिलता है:-
- मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना
- मुख्यमंत्री साइकिल, पोशाक, छात्रवृति योजना
- पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना
इन तीनों योजनाओं के लिए पात्रता (Eligibility), आवश्यक डॉक्युमेंट्स, छात्रवृति की राशि और अप्लाइ करने का तरीका अलग-अलग है। जिसे नीचे विस्तार से बताया गया है।
मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना
मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना
इस योजना को ही मैट्रिक पास प्रोत्साहन योजना भी हैं। इसके लिए मैट्रिक की परीक्षा में छात्र-छात्रा का फर्स्ट या सेकंड डिवीजन से पास होना जरूरी है। इस योजना के तहत 10,000 और 8,000 रुपये मिलते हैं।
फर्स्ट डिवीजन को 10,000 रुपये
जो विद्यार्थी मैट्रिक फर्स्ट डिवीजन से पास होते हैं, उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में एकमुश्त 10,000 रुपये मिलते हैं। चाहें वो लड़का हों या लड़की। चाहे वो किसी भी कोटि (Category) के हों। अर्थात सामान्य वर्ग (General), पिछड़ा वर्ग (BC2), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (BC1), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) केटेगरी के सभी लड़के लड़कियों को मैट्रिक पास करने पर 10,000 रुपये मिलेंगे। बशर्ते कि वो फर्स्ट डिवीजन से मैट्रिक पास हों।
सेकंड डिवीजन को 8,000 रुपये
मैट्रिक में सेकंड डिवीजन से पास करने वाले छात्र-छात्राओं को 8,000 रुपये प्रोत्साहन राशि मिलता है। परंतु ये राशि सिर्फ अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) केटेगरी के छात्र- छात्राओं को ही मिलता है। SC,ST को छोड़ कर अन्य किसी केटेगरी (GENERAL, BC1, BC2) के छात्र या छात्रा यदि सेकंड डिवीजन से मैट्रिक पास हों, तो उन्हें इस योजना के तहत कुछ नहीं मिलेगा।
कैसे अप्लाइ करें?
मैट्रिक पास प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाता है। हर साल मैट्रिक का रिजल्ट आने के बाद इसके लिए ऑनलाइन करने का डेट जारी किया जाता है। निर्धारित तिथि तक आवेदन करने वाले छात्रों को ही इस योजना का लाभ मिल पाता है।
आवश्यक डॉक्युमेंट्स
मैट्रिक पास प्रोत्साहन राशि के लिए निम्न डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है:-
- मैट्रिक का मार्कशीट
- छात्र/छात्रा के नाम से खुला बैंक खाता
- आधार कार्ड
- मोबाईल नंबर
- ईमेल आईडी
मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना की विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करें
मुख्यमंत्री साइकिल, पोशाक, छात्रवृति योजना
मुख्यमंत्री साइकिल, पोशाक, छात्रवृति योजना
मैट्रिक के बाद इंटर में एडमिशन करा लेने के बाद अपने +2 स्कूल से पोशाक योजना और मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के तहत भी पैसे मिलते हैं। ये पैसा 11th में भी मिलता है और 12th में भी मिलता है। जिसका विवरण नीचे दिया गया है।
- मुख्यमंत्री पोशाक योजना – 1500/-
- मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना – 1800/-
- मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना (केवल लड़कियां)- 300/-
कैसे अप्लाइ करें?
इन योजनाओं के लिए छात्रों को अप्लाइ करने की आवश्यकता नहीं होती। विद्यालय/महाविद्यालय स्वयं छात्रों का ऑनलाइन आवेदन करते हैं। नामांकन के समय जमा किए गए आधार कार्ड और पासबूक के आधार पर छात्रों का आवेदन कर दिया जाता है।
आवश्यक डॉक्युमेंट्स
किसी भी +2 स्कूल में एडमिशन के समय कई कागजात मांगे जाते हैं। उन्हीं कागजतीं के आधार पर पोशाक, छात्रवृति योजना के लिए छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन एंट्री कर दी जाती है। और छात्रों के बैंक खाते में पैसा आ जाता है। इसलिए नामांकन के समय ये सुनिश्चित कर लें कि आपका बैंक पासबूक तथा आधार कार्ड +2 स्कूल में जमा अवश्य हो जाए।
मुख्यमंत्री साइकिल, पोशाक, छात्रवृति योजना की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना
पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप
मैट्रिक के बाद इंटर में एडमिशन करा लेने के बाद छात्र-छात्राएं पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत प्रति वर्ष 2500/- रुपये छात्रों को मिलते हैं।
कैसे अप्लाइ करें?
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए हर साल ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी की जाती है। सामान्यतः जून-जुलाई के आस पास आवेदन का डेट आ जाता है। इसके पोर्टल पर जा कर छात्रों आवेदन करना पड़ता है। जिसका लिंक और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नीचे दी गई है।
आवश्यक डॉक्युमेंट्स
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स आवश्यक होते हैं:-
- Matric (10th) marksheet
- Domicial Certificate (आवासीय)
- Income Certificate (आय)
- Caste Certificate (जाति)
- Bonafide Certificate (Download Here)
- Fee Receipt from Institution
- Last Exam Passing Marksheet
- Any Other Document
Inteligent