Bihar Post Matric Scholarship क्या है?

Table of Contents

Post Matric Scholarship 2023-24: पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप, मैट्रिक पास करके आगे की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए होता है। अर्थात वैसे छात्र जिन्होंने मैट्रिक की परीक्षा पास कर लिया है और आगे किसी भी क्लास में पढ़ रहे हों। वे पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए अप्लाइ कर सकते हैं। 

शिक्षा विभाग बिहार द्वारा भी पिछले वर्ष से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए बिहार के शिक्षा विभाग ने एक अलग Bihar Scholarship Portal भी विकसित किया है। इसी पोर्टल द्वारा पिछले साल से स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। 

सेशन 2023-24 के लिए बिहार शिक्षा विभाग द्वारा पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का ऑनलाइन शुरू होने की तिथि जारी कर दी गई है। जिसका विवरण और ऑफिशियल नोटिफिकेशन आप इसी पोस्ट में नीचे देख सकते हैं। 

अर्थात वैसे छात्र, जिन्होंने वर्ष 2023 में मैट्रिक पास किया है। अब वे भी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023-24 के विषय में पूरी जानकारी, डायरेक्ट अप्लाइ लिंक, आवश्यक डॉक्युमेंट्स, बोनाफाइड सर्टिफिकेट फॉर्मैट डाउनलोड लिंक, पात्र कोटि और कोर्स लिस्ट आदि इस पोस्ट में उपलब्ध कराया गया है। 

किस-किस क्लास या कोर्स के छात्र Bihar Post Matric Scholarship के लिए अप्लाइ कर सकते हैं?

Bihar Post Matric Scholarship 2023-24: चूँकि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप मैट्रिक पास कर चुके छात्रों के लिए होता है। इसलिए जो छात्र अभी मैट्रिक पास नहीं किए हों, वो इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाइ नहीं कर सकते। 

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023-24 के लिए निम्नलिखित क्लास या कोर्स करने वाले छात्र, ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं। अर्थात जो छात्र वर्ष 2023 में नीचे दिए गए किसी भी क्लास या कोर्स में एडमिशन लिए हों। वो पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023-24 के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं:-

  1. INTER (11th AND 12th)
  2. B.A, B.COM, B.SC (PART I, II, III)
  3. B.ED
  4. D.EL.ED
  5. M.A, M.COM, M.SC
  6. POLYTECHNIC
  7. B.PHARMA
  8. B.E, B.TECH
  9. मैट्रिक से ऊपर कोई भी कोर्स

Also Read

बिना पढ़े परीक्षा में पास कैसे करें?

बोर्ड एग्जाम में कॉपी कैसे लिखें?

बोर्ड एग्जाम की कॉपी कैसे चेक होती है?

किस-किस कोटि (Category) के छात्र Bihar Post Matric Scholarship के लिए अप्लाइ कर सकते हैं?

Post Matric Scholarship 2023-24: बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए निम्नलिखित कोटि (Category) के छात्र-छात्राएं ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं। 

  1. BC/BC-2 (पिछड़ा वर्ग)
  2. EBC/BC-1 (अत्यंत पिछड़ा वर्ग)
  3. SC (अनुसूचित जाति)
  4. ST (अनुसूचित जनजाति)

ध्यान रहे, ये स्कॉलरशिप सामान्य कोटि (General Category) के छात्रों के लिए नहीं होता है। अर्थात सामान्य कोटि के छात्र-छात्राएं पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाइ नहीं कर सकते। 

Bihar Post Matric Scholarship 2023-24 के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कब से शुरू होने वाला है?

Post Matric Scholarship 2023-24 last date: बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के तहत BC-1, BC-2, SC तथा ST केटेगरी के छात्रों के लिए 15 नवंबर 2023 से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का ऑनलाइन अप्लाइ शुरू हो चुका है। अर्थात 15 नवंबर 2023 से मैट्रिक पास छात्र-छात्राएं पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अंतिम तिथि

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023-24 के लिए ऑनलाइन करने का लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 तक रखा गया है। चूँकि इससे पहले भी एक बार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए डेट दिया जा चुका है। इसलिए 31 दिसंबर 2023 के बाद Post Matric Scholarship 2023-24 का लास्ट डेट बढ़ने की संभावना कम है। पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए छात्र-छात्राएं 31 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसलिए जितना जल्द हो सके पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के लिए आवेदन अवश्य कर दें। 

अर्थात पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का ऑनलाइन आवेदन करने का लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 तक है। इस संबंध में बिहार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन नीचे देखा जा सकता है। 

फिर भी छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि से पहले बिहार पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन अवश्य कर दें। क्योंकि लास्ट डेट के नजदीक आने पर PMS पोर्टल ठीक नहीं चलता। जिसके कारण आप पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023-24 का आवेदन करने से चूक सकते हैं। 

Bihar post matric scholarship 2023-24 last date extended

Bihar post matric scholarship 2023-24 last date extended

Bihar Post Matric Scholarship 2023-24 के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा?

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023-24 के लिए निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स आवश्यक होंगे:-

  1. Matric (10th) marksheet
  2. Domicial Certificate (आवासीय)
  3. Income Certificate (आय)
  4. Caste Certificate (जाति)
  5. Bonafide Certificate (Download Here)
  6. Fee Receipt from Institution
  7. Last Exam Passing Marksheet
  8. Any Other Document
bihar post matric scholarship 2023-24 last date

bihar post matric scholarship 2023-24 last date

PMS APPLY LINK

POST NAME

POST MATRIC SCHOLARSHIP 2023-24

CLASS

MATRIC PASS AND ABOVE

SCHEME NAME

BIHAR POST MATRIC SCHOLARSHIP 2023-24

विभाग 

शिक्षा विभाग, बिहार

ONLINE APPLY START DATE

15 NOVEMBER 2023

ONLINE APPLY LAST DATE

31 DECEMBER 2023

ELIGIBLE CATEGORY

BC-1, BC-2, SC, ST

PORTAL

PMS ONLINE

New Registration

Student Login For Final submit

GET USER ID/PASSWORD

FORGOT USER ID/PASSWORD

FINALIZED STUDENT LIST

REJECTED STUDENT LIST

PMS MOBILE APP DOWNLOAD

YOUTUBE CHANNEL

WHATSAPP GROUP

TELEGRAM CHANNEL

 

Bihar Post Matric Scholarship 2023-24 के लिए कैसे अप्लाइ करें?

PMS Post Matric Scholarship 2023-24: शिक्षा विभाग बिहार ने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए एक पोर्टल (https://pmsonline.bih.nic.in) विकसित किया है, जिसकी चर्चा हम पहले भी कर चुके हैं।  छात्र/छात्राएं इसी पोर्टल से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023-24 के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं। इसके अलावा बिहार के शिक्षा विभाग ने एक मोबाईल App भी Develope किया है, जिसके माध्यम से बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 

छात्र-छात्राएं नीचे दिए गए लिंक और Mobile App के माध्यम से खुद या किसी साइबर कैफै से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:- 

Important Links


1 Comment

Rohit kumar · January 13, 2024 at 1:40 pm

Mera Aadhar mein dob dis match tha isliye maine apna Aadhar Card dob sudhar liya hai aur mera application verify nahin ho raha hai

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!