2024 me 10th ka exam hoga ya nahi

2024 me 10th ka exam hoga ya nahi: जिन छात्रों ने 2022 में class 9th में admission लिया है, उनके दिमाग मे एक सवाल जरूर घूम रहा होगा कि 2024 में मैट्रिक (10th) परीक्षा होगी या नही?

कई whatsapp खबरों के माध्यम से भी ये खबरें फैल रही हैं की 2024 में मैट्रिक परीक्षा नही होगी। इस पोस्ट में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है।

2024 me 10th board ka exam hoga ya nahi

2024 me 10th board ka exam hoga ya nahi: नई शिक्षा नीति 2020 के नियमों के अनुसार क्लास 9th में admission लेने वालों छात्रों को सीधे 12th की बोर्ड परीक्षा देने का प्रावधान रखा गया है। यही नियम इन खबरों का आधार है।

पहले वाले नियम के अनुसार छात्र 9th में admission लेते थे। 10th में उनकी बोर्ड परीक्षा हो जाती थी। उसके बाद 11th में admission लेते थे और 12th में फिर से बोर्ड परीक्षा ली जाती थी। अर्थात 9th में एडमिशन से ले कर 12th पास करने तक उन्हें दो बार बोर्ड परीक्षाओं से गुजरना पड़ता था।

2024 में मैट्रिक होगा या नही

2024 में मैट्रिक होगा या नही: बिहार बोर्ड के छात्र जिस साल 9th में Admission लेते हैं, उसी साल 9th में उनका Registration हो जाता है। 2022 में 9th में Admission लेने वाले छात्रों का अभी तक 9th का Registration शुरू नही हुआ है।

पिछले साल Bihar Board class 9th Registration 2021 for matric 2023 के लिए 11 जुलाई से 31 जुलाई तक डेट रखा गया था। इस साल जुलाई खत्म हो चुका है और अगस्त भी आधा गुजर चुका है, पर अभी तक Bihar Board 9th Registration 2022 for Matric 2024 का रजिस्ट्रेशन डेट नही आया है। इस कारण भी छात्रों में थोड़ा कंफ्यूजन बना हुआ है कि 2024 में मैट्रिक (10th) का एग्जाम होगा या नही।

Bihar Board Class 9th registration Date
Bihar Board Class 9th Registration Date

2024 me matric ka exam hoga ya nahi

2024 me matric ka exam hoga ya nahi: बिहार बोर्ड का मैट्रिक एग्जाम 2024 में होगा या नही, इस सवाल के जवाब की बात करें तो अगर सितम्बर से अक्टूबर तक Bihar board 9th Registration 2022 for Matric 2024 का डेट आ गया तो समझिए कि 2024 में मैट्रिक (10th) परीक्षा होगी। क्योंकि अगर 2024 में बिहार बोर्ड को मैट्रिक परीक्षा न लेना होगा तो 9th Registration भी नही होगा।

इसलिए सितम्बर से अक्टूबर तक इन्तेजार करें। Bihar board 9th Registration 2022 for Matric 2024 का डेट आया तो 2024 में मैट्रिक की परीक्षा होगी और अगर न आया तो मैट्रिक 2024 की परीक्षा नही होगी।

वैसे भी याद रखें कि नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने में अभी समय लगने वाला है। इसका कारण ये है कि कई राज्यों के स्कूलों/कॉलेजों में अभी वो आधारभूत संरचना का विकास नही हो पाया है, जो नई शिक्षा नीति के लिए आवश्यक है।

2024 me inter ka exam hoga ya nahi

2024 me inter ka exam hoga ya nahi: 2024 में इंटर की परीक्षा होगी या नहीं इसमें कोई संशय (कंफ्यूजन) नही है। क्योंकि चाहे नई शिक्षा नीति लागू हो या न हो इंटर (12th) का एग्जाम तो होना ही है। नई शिक्षा नीति लागू हो भी जाये तो मैट्रिक का एग्जाम नही होगा पर इंटर (12th) का एग्जाम हो हर हाल में होगा। तो 2024 me intermediate ka exam hoga ya nahi इसका जवाब आपको मिल गया होगा।

Conclusion

2024 me intermediate ka exam hoga ya nahi: तो निष्कर्ष ये निकलता है कि अगर 2022 में क्लास 9th के छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ तो 2024 में मैट्रिक की परीक्षा होगी। अगर 2022 में 9th class registration for matric exam 2024 नही हुआ तो 2024 में मैट्रिक (10th) की परीक्षा नही होगी।

2024 या उसके बाद भी इंटर (12th) की परीक्षा हर हाल में होगी चाहे मैट्रिक की परीक्षा हो या न हो।

Other useful Links

error: Content is protected !!