Bihar Board Matric/Inter 2023 ka form kab se bhara jayega

बिहार बोर्ड मैट्रिक का फॉर्म कब से भरा जाएगा 2023: Bihar Board द्वारा मैट्रिक और इंटर 2023 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया गया है। जिसकी सूचना आपको पहले ही वेबसाईट और Youtube चैनल से दी जा चुकी है। 

इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ कि:-

  • बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए Exam Form कब से भरा जाएगा?
  • बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 के लिए Exam Form कब से भरा जाएगा?
  • कौन-कौन छात्र मैट्रिक/इंटर का परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं?

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए Exam Form कब से भरा जाएगा?

मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म कब से भरा जाएगा इसकी जानकारी के लिए आपको बिहार बोर्ड के काम करने का पैटर्न समझना होगा। बिहार बोर्ड पहले डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करता है। डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार का डेट खत्म हो जाने पर फाइनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया जाता है। 

फाइनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करने के साथ ही वार्षिक मैट्रिक और इंटर परीक्षा (Annual Matric & Inter Examination) के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि भी जारी की जाती है। 

आप जानते हैं कि इस साल 2022 में डमी रजिस्ट्रेशन जारी हो चुका है। सुधार का डेट भी 22 अगस्त को खत्म हो चुका है। डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार का डेट खत्म होने के कुछ दिनों के अंदर फाइनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा। जिसकी संभावित तिथि अगस्त लास्ट तक या सितंबर शुरुआत में है। 

और इसके साथ ही जारी होगा मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा फॉर्म (Exam Form) भरने का डेट। अब अगर मैट्रिक 2023 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने के डेट की बात करें तो अगस्त लास्ट होते-होते या सितंबर के शुरू में फॉर्म भरने की शुरुआत हो जाएगी। 

पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था, जिसे आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट से समझ सकते हैं। 

inter pass scholarship 2022: मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना 2022

MATRIC 2022 FORM STARTING DATE
MATRIC 2022 FORM STARTING DATE
MATRIC 2022 FORM LAST DATE
MATRIC 2022 FORM LAST DATE

ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि 2021 में बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की शुरुआत हुई 14 अगस्त से। और इसका डेट बढ़ाते-बढ़ाते ले जाया गया 03 नवंबर तक। 

मतलब ढाई महीने तक समय दिया गया परीक्षा फॉर्म भरने के लिए। लेकिन इस साल चूँकि डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड पिछले साल की तुलना में देर से आया है, इसलिए मैट्रिक का exam फॉर्म भरने में कुछ देर होने की संभावना है। अर्थात जैसा कि मैंने आपको पहले बताया अगस्त लास्ट होते-होते या सितंबर के शुरुआत में बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए exam form भरने की शुरुआत हो जाने की पूरी-पूरी संभावना है। 

Bihar Board Matric Time Table 2023: Inter Time Table 2023

Dummy Registration Card 2023 Download Link

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 के लिए Exam Form कब से भरा जाएगा?

मैट्रिक की ही तरह इंटर परीक्षा के लिए भी सारे शैक्षणिक कार्यक्रम चलाए जाते हैं। इंटर का भी डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड आ चुका है। सुधार का डेट 22 अगस्त को खत्म हो चुका है। इंटर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार का डेट खत्म होते ही फाइनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा। फाइनल रजिस्ट्रेशन कार्ड के साथ ही इंटर 2023 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की शुरुआत भी कर दी जाएगी। 

इस बात का भी ध्यान रखें कि चाहे रजिस्ट्रेशन हो या फॉर्म या डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड, मैट्रिक और इंटर दोनों के लिए हर चीज का डेट अधिकतर एक साथ ही निकाला जाता है। 

अर्थात अगर मैट्रिक का फॉर्म भरने का डेट आया तो साथ में इंटर का भी आएगा। मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन करने का डेट आया तो साथ में इंटर का भी आएगा। तो मैट्रिक की ही तरह अगस्त लास्ट होते-होते या सितंबर के शुरुआत में इंटर का फॉर्म भरने का डेट आने की पूरी-पूरी संभावना है। 

पिछले साल 2021 में इंटर का फॉर्म भरने का डेट आने का नोटिफिकेशन आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। 

INTER 2022 EXAM FORM STARTING DATE
INTER 2022 EXAM FORM STARTING DATE
INTER 2022 EXAM FORM LAST DATE
INTER 2022 EXAM FORM LAST DATE

कौन-कौन छात्र मैट्रिक/इंटर का परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं?

अब सबसे महत्वपूर्ण बात कि मैट्रिक/इंटर 2023 के लिए किस-किस छात्र को फॉर्म भरने का मौका मिलेगा? जो छात्र/छात्राएं इस फॉर्म को भरने और बिहार बोर्ड की वार्षिक मैट्रिक/इंटर परीक्षा 2023 में शामिल होने के पात्र (Eligible) हैं, उनका विवरण नीचे दिया गया है-

  1. वैसे छात्र जिन्होंने 2021 में 9th और 11th में एडमिशन लिया था और रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।
  2. 2021 या 2022 की मैट्रिक/इंटर परीक्षा में फेल छात्र, जिनका रजिस्ट्रेशन 3 साल से ज्यादा पुराना न हो। 
  3. 2021 या 2022 में मैट्रिक/इंटर में कम नंबर लाने वाले छात्र, जो अपना नंबर बढ़ाना चाहते हों। 
  4. वैसे छात्र जो 2021 या 2022 में मैट्रिक/इंटर कम्पार्ट्मेन्टल परीक्षा में शामिल हुए पर पास नहीं हो पाए। 

Medhasoft cycle poshak chhatravriti ka paisa 2022: 2022 में क्लास 1 से क्लास 12 में पढ़ने वालों को करना होगा ये काम

बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर 2023 के लिए फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक:-

  1. Matric Examination Form 2023 Download
  2. Inter Examination Form 2023 Download

IMPORTANT LINKS

TELEGRAM CHANNEL

YOUTUBE CHANNEL

WHATSAPP GROUP

error: Content is protected !!