आधार सीडिंग क्या है? Aadhar Seeding Kya hai
अपने बैंक खाते से आधार को लिंक करना तो आप जानते होंगे। आपने ये भी सुना होगा कि बिना आधार लिंक किये अब बैंक खाते सक्रिय (Active) नहीं रह सकते। परन्तु आधार सीडिंग क्या है? इसके बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है आपको इस पोस्ट में। जैसे:-
1. आधार सीडिंग क्या है?
2. आधार सीडिंग का क्या अर्थ है?
3. आधार सीडेड क्या होता है?
4. बैंक खाते से आधार सीडिंग क्या है?
5. आधार सीडिंग क्यों आवश्यक है?
6. बैंक एकाउंट में आधार सीडिंग से क्या फायदे हैं?
7. बैंक एकाउंट में आधार सीडिंग कैसे करें?
8. आधार सीडिंग कैसे करें?
9. आधार सीडिंग कैसे किया जाता है?
10. आधार सीडिंग स्टेटस कैसे चेक करें?
11. हमारा बैंक खाता आधार सीडेड है कि नहीं, कैसे चेक करें?
आधार सीडिंग क्या है?
सबसे पहले हम बात करते हैं कि ये आधार सीडिंग क्या है? आधार सीडिंग का क्या अर्थ है? आधार सीडेड क्या होता है? बैंक खाते से आधार सीडिंग क्या है? ये आधार लिंकिंग से किस तरह अलग है?
आसान से शब्दों में कहें तो सरकारी लाभ प्राप्त करने के लिए अपने खाता संख्या को अपने आधार नंबर से जोड़ देना ही आधार सीडिंग (Aadhar Seeding) कहलाता है।
उसी प्रकार आधार सीडिंग किए हुए बैंक खाता को आधार सीडेड खाता (Aadhar Seeded Account) कहते हैं।
आधार सीडिंग और आधार लिंक में क्या अंतर है?
एक आधार नंबर को कई बैंक एकाउंट से लिंक किया जा सकता है। लेकिन एक आधार नंबर से केवल एक ही बैंक एकाउंट सीडेड किया जा सकता है। आधार से बैंक खाते को जोड़ना ही आधार सीडिंग कहलाता है।
कई लोगों के एक से अधिक बैंक एकाउंट होते हैं। ऐसी स्थिति में खाताधारक अपने एक ही आधार नंबर को अपने सभी बैंक एकाउंट से आधार लिंक कर सकता है। लेकिन वही व्यक्ति अपने सभी बैंक एकाउंट एक ही आधार से सीडेड नहीं कर सकता है। अर्थात एक समय मे केवल एक ही बैंक खाता एक आधार नंबर से सीडेड हो सकता है।
इस प्रकार आधार सीडिंग और आधार लिंकिंग दो अलग-अलग चीजें हैं।
आधार सीडिंग क्यों आवश्यक है?
अब प्रश्न उठता है कि आधार सीडिंग क्यों आवश्यक है? इससे हमें क्या लाभ हैं?
अब केंद्र या राज्य सरकार से अलग अलग योजनाओं का पैसा लाभुकों के खाते में DBT (Direct Benifit Transfer) के माध्यम से भेजा जाता है। चाहे किसी प्रकार का सब्सिडी हो, छात्रवृति की राशि हो, अलग-अलग योजनाओं का पैसा हो, सबके कब लिए आधार सीडेड बैंक एकाउंट का होना आवश्यक है।
किसी भी योजना का पैसा उसके सही लाभार्थी के पास ही पहुँचें, इसीलिए आधार सीडिंग को अब अनिवार्य बना दिया गया है। आधार सीडिंग के बाद अब अलग-अलग योजनाओं का लाभ देने में धोखाधड़ी करना असंभव हो गया है।
फर्जी आधार कार्ड का उपयोग करके अब किसी लाभार्थी का पैसा हड़प नहीं किया जा सकता। आधार सीडिंग को मैं एक उदाहरण द्वारा समझाता हूँ।
आधार सीडिंग कैसे काम करता है?
मान लीजिए मेरे पास 3 अलग अलग बैंक के एकाउंट हैं- पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ोदा। मेरे पास एकाउंट भले ही 3 हैं। पर आधार कार्ड तो एक ही है। किसी के पास भी एक ही आधार कार्ड होता है।
अपने तीनों एकाउंट को खुलवाते समय मैंने आधार कार्ड और पैन कार्ड का फोटोकॉपी दिया था। अर्थात मेरे तीनों बैंक अकाउंट मेरे आधार कार्ड से लिंक हैं।
अब आधार लिंक तो तीनों अकाउंट हो सकता है पर आधार सीडेड केवल एक ही अकाउंट हो सकता है। तो मैंने क्या किया कि अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट को आधार सीडेड करा लिया।
इतना करने के बाद अब मैं जो भी सरकारी लाभ लेने के लिए फॉर्म भरूँगा। चाहे वह फॉर्म किसी स्कॉलरशिप का हो या फिर सब्सिडी के लिए हो या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए हो। फॉर्म भरते वक्त आधार नंबर देना होगा। अपना अकाउंट नंबर देना होगा।
तो इस फॉर्म में चाहे मैं अपना कोई भी अकाउंट नंबर डाल दूं। पैसा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट में ही आएगा। क्योंकि भले ही मेरे पास पीएनबी और बैंक ऑफ बड़ौदा के भी अकाउंट है। पर मेरा आधार सीडेड अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का है।
इस तरह यह आधार सीडिंग प्रक्रिया काम करती हैं।
बैंक एकाउंट में आधार सीडिंग से क्या फायदे हैं?
अब सवाल उठता है कि फिर बैंक अकाउंट में आधार सीडिंग करने से क्या फायदे हैं?
तो इससे फायदा यह है कि किसी भी सरकारी योजना का लाभ सही व्यक्ति को ही मिलता है। आप को मिलने वाला लाभ आपके नाम से कोई और नहीं ले सकता।
क्योंकि किसी भी तरह का सरकारी फॉर्म भरने में आधार नंबर डालना आवश्यक होता है। और आधार से बैंक खाते को सीडेड करने की प्रक्रिया में जो बैंक होते हैं। वह पूरी तरह जांच पड़ताल करने के बाद ही आपके खाते को आपके आधार से सीडेड करते हैं।
तो कोई और व्यक्ति अगर आप को मिलने वाला लाभ लेने के लिए फॉर्म तो आपके नाम से भर रहा है। पर उसमें अपना अकाउंट नंबर डाल रहा है। तो इसका फायदा उसे नहीं मिलेगा। क्योंकि जिसके नाम से फॉर्म भरा जाता है। आधार भी उसी का डालना होता है। और आधार नंबर डालते ही उस योजना का पैसा सीधे आपके अकाउंट में जाएगा। क्योंकि आपके आधार से आपका खाता सीडेड है। उस व्यक्ति का नहीं।
तो आधार सीडिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि सरकारी योजनाओं का पैसा उसके सही लाभुक तक पहुंचता है। किसी गलत व्यक्ति को नहीं मिलता।
Also Read
मैट्रिक इंटर पास करने पर मिलते हैं इतने पैसे
बिहार बोर्ड सभी कक्षाओं के लिए नोट्स एवं प्रश्न-उत्तर डाउनलोड
बैंक एकाउंट में आधार सीडिंग कैसे करें?
अब सवाल आता है कि बैंक एकाउंट में आधार सीडिंग कैसे करें? आधार सीडिंग कैसे किया जाता है? बैंक खाते में आधार सीडिंग कैसे किया जाता है?
अपने बैंक एकाउंट में आधार सीडिंग कराने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रियाओं का पालन करें-
- नीचे दिए गए बैंक अकॉउंट आधार सीडिंग फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट कर लें।
- अपने बैंक शाखा में जाएं, जहां आपका एकाउंट खुला हुआ है।
- बैंक में निर्धारित काउंटर पर आधार सीडिंग फॉर्म के साथ अपने आधार कार्ड और बैंक पासबुक का फोटोकॉपी जमा करें।
- मांगे जाने पर अन्य कोई पहचान-पत्र (जैसे- पासपोर्ट, मतदाता पहचान-पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) तथा पासपोर्ट साइज फ़ोटो प्रस्तुत करें।
- बैंक कर्मचारी आपके डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करेंगे और आपके बैंक खाते को आधार सीडेड करेंगे।
- आधार सीडिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इसकी पुष्टि का मैसेज आ जायेगा।
बैंक एकाउंट में आधार सीडिंग कैसे करें?
अब सवाल उठता है कि आधार सीडिंग स्टेटस कैसे चेक करें? हमारा बैंक खाता आधार सीडेड है कि नहीं, कैसे चेक करें?
Aadhar Seeding Status check
आधार सीडिंग स्टेटस चेक करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-
- आधार सीडिंग स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिया गए लिंक पर जाएं।
- अपना आधार नंबर डालें।
- Get OTP पर क्लिक करें।
- आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
- OTP को एंटर करके सबमिट करते ही आपका आधार सीडिंग स्टेटस स्क्रीन पर शो कर दिया जाएगा।
- आधार सीडिंग स्टेटस चेक करने के लिए आवश्यक है कि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक हो।
आधार सीडिंग स्टेटस यहाँ से करें चेक
AADHAR SEEDING FORM DOWNLOAD & ONLINE LINKS
IMPORTANT LINKS AADHAR SEEDING OFFLINE FORM AADHAR SEEDING ONLINE LINK PUNJAB NATIONAL BANK STATE BANK OF INDIA CLICK HERE BANK OF INDIA BANK OF BARODA IDBI BANK ICICI BANK AXIS BANK KOTAK BANK HDFC BANK UNION BANK OF INDIA INDIA POST PAYMENTS BANK CLICK HERE INDIAN BANK CANARA BANK CLICK HERE CENTRAL BANK OF INDIA CLICK HERE DAKSHIN BIHAR GRAMIN BANK CLICK HERE UTTAR BIHAR GRAMIN BANK CLICK HERE AADHAR SEEDING STATUS CHECK TELEGRAM CHANNEL YOUTUBE CHANNEL WHATSAPP GROUP
Final Words
अब सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार सीडेड बैंक एकाउंट का उपयोग करना आवश्यक है। इसलिए जितनी जल्दी हो सके अपने बैंक शाखा से मिल कर अपना बैंक एकाउंट आधार सीडेड जरूर करवा लें। आधार सीडिंग करवाने की प्रक्रिया ऊपर वर्णित कर दी गई है।
बिहार बोर्ड से मैट्रिक पास करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि योजना के तहत जो 10,000 और 8,000 रुपये की राशि मिलती है। उसके लिए भी आधार सीडेड बैंक खाता का उपयोग अनिवार्य कर दिया है। ताकि प्रोत्साहन योजना का लाभ सही छात्र/छात्रा को मिल सके।
आर्टिकल Useful लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
Sir uttar Bihar gramin bank ka link kam nhi kar rha hai to status kaise chek karenge aadhar seeding vala
Sir uttar Bihar gramin Bank ka link kam nhi kar Raha hai to status kaise chek karenge
Central Bank ka link kaam nhi kar Raha hai
My name is Kunal singh i study in 9th standard from Bihar pin code 802316 sir i request you to any dout sir me 9th class me parta hu sir mera school se kitna paise aayenge kya aap se mai Jan skta hu
Mere schollership wale form me jo bank account number hai wo seeded nahi hua hai aur jo bank account number seeded hua hai wo change karna hai