BA BSC BCOM me admission kab tak hoga 2023
B.A B.SC B.COM me admission kab hoga 2023
इंटर यानि 12th पास कर चुके छात्रों को अब इंतजार है कि ग्रेजुएशन यानी बीए बीएससी बीकॉम पार्ट वन में –
- बीए, बीससी, बीकॉम में एडमिशन कब होगा?
- बीए, बीससी, बीकॉम में एडमिशन कैसे होगा?
- बीए, बीससी, बीकॉम एडमिशन में क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?
- बीए, बीससी, बीकॉम एडमिशन में कितना फीस लगेगा?
- पार्ट वन में एडमिशन की क्या प्रक्रिया होगी?
- कौन सा यूनिवर्सिटी चुनूँ?
- किस कॉलेज में एडमिशन कराऊँ?
तो बीए बीएससी बीकॉम पार्ट वन में एडमिशन कराने को लेकर जितने भी सवाल आपके मन में उठ रहे हैं उस सारे सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाला है
BA BSC BCOM me admission kaise hota hai
B.A B.SC B.COM me admission kaise le
आपको याद होगा कि जब आपने इंटर में एडमिशन करवाया था। तो उस समय OFSS के पोर्टल से आपका ऑनलाइन हुआ था। इसके बाद मेरिट लिस्ट निकाली गई थी। और उसमें मेरिट लिस्ट में जो कॉलेज या जो +2 हाई स्कूल आपको अलॉट किया गया, वहां जाकर के आपको एडमिशन कराना था।
यूनिवर्सिटी के वेबसाईट से करना होगा अप्लाइ
इसी प्रकार बीए बीएससी बीकॉम में भी एडमिशन ऑनलाइन ही होगा। फर्क बस इतना है कि इंटर में ऑनलाइन अप्लाई OFSS के पोर्टल से हुआ था। बिहार बोर्ड ने ऑनलाइन करवाया था।
यहां बीए बीएससी बीकॉम के लिए ऑनलाइन बिहार बोर्ड नहीं करवाएगा। बल्कि इसके लिए आपको उस यूनिवर्सिटी के वेबसाइट से अप्लाई करना होगा जिस यूनिवर्सिटी से आप बीए बीएससी बीकॉम करने वाले हैं।
कैसे पता करें की हमारा कॉलेज किस यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध है
अब यहां पर पैदा होता है एक कन्फ्यूजन कि हम कैसे पता करें कि हम किस यूनिवर्सिटी से बीए बीएससी बीकॉम करने जा रहे हैं। तो देखिए, इंटर में बिहार बोर्ड पूरे बिहार के लिए था। भले ही आप किसी भी जिले के निवासी हो आपका इंटर बिहार बोर्ड से ही होना था।
पर ग्रेजुएशन यानी बीए बीएससी बीकॉम में ऐसा नहीं है। इसमें पहले आपको यह पता लगाना होगा कि जिस कॉलेज में आप एडमिशन लेना चाह रहे हैं। वह कॉलेज किस यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड है।
अलग-अलग कॉलेज अलग-अलग यूनिवर्सिटी से होते हैं अफिलीऐटिड
अलग-अलग जिलों के कॉलेज अलग-अलग यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड होते हैं।
उदाहरण के लिए, पटना जिला और उसके आसपास जिलों के जो कॉलेज हैं। वह या तो पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी से या फिर पटना यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड हैं। जुड़े हुए हैं।
या फिर आपने मगध यूनिवर्सिटी का नाम सुना होगा। तो गया जिला, जहानाबाद जिला, औरंगाबाद जिला, अरवल, यह सब जिलों के जो कॉलेजेस हैं। वह सब मगध यूनिवर्सिटी से Affiliated है।
उसी प्रकार से अपने वीर कुंवर सिंह आरा यूनिवर्सिटी का नाम सुना होगा आरा रोहतास भोजपुर आदि जिलों के जो कॉलेजेस हैं वह सब वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी अर्थात VKSU से एफिलिएटिड है।
फिर भागलपुर का तिलकामांझी यूनिवर्सिटी है। जिसको TMBU कहते हैं, भागलपुर और उसके आसपास के जिलों के कॉलेज इसी से जुड़े हुए हैं।
मुजफ्फरपुर का BRABU यानी भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी है। मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के जिलों के कॉलेज BRABU से जुड़े हुए हैं।
छपरा यूनिवर्सिटी छपरा जिला और उसके आसपास के जिलों के कॉलेज इसी से जड़े हुए हैं। मुंगेर यूनिवर्सिटी है, मुंगेर और उसके आसपास के जिलों में कॉलेज इससे एफिलिएटेड है।
तो पहले आपको पता लगाना होगा कि आप जिस जिले में रहते हैं। उस जिले के जिस कॉलेज में आप पार्ट वन में एडमिशन कराना चाहते हैं। वह कॉलेज किस यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ है एफिलिएटेड है। क्योंकि आपके पार्ट 1 में एडमिशन का जो ऑनलाइन होगा। उसी यूनिवर्सिटी के वेबसाइट से होगा।
आपकी सुविधा के लिए बिहार के सभी विश्वविद्यालयों (UNIVERSITIES) का लिस्ट और उनका वेबसाईट नीचे दिया गया है।
🔴Universities of Bihar and their website👇
- Patna University, Patna- https://pup.ac.in/
- Magadh University, Bodhgaya- https://www.magadhuniversity.ac.in/
- BhimRao Ambedkar Bihar University (BRABU) Muzaffarpur- https://brabu.edu.in/
- Veer Kunvar Singh University (VKSU), Arrah- http://vksu.ac.in
- Purnea University- https://www.purneauniversity.ac.in/
- Patliputra University, Patna- http://www.ppup.ac.in/
- Bhupendra Narayan Mandal University (BNMU) Madhepura- https://bnmu.ac.in/
- Lalit Narayan Mithila University (LNMU) Darbhanga- http://www.lnmuuniversity.in/login
- Tilka Manjhi Bhagalpur University (TMBU) – http://tmbuniv.ac.in
- Munger University- https://www.mungeruniversity.ac.in/
- Jayprakash University, Chhapra- https://jpv.ac.in/
BA BSC BCOM me admission kaise le
B.A B.SC B.COM me admission kaise hota hai
B.A B.SC B.COM me admission की प्रक्रिया को और आसानी से समझते हैं। मान लीजिए कि आपको गया कॉलेज गया में पार्ट वन में एडमिशन कराना है।
तो ऐसा नहीं है कि आप डायरेक्ट गया कॉलेज में डॉक्यूमेंट ले कर जाइएगा। और वहां आपका पार्ट वन में बीए बीएससी पार्ट वन में एडमिशन हो जाएगा।
नहीं, अब ऐसे नही होता।
तो फिर कैसे होगा?
तो देखिए गया कॉलेज एफिलिएटिड है मगध यूनिवर्सिटी बोधगया से। अब जब तक मगध यूनिवर्सिटी बीए बीएससी बीकॉम पार्ट वन में एडमिशन के लिए ऑनलाइन शुरू नहीं करता। तब तक इस यूनिवर्सिटी से जुड़े किसी भी कॉलेज में एडमिशन नहीं हो सकता।
वेबसाईट पर रखना होगा नजर
तो ऐसे सभी छात्र जो मगध यूनिवर्सिटी के किसी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं। उनको मगध यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर नजर बनाकर रखना होगा। और जैसे ही मगध यूनिवर्सिटी बीए बीएससी बीकॉम पार्ट वन में एडमिशन के लिए ऑनलाइन शुरू करने का नोटिफिकेशन निकालता है। तुरंत ऐसे छात्रों को एडमिशन के लिए ऑनलाइन करना होगा। और अपने एप्लीकेशन में ही उन्हें अपना चॉइस देना होगा। कॉलेजों का विकल्प देना होगा।
ठीक उसी प्रकार से जैसे आपने इंटर एडमिशन में कम से कम 10 और अधिक से अधिक 20 प्लस टू स्कूल या कॉलेज का विकल्प दिया था।
बीए, बीससी, बीकॉम एडमिशन का ऑनलाइन डेट कब आएगा?
तो सीधी सी बात है पहले ऑनलाइन होगा। उसके बाद बीए बीएससी बीकॉम के पार्ट वन में एडमिशन होगा। और ऑनलाइन के डेट की बात करें। तो अलग-अलग यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन का अलग-अलग डेट होता है।
सामान्यतः मई से लेकर जुलाई तक लगभग सभी यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू हो जाएगा। और सेशन यानी के क्लासेज भी शुरू हो जाएंगे।
Trending Now
- Aadhar Correction: बिना डॉक्यूमेंट के Aadhar Card में जन्म-तिथि, नाम, पता, मोबाईल नंबर कैसे सुधारें
- Board Exam me copy kaise likhe: Topper copy kaise likhate hain
- Bina padhe exam pass kaise karen: बिना पढ़े पास होने का सबसे आसान तरीका
- Bihar Board Grace Marks Policy: मैट्रिक इंटर में मिलेगा इतना ग्रेस अंक
ba bsc bcom me admission ke liye documents kya kya lagte hain
ba bsc bcom me admission ke liye documents
एडमिशन में लगने वाले डॉक्यूमेंट की बात करें तो, बीए बीससी बीकॉम पार्ट 1 में एडमिशन के लिए निम्नलिखित कागजात की जरूरत पड़ेगी।
- एडमिशन लेटर (इंटरनेट से निकाला हुआ)
- एडमिशन फॉर्म
- इंटर का मार्कशीट
- प्रोविजनल सर्टिफिकेट
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट
- आचरण प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- जाति आय और आवासीय प्रमाण पत्र
बीए बीससी बीकॉम पार्ट 1 में एडमिशन के लिए इन सारे कागजात की जरूरत पड़ेगी। अलग-अलग कॉलेज इन डॉक्युमेंट्स के अलावा भी किसी अन्य डॉक्यूमेंट की मांग कर सकते हैं।
ba bsc bcom me admission fees kitni hai
ba bsc bcom me admission fees kitna lagega
जहां तक बीए बीएससी बीकॉम पार्ट वन में एडमिशन में लगने वाले फीस की बात है। एडमिशन चार्ज की बात है।
तो यह अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग होता है। अलग-अलग यूनिवर्सिटी में अलग-अलग होता है।
तो इसके लिए आपको अलग-अलग यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर देखना होगा कि किस कॉलेज में किस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के नाम पर कितने पैसे लिए जा रहे हैं। साथ ही इस बात की जानकारी आपको उस कॉलेज के वेबसाईट से भी मिल जाएगी, जिस कॉलेज में आप एडमिशन लेने जा रहे हैं।