Table of Contents

Aadhar card me correction kaise kare

Aadhar card correction: आज के समय में आधार कार्ड एक अति आवश्यक डॉक्यूमेंट बन चुका है। जो किसी व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित करने के साथ-साथ, विभिन्न प्रक्रार सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवश्यक हो चुका है।

परन्तु बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं, जिनके आधार कार्ड में कोई न कोई गलती है। किसी के आधार कार्ड में जन्म-तिथि गलत है। तो किसी का नाम/पिता का नाम या पता गलत है। इन ग़लतियों के कारण कई बार हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इस पोस्ट में आधार कार्ड में सुधार करवाने की पूरी प्रक्रिया बताई गई है। चाहे आपको अपना नाम सुधारना हो या जन्म-तिथि सुधारना हो। चाहे आधार कार्ड में अपने पिता का नाम सुधार करवाना हो या पता बदलवाना हो। चाहे आपके आधार कार्ड में Date of birth सुधारने का लिमिट क्रॉस हो गया हो। हर समस्या का समाधान इन पोस्ट में उपलब्ध कराया गया है।

इस पोस्ट में Aadhar Update से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध कराई गई है, जैसे :

1. आधार कार्ड में सुधार करवाने की लिमिट क्या है?
2. लिमिट क्रॉस होने से पहले आधार कार्ड में सुधार कैसे करें?
3. आधार कार्ड में नाम या पिता का नाम कैसे सुधारें?
4. आधार कार्ड में जन्म-तिथि कैसे सुधारें?
5. आधार कार्ड में पता, लिंग या मोबाइल नंबर कैसे सुधारें?
6. लिमिट क्रॉस हो जाने के बाद आधार कार्ड में सुधार कैसे करें?
7. लिमिट क्रॉस होने के बाद आधार में जन्म-तिथि कैसे सुधारें?
8. लिमिट क्रॉस होने के बाद आधार में नाम या लिंग कैसे सुधारें?
9. आधार कार्ड में सुधार करने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए?
10. बिना दस्तावेज या बिना सुबूत के आधार कार्ड में सुधार कैसे करवाएं?

आधार कार्ड में सुधार करवाने की लिमिट क्या है?

Aadhar card me date of birth kaise change kare: आधार कार्ड में अपना नाम या पिता का नाम 2 बार बदला जा सकता है या सुधारा जा सकता है। वहीं जन्म-तिथि को केवल एक बार सुधारा जा सकता है। उसी प्रकार लिंग में भी सिर्फ एक बार बदलाव किया जा सकता है।

जबकि पता बदलने की कोई लिमिट नहीं है। आप जितनी बार चाहें, अपने आधार कार्ड में अपना पता बदल सकते हैं।

उसी प्रकार मोबाइल नंबर को भी जितनी बार चाहें उतनी बार अपडेट कर सकते हैं। मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस, फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन, फ़ोटो बदलने की कोई सीमा तय नहीं की गई है। आप जितनी बार चाहें इन डिटेल्स को अपडेट कर सकते हैं।

लिमिट क्रॉस होने से पहले आधार कार्ड में सुधार कैसे करें?

aadhar card me date of birth sudhare: अगर आपने पहले अपने आधार में कोई सुधार नहीं करवाया है। अर्थात लिमिट क्रॉस होने से पहले किसी भी आधार एनरॉलमेंट सेंटर (आधार सेवा केंद्र) पर जा कर आधार कार्ड में सुधार करवाया जा सकता है। 

इसके लिए आधार सेवा केंद्र पर आपको एक फॉर्म दिया जाएगा। जिसे भर कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करना होता है। फॉर्म जमा हो जाने के कुछ दिनों के अंदर आपके आधार कार्ड में सुधार कर दिया जाता है।

ध्यान रहे कि अलग-अलग विवरण में सुधार के अलग अलग फॉर्म भरना पड़ सकता है। साथ ही अलग अलग विवरण में सुधार के लिए आवश्यक दस्तावेज भी अलग-अलग मांगे जा सकता हैं।

सामान्यतः ये आधार सेवा केंद्र आपके नजदीकी बैंक शाखा मे होते हैं। इसके अलावा आपके प्रखण्ड कार्यालय में भी आधार सेवा केंद्र होता है। 

आधार कार्ड में नाम या पिता का नाम कैसे सुधारें?

aaadhar card me naam kaise sudhare: आधार में अपना जन्म-तिथि (Date of Birth) सुधारने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा। वहाँ आपको Date of Birth सुधारने का एक फॉर्म दिया जाएगा। जिसे पूरा भर कर आधार सेवा केंद्र पर जमा करना होगा। इसके लिए अपनी पहचान का एक प्रमाण पत्र मांगा जाएगा। जिससे Date of Birth की पुष्टि हो सके।

कोई दस्तावेज या प्रूफ न होने पर भी आधार कार्ड में Date of Birth change हो सकता है, जिसकी जानकारी आगे इसी पोस्ट में दी गई है।

आधार कार्ड में जन्म-तिथि कैसे सुधारें?

aadhar card me date of birth kaise change kare: आधार में अपने नाम या पिता के नाम मे सुधार के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा। वहाँ आपको नाम अपडेट करने का एक फॉर्म दिया जाएगा। जिसे पूरा भर कर आधार सेवा केंद्र पर जमा करना होगा। इसके लिए अपनी पहचान का एक प्रमाण पत्र मांगा जाएगा। जिससे आपके नाम या पिता के नाम की पुष्टि हो सके।

कोई दस्तावेज या प्रूफ न होने पर भी आधार कार्ड में सुधार हो सकता है, जिसकी जानकारी आगे इसी पोस्ट में दी गई है।

आधार कार्ड में पता, लिंग या मोबाइल नंबर कैसे सुधारें?

aadhar card me mobile number link: आधार में अपने पता, लिंग या मोबाइल नंबर मे सुधार के लिए या aadhar card me mobile number link करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा। वहाँ आपको आधार कार्ड में पता, लिंग या मोबाइल नंबर अपडेट करने का एक फॉर्म दिया जाएगा। जिसे पूरा भर कर आधार सेवा केंद्र पर जमा करना होगा। इसके लिए अपनी पता या पहचान का एक प्रमाण पत्र मांगा जाएगा। जिससे आपके पता, लिंग या मोबाइल नंबर की पुष्टि हो सके।

कोई दस्तावेज या प्रूफ न होने पर भी आधार कार्ड में पता, लिंग या मोबाइल नंबर Change हो सकता है, जिसकी जानकारी आगे इसी पोस्ट में दी गई है।

लिमिट क्रॉस हो जाने के बाद आधार कार्ड में सुधार कैसे करें?

aadhar card me sudhar: जैसा कि ऊपर बताया गया कि आधार कार्ड में अपना नाम या पिता का नाम 2 बार सुधार सकते हैं। जबकि Date of birth सिर्फ एक बार change कर सकते हैं। जबकि अपना पता (Address), मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस, फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन, फ़ोटो बदलने की कोई सीमा तय नहीं की गई है। अर्थात इन्हें जितना चाहे उतना बार बदला जा सकता है। 

लेकिन अगर किसी व्यक्ति का आधार मे सुधार कराने लिमिट क्रॉस हो चुका हो। अर्थात अगर कोई नाम मे 2 बार और Date of birth में 1 बार सुधार कर चुका हो। उसके बाद भी सुधार कराने की जरूरत पड़ जाए, तो इसका क्या उपाय है। लिमिट क्रॉस हो जाने के बाद आधार मे अपना नाम, पिता का नाम या Date of birth change हो सकता है या नहीं। 

तो इसका जवाब है हाँ। लेकिन इसकी एक शर्त है। 

जब तक आपका लिमिट क्रॉस न हुआ हो, तब तक आप किसी भी आधार सेवा केंद्र में जा कर अपने आधार कार्ड मे सुधार करवा सकते हैं। लेकिन लिमिट क्रॉस हो जाने के बाद आधार मे सुधार, आधार सेवा केंद्र से नहीं होता। इसके आपको Aadhar Regional Office जाना होगा। और आधार में सुधार का उचित कारण देना होगा। 

Aadhar Regional Office

अलग अलग राज्यों के लिए अलग-अलग Aadhar Regional Office हैं। जिनकी सूची और पूरा पता नीचे दिया गया है। 

UIDAI Regional Office, Bengaluru

Khanija Bhavan, No. 49, 3rd Floor, South Wing Race Course Road, Bengaluru – 560001
Phone : 080-22340104
Fax : 080-22340310
Grievance : 080 -22340865

UIDAI Regional Office, Chandigarh

SCO 95-98, Ground and Second Floor , Sector 17- B, Chandigarh 160017
Contact : 0172-2711947
Fax : 0172-2711717
Email ID : grievancecell[dot]rochd[at]uidai[dot]net[dot]in

UIDAI Regional Office, Pragati Maidan, New Delhi

Ground Floor, Supreme Court Metro Station, Pragati Maidan, New Delhi-110001
Greivance Cell : 011-40851426
Reception : 11-40851426
Email ID : help[at]uidai[dot]gov[dot]in

UIDAI Regional Office, Guwahati

Block-V, First Floor, HOUSEFED Complex, Beltola-Basistha Road, Dispur, Guwahati – 781 006
Reception : 0361-2221819
Email: helpdesk[dot]roghy[at]uidai[dot]net[dot]in

UIDAI Regional Office, Hyderabad

6th Floor, East Block, Swarna Jayanthi Complex, Beside Maitrivanam, Ameerpet Hyderabad-500 038, Telangana State
Reception : 040-23739269
Helpdesk Email ID: roh[dot]help[at]uidai[dot]net[dot]in

UIDAI Regional Office, Lucknow

3rd Floor, Uttar Pradesh Samaj Kalyan Nirman Nigam Building, TC-46/ V,Vibhuti Khand, Gomti Nagar, Lucknow- 226 010
Greivance Cell : 1. 0522-2304978    2. 0522-2304979
Email ID : help[at]uidai[dot]gov[dot]in

UIDAI Regional Office, Mumbai

7th Floor, MTNL Exchange, GD Somani Marg, Cuff Parade, Colaba, Mumbai – 400 005
Greivance Cell Contact No : 1947
UIDAI RO Mumbai Contact No : 022-22163492
Email ID : help[at]uidai[dot]gov[dot]in

UIDAI Regional Office, Ranchi

1st Floor, JIADA Central Office Building, Namkum Industrial Area,Near STPI Lowadih, Ranchi – 834 010
Toll Free No. : 1947
Helpdesk Tel. No. : 9031002292
Helpdesk Email ID : helpdesk-roranchi[at]uidai[dot]net[dot]in

State Office Kolkata (West Bengal)

Ground Floor, Telephone Bhawan, 34, BBD Bag (South), Dalhousie, Kolkata. Pin:700001
Toll Free No.: 1947
Phone: 033-22101060
Email: westbengal[dot]helpdesk[at]uidai[dot]net[dot]in

State Office Bhopal (Madhya Pradesh)

UIDAI State Bhopal, Ground Floor, BSNL Bhawan, Near Paryawas Bhawan, Arera Hills, Bhopal- 462026, Madhya Pradesh
Phone: 0755-2994732

UIDAI camp office, Patna (Bihar)

4th Floor, Lalit Bhawan Bailey Road, Jawaharlal Nehru Marg, Patna, Bihar-800001
Toll Free No. : 1947
Phone : 0612-2545678
Email ID : campoffice[dot]patna[at]uidai[dot]net[dot]in

State Office Bhubaneswar (Odisha)

UIDAI State Office Bhubaneswar, 3rd Floor, OCAC Tower, Acharya Vihar, RRL Post Office, Bhubaneswar, Khordha, Odisha, PIN: 751013
Toll Free No.: 1947
Phone: 0674-2914217
Email: helpodisha-rohyd[at]uidai[dot]net[dot]in

State Office Ahmedabad (Gujarat)

UIDAI Gujarat State Office, 4th Floor, Telephone Bhawan, 23, Chimanlal Girdharlal Rd, Sardar Patel Nagar, Ellisbridge, Ahmedabad, Gujarat 382435
Greivance Cell Contact No : 1947
State Office Gujarat Contact No : 079-29911701
Email ID : help[at]uidai[dot]gov[dot]in

State Office Thiruvananthapuram (Kerala)

UIDAI State Office Door Sanchar Bhavan PMG Junction Pattom Village Thiruvananthapuram Kerala 695 033.
Phone : 0471 – 2990710
Email : helpdesk-sokl[at]uidai[dot]net[dot]in

आधार कार्ड में सुधार करने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए?

aadhar card me sudhar ke liye kya documents chahiye: आधार कार्ड में सुधार के लिए आवश्यक दस्तावेजों को 4 भागों में बाँटा गया है।

POI (Proof of Identity)- 
POA (Proof of Address)
DOB (Date of Birth)
POR (Proof of Relationship)

POI POA DOB POR
PROOF OF IDENTITY - पहचान का प्रमाण
PROOF OF ADDRESS - पता का प्रमाण
DATE OF BIRTH- जन्म-तिथि का प्रमाण
PROOF OF RELATION - संबंध का प्रमाण
POI (Proof of Identity)

आधार कार्ड अपना नाम या पिता का नाम सुधारने के लिए PROOF OF IDENTITY के रूप में कई डॉक्यूमेंट मान्य हैं। PROOF OF IDENTITY के रूप में पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राशन कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र, मार्कशीट, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, SLC, TC, फोटोयुक्त आवासीय/जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों का उपयोग किया जा सकता है। इसका विस्तृत विवरण नीचे देख सकते हैं। 

POA (Proof of Address)

आधार कार्ड में अपना पता (ADDRESS) सुधार करने में इसकी जरूरत पड़ती है। POA (Proof of Address) के रूप में पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, किसान पासबूक, राशन कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र, आवासीय/जाति प्रमाण पत्र, SC/ST/OBC सर्टिफिकेट, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट, बिजली बिल, पानी बिल, टेलीफोन बिल, गैस कनेक्शन बिल आदि का उपयोग किया जा सकता है।

DOB (Date of Birth)

आधार कार्ड में अपना जन्म-तिथि (DATE OF BIRTH) सुधारने के लिए प्रमाण के रूप में कई दस्तावेज स्वीकार किए जाते हैं। जन्म-तिथि (DATE OF BIRTH) सुधारने के लिए प्रमाण के रूप पासपोर्ट, मार्कशीट/सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र (BIRTH CERTIFICATE), पेंशनर आईडी कार्ड, Service Photo Identity Card आदि का उपयोग किया जा सकता है।

POR (Proof of Relationship)

आधार कार्ड में माता-पिता से अपना संबंध प्रमाणित करने के लिए इस डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है। इसके लिए पासपोर्ट, राशन कार्ड, SC/ST/OBC सर्टिफिकेट, मार्कशीट/सर्टिफिकेट आदि का उपयोग किया जा सकता है। 

आधार में नाम, पिता का नाम, जन्म-तिथि, पता आदि सुधारने के लिए लगने वाले सभी डॉक्युमेंट्स की सूची नीचे देख सकते हैं। 

VALID DOCUMENTS LIST FOR AADHAR UPDATE 1

VALID DOCUMENTS LIST FOR AADHAR UPDATE 1

VALID DOCUMENTS LIST FOR AADHAR UPDATE 2

VALID DOCUMENTS LIST FOR AADHAR UPDATE 2

VALID DOCUMENTS LIST FOR AADHAR UPDATE 3

VALID DOCUMENTS LIST FOR AADHAR UPDATE 3

बिना दस्तावेज या बिना सुबूत के आधार कार्ड में सुधार कैसे करवाएं?

अगर किसी के पास कोई दस्तावेज न हो और अपने आधार में सुधार करवाना हो। तो इसके लिए आधार सुविधा केंद्र पर एक फॉर्म मिलता है। जिस पर सारे विवरण भर कर गैजेटेड ऑफिसर, स्कूल/कॉलेज के प्रधानाध्यापक या अपने गाँव के मुखिया से साइन मुहर करवाना पड़ता है।

साइन मुहर किया हुआ ये दस्तावेज भी आधार कार्ड में सुधार के लिए मान्य (VALID) होता है। इस प्रकार बिना किसी दस्तावेज या प्रूफ के भी आधार में सुधार किया जा सकता है। 

ये फॉर्म आप यहाँ क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

Certificate issued on UIDAI Standard Certificate format SAMPLE

Certificate issued on UIDAI Standard Certificate format SAMPLE

AADHAR UPDATE/ENROLLMENT FORM DOWNLOAD LINKS

Important Links


4 Comments

Sadan Kumar · October 9, 2023 at 9:51 am

डेट ऑफ बर्थ में लिमिट क्रॉस होने के बाद क्या सब डॉक्यूमेंट लगेगा उसका विवरण नहीं किया है आप

Ajit kumar · December 21, 2023 at 9:48 pm

Ajit kumar

Anonymous · December 21, 2023 at 9:51 pm

Ajit kumar

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!