inter registration date 2023-25 11th ka registration kab hoga 2023

Bihar Board 11th Class Registration 2023 For inter Exam 2025: Registration Form Download, लास्ट डेट, शुल्क, आवश्यक डॉक्युमेंट्स

Table of Contents

Bihar Board 11th Class Registration Form 2023 For inter Exam 2025

Bihar Board inter Exam 2025: 2025 में होने वाले बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा के लिए class 11th registration 2023-25 शुरू कर दिया गया है। जिसकी हर जानकारी जैसे कि लास्ट डेट, 11th Registration Form Download link, आवश्यक कागजात, आवेदन शुल्क आदि की जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है। 

Bihar Board 11th Class Registration Form 2023 For inter Exam 2025

BSEB inter Exam 2025:

वार्षिक इंटर परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने हेतु कक्षा 11वीं में नियमित कोटि के अध्ययनरत एवं स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्राओं के लिए विद्यालय प्रधान के माध्यम से पंजीयन/अनुमति आवेदन पत्र ऑनलाईन भरे जाने एवं शुल्क जमा करने के संबंध में आवश्यक सूचना :

उच्च माध्यमिक स्तर के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान, संबंधित छात्र/छात्रा, अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि वार्षिक इंटर परीक्षा, 2025 (सत्र 2023-2025) के लिए राज्य के उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षा प्रदान करने वाले सभी कोटि के मान्यता प्राप्त +2 विद्यालयों, कॉलेजों एवं  उत्त्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 11वीं कक्षा में नियमित रूप से अध्ययनरत् एवं स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्राओं के पंजीयन/अनुमति (11th Registration Form) के लिए संबंधित विद्यालयों के प्रधान द्वारा समिति के वेबसाईट http://seniorsecondary.biharboardonline.com पर दिनांक 24.11.2023 से 15.12.2023 तक की अवधि में ऑनलाइन भरा जाएगा एवं निर्धारित शुल्क जमा किया जाएगा। 

11th का रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा?

11th का रजिस्ट्रेशन 24 नवंबर 2023 से शुरू हो चुका है। अर्थात इंटर सेशन 2023-25 के छात्र 24 नवंबर 2023 से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ये रजिस्ट्रेशन छात्रों के अपने स्कूल/कॉलेज से होगा।

11th का रजिस्ट्रेशन कराने का लास्ट क्या है?

बिहार बोर्ड के 11th क्लास का रजिस्ट्रेशन 15 दिसंबर 2023 तक होगा। अर्थात इंटर 2023-25 का रजिस्ट्रेशन कराने का लास्ट डेट 15 दिसंबर 2023 तक है। परंतु इंटर रजिस्ट्रेशन के लास्ट डेट को आगे बढ़ाया भी जाएगा। जिसकी सूचना आगे दी जाएगी।

Bihar Board 11th Class Registration में कितना पैसा लगेगा?

BSEB 11th Registration Form 2023 for inter 2025:

2025 की वार्षिक इंटर परीक्षा के लिए पंजीयन/अनुमति आवेदन (Registration Form) हेतु निर्धारित शुल्क (Registration Fee) का विवरण नीचे दिया गया है:-

  • बिहार बोर्ड के नियमित (Regular) छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क- 515/- रुपये मात्र 
  • बिहार बोर्ड के स्वतंत्र (Private) छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क- 915/- रुपये मात्र 
  • अन्य बोर्ड से 10वीं पास नियमित (Regular) छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क- 715/- रुपये मात्र
  • अन्य बोर्ड से 10वीं पास स्वतंत्र (Private) छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क- 1115/- रुपये मात्र
inter registration me kitna paisa lagega
inter registration me kitna paisa lagega
नोट:-

आपको बता दें कि ऊपर दी गई रजिस्ट्रेशन शुल्क की राशि के अलावा भी कुछ पैसे आपके स्कूल/कॉलेज द्वारा लिए जा सकते हैं। ऊपर जो शुल्क दिया गया है, उतना पैसा सीधे बिहार बोर्ड को भुगतान कर दिया जाता है। चूंकि अलग-अलग कॉलेज रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ अलग अलग पैसा जोड़ कर लेते हैं। इसलिए वास्तविक रजिस्ट्रेशन शुल्क की राशि अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग हो सकता है।

Also Read:-

Bihar Board Class 9th Registration: लास्ट डेट, डॉक्युमेंट्स, पंजीयन शुल्क

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर के पिछले 10 साल के प्रश्न-पत्र

Bihar Board Notes & Question Answer Download

Bihar Board 11th Class Registration में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा?

Bihar board 11th registration date 2023 official notification
Bihar board 11th registration date 2023 official notification

Bihar Board 11th Class Registration में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा?

Bihar Board 11th Registration Form 2023 for inter 2025:

2025 की वार्षिक इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन में निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी, इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि ये कागजात तैयार रखें:-

  1. क्लास 11th एडमिशन रसीद (वैकल्पिक)
  2. Class 11th Registration Form (पूरा भरा हुआ)
  3. Matric Marksheet (Photocopy)
  4. एक फोटो 
  5. आधार कार्ड (Photocopy)
  6. Email ID
  7. Mobile Number
  8. Bank Passbook (Optional)
  9. Migration Certificate (For other Board Students)
  10. जाति प्रमाण पत्र (Optional)
  11. आवासीय प्रमाण-पत्र (Optional)

Bihar Board 11th Class Registration Form 2023 pdf Download

POST NAME

BSEB 11TH REGISTRATION FORM 2023-25

11th Registration Portal

Click here

ARTS REGISTRATION FORM PDF

SCIENCE REGISTRATION FORM PDF

COMMERCE REGISTRATION FORM PDF

VOCATIONAL REGISTRATION FORM PDF

OFFICIAL NOTIFICATION

11th रजिस्ट्रेशन फॉर्म सही-सही कैसे भरें

YOUTUBE CHANNEL

WHATSAPP GROUP

TELEGRAM CHANNEL

Important Links

14 thoughts on “Bihar Board 11th Class Registration 2023 For inter Exam 2025: Registration Form Download, लास्ट डेट, शुल्क, आवश्यक डॉक्युमेंट्स”

  1. Sir agar mera 2023-2025ka registration chut gya h to dubara ho sakata h
    Kl jb mai college me gyi dummy admit card lene to bola log ki registration nhi hua h to sir aap kuch information dijiye

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!