Bihar Board Final Admit Card 2024: इस दिन आएगा
Bihar Board Final Admit Card 2024 download
2024 में बिहार बोर्ड से मैट्रिक या इंटर की परीक्षा देने वाले छात्रों का सेंटअप एग्जाम हो चुका है। अर्थात जो छात्र वर्ष 2023 में दसवीं या बारहवीं कक्ष में पढ़ रहे हैं। उनका sent up exam अर्थात उतप्रेषण परीक्षा सम्पन्न हो चुका है। अब ऐसे छात्रों को मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024 के लिए फाइनल एडमिट कार्ड का इंतेजार है। जिसे ले कर सेंटर पर जाना होता है और वार्षिक मैट्रिक इंटर की परीक्षा देनी होती है। साथ ही आप को बता दें कि मैट्रिक इंटर के छात्रों का फाइनल एडमिट कार्ड आने से पहले, उनका Practical Exam (प्रायोगिक परीक्षा) भी होगा।
तो इस पोस्ट में आपको मैट्रिक इंटर एग्जाम 2024 से संबंधित निम्न सवालों का जवाब मिलेने वाला है। जैसे:-
- मैट्रिक 2024 का Practical Exam कब होगा?
- इंटर 2024 का Practical Exam कब होगा?
- मैट्रिक 2024 का फाइनल एडमिट कार्ड कब आएगा?
- इंटर 2024 का फाइनल एडमकित कार्ड कब आएगा?
मैट्रिक 2024 का Practical Exam कब होगा?
Bihar Board Matric Final Admit Card 2024 download
जैसा कि आपको पता है, बिहार बोर्ड हर साल फरवरी के महीने में मैट्रिक की परीक्षा आयोजित करता है। 2024 में भी मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा का आयोजन फरवरी महीने में ही होगा। 15 फरवरी 2024 के आस-पास मैट्रिक 2024 की परीक्षा शुरू हो जाएगी।
परंतु फरवरी में होने वाली वार्षिक/फाइनल परीक्षा का सेंटर किसी और कॉलेज/स्कूल में जाता है। साथ ही इसके लिए बिहार बोर्ड द्वारा फाइनल एडमिट कार्ड भी जारी किया जाता है। इतना ही नहीं फाइनल परीक्षा देने से पहले मैट्रिक के छात्रों का Practical Exam भी होता है। ये Practical Exam छात्रों के अपने स्कूल में होता है।
Practical Exam का अलग से एडमिट कार्ड आएगा या नहीं?
मैट्रिक के छात्रों का Practical Exam के लिए अलग से एडमिट कार्ड नहीं आता है। Matric Practical Exam 2024 से पहले परीक्षार्थियों का फाइनल एडमिट कार्ड ही जारी कर दिया जाता है। इसी फाइनल एडमिट कार्ड से मैट्रिक के छात्रों का Practical Exam और final exam दोनों ले लिया जाता है।
मैट्रिक 2024 का फाइनल एडमिट कार्ड कब आएगा?
आपको बता दें कि जनवरी के शुरुआत में मैट्रिक 2024 का फाइनल एडमिट कार्ड आ जाएगा। मैट्रिक 2023 वालों का फाइनल एडमिट कार्ड 08 जनवरी 2023 को आया था। उसी प्रकार मैट्रिक 2024 का एडमिट कार्ड जनवरी में आ जाएगा। फरवरी में मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा का आयोजन होगा।
Trending Now
मैट्रिक 2024 का Practical Exam कब होगा?
Bihar Board inter Final Admit Card 2024 download
जैसा कि आपको पता है, बिहार बोर्ड हर साल फरवरी के महीने में ही इंटर की परीक्षा आयोजित करता है। 2024 में भी इंटर की वार्षिक परीक्षा का आयोजन फरवरी महीने में ही होगा। 01 फरवरी 2024 के आस-पास इंटर 2024 की परीक्षा शुरू हो जाएगी।
परंतु फरवरी में होने वाली वार्षिक/फाइनल परीक्षा का सेंटर किसी और कॉलेज/स्कूल में जाता है। साथ ही इसके लिए बिहार बोर्ड द्वारा फाइनल एडमिट कार्ड भी जारी किया जाता है। इतना ही नहीं फाइनल परीक्षा देने से पहले इंटर के छात्रों का Practical Exam भी होता है। ये Practical Exam छात्रों के अपने स्कूल में होता है।
इंटर Practical Exam का अलग से एडमिट कार्ड आएगा या नहीं?
मैट्रिक के छात्रों का Practical Exam के लिए अलग से एडमिट कार्ड नहीं आता है। लेकिन इंटर के छात्रों का प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए अलग से एडमिट कार्ड आता है। अर्थात इंटर के छात्रों को 2 एडमिट कार्ड मिलेगा। एक प्रैक्टिकल एडमिट कार्ड और एक फाइनल एडमिट कार्ड।
ये दोनों एडमिट कार्ड इंटर के छात्रों को उनके अपने स्कूल/कॉलेज से ही मिलेगा।
इंटर 2024 का फाइनल एडमिट कार्ड कब आएगा?
आपको बता दें कि दिसंबर के लास्ट में इंटर 2024 का प्रैक्टिकल एडमिट कार्ड आ जाएगा। उसके बाद 15 जनवरी 2024 के आस-पास इंटर का फाइनल एडमिट कार्ड भी आ जाएगा।
इंटर 2023 वालों का फाइनल एडमिट कार्ड 16 जनवरी 2023 को आया था। उसी प्रकार इंटर 2024 का एडमिट कार्ड 15 जनवरी 2024 तक आ जाएगा। फरवरी माह में ही इंटर की वार्षिक परीक्षा का आयोजन भी होगा।
अगर फाइनल एडमिट कार्ड में गलती हो तो क्या करें?
करवाना होगा सुधार
निर्धारित तिथि को जब आपके अपने स्कूल या कॉलेज से मैट्रिक का इंटर का फाइनल एडमिट कार्ड मिलेगा। उस समय आपको बहुत ध्यान से उसे चेक कर लेना है कि उसमें कहीं कोई त्रुटि तो नहीं है।
अगर सब कुछ सही है तब तो कोई चिंता करने की बात नहीं है। लेकिन यह भी याद रखें कि अगर कोई उसमें त्रुटि है तो, फाइनल एडमिट कार्ड आने के बाद आपके पास सुधार करने का कोई मौका नहीं है।
अर्थात आपको उसी त्रुटिपूर्ण एडमिट कार्ड के आधार पर ही मैट्रिक व इंटर की फाइनल परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। तो प्रश्न यह उठता है कि फिर उस गलती का सुधार कैसे होगा।
क्षेत्रीय कार्यालय (Regional Office) से करवाना होगा सुधार?
तो याद रखिए कि अब आपके अपने स्कूल या कॉलेज से सुधार करवाने का मौका अब नहीं रहा। अब आपको उसी एडमिट कार्ड के अनुसार अपनी परीक्षा देनी होगी।
परीक्षा संपन्न हो जाने के बाद आपको बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय जाना होगा। बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय से ही आपके मैट्रिक या इंटर के एडमिट कार्ड, रजिस्ट्रेशन कार्ड, मार्कशीट आदि में सुधार हो पाएगा।
फाइनल एडमिट कार्ड, रजिस्ट्रेशन कार्ड, मार्कशीट, सर्टिफिकेट आदि में सुधार करवाने की प्रक्रिया और बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों (BSEB Regional List) के लिए नीचे दिए गए Video या पोस्ट से आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों की सूची (BSEB Regional Offices List)
मैट्रिक इंटर के किसी भी Document में सुधार करवाने की पूरी प्रक्रिया
Bihar Board Final Admit Card 2023 Download Link
Bihar Board Final Admit Card Download | Bihar School Examination Board Patna |
Matric Final Admit Card 2024 (Link-1) | |
Matric Final Admit Card 2024 (Link-2) | |
inter Final Admit Card 2024 (Link-1) | |
inter Final Admit Card 2024 (Link-2) | |
Inter Exam Centre List 2024 | |
Practical Admit Card Download | |
Youtube Channel | |
Telegram Channel | |
WhatsApp Group | |
Matric/Inter 2024 Original Registration Card |