Bihar Graduation Admission 2023 ba bsc admission 2023

Graduation BA Bsc admission 2023 Bihar: ऑनलाइन शुरू, यहाँ से करें अप्लाइ

Bihar Graduation Admission 2023

Bihar BA Bsc Admission 2023: वर्ष 2023 से बिहार में 4 साल के ग्रेजुएशन यानि स्नातक का नियम लागू हो चुका है। अर्थात वर्ष 2023 में इंटर पास छात्र-छात्राओं को चार-वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन कराना अनिवार्य होगा। 

बहुत सारे छात्र ये सवाल कर रहे थे कि 2023 में स्नातक यानि बीए, बीससी, बीकॉम पार्ट 1 में एडमिशन कब होगा। तो आपको बात दें कि सेशन 2023-27 के लिए ग्रेजुएशन यानि बीए, बीससी, बीकॉम में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 

बिहार के अलग अलग यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट 1 में नामांकन के लिए ऑनलाइन शुरू हो चुका है। जिसके लिए अलग-अलग यूनिवर्सिटी के वेबसाईट के ऑनलाइन अप्लाइ करना होगा। 

BA Bsc Admission 2023 Bihar

इस पोस्ट में बिहार के सारे यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाईट लिंक के साथ-साथ किस यूनिवर्सिटी में अप्लाइ करने का लास्ट डेट क्या है, वो सब कुछ आपके उपलब्ध कराया गया है। आप जिस कॉलेज में एडमिशन कराना चाहते हैं, उसके ऑफिशियल वेबसाईट के साथ-साथ अप्लाइ करने के लास्ट डेट की जानकारी भी आपको इसी पोस्ट से मिल जाएगी। 

Bihar BA Bsc Admission 2023

Bihar Graduation Admission 2023: बिहार के किस यूनिवर्सिटी में कब से कब तक बीए बीससी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन करने का डेट है। इसकी जानकारी नीचे दिए गए टेबल से प्राप्त कर सकते हैं। 

यूनिवर्सिटी का नाम

अप्लाइ करने का डेट

अप्लाइ करने का लिंक

पटलीपुत्र यूनिवर्सिटी (PPU)

22 मई से 02 जुलाई

तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी (TMBU)

23 मई से 12 जून

मगध यूनिवर्सिटी (MU)

20 मई से 30 जून

वीर कुँवर सिंह यूनिवर्सिटी (VKSU)

20 मई से 30 मई

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU)

25 मई से 08 जून

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRABU)

21 मई से 04 जून

पूर्णिया यूनिवर्सिटी

23 मई से 04 जून

मुंगेर यूनिवर्सिटी

20 मई से 31 मई

TELEGRAM CHANNEL

YOUTUBE CHANNEL

WHATSAPP GROUP

Bihar BA Bsc Admission 2023

BA Bsc Admission 2023: आपको बता दें कि 2023 से बिहार में नई शिक्षा नीति के तहत 4 वर्षीय स्नातक (ग्रेजुएशन) का पाठ्यक्रम शुरू कर दिया गया है। अर्थात जिन छात्रों ने वर्ष 2023 में इंटर की परीक्षा पास की है, उन्हें 2023-27 सेशन में में 4 वर्षीय स्नातक के पाठ्यक्रम मे नामांकन कराना होगा। 

8 सिमेस्टर में पूरा होगा स्नातक

4 वर्षीय स्नातक स्नातक का कोर्स 8 सिमेस्टर में पूरा होगा। जिसके लिए 160 क्रेडिट तय किया गया है। प्रत्येक सेमेस्टर 20 क्रेडिट का होगा। नए नियम के अनुसार क्रेडिट को उपस्थिति से भी जोड़ दिया गया है। छात्रों की उपस्थिति 75% अनिवार्य कर दी गई है। 

बीए बीससी में फीस कितना लगेगा?

Bihar Graduation admission 2023: वर्षीय स्नातक यानि ग्रेजुएशन का फीस स्ट्रक्चर भी तय कर दिया गया है। छात्रों को पहले सेमेस्टर में 2255/- रुपये नामांकन शुल्क देना होगा। वहीं अन्य सेमेस्टर के लिए 2005/- रुपये नामांकन शुल्क तय किया गया है। 

इसके अलावा हर सेमेस्टर में परीक्षा शुल्क के रूप में 600/- रुपये लगेंगे। परीक्षा शुल्क के अलावा रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में छात्रों को एक बार 600/- रुपये देने होंगे। इसके अलावा किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लगेगा। 

बिहार के अंदर चार-वर्षीय स्नातक के नियम आप यहाँ विस्तार से पढ़ सकते हैं। 

बिहार के सभी विश्वविद्यालयों की सूची और उनका वेबसाईट

Important Links

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top