bihar biard 12th inter registration card 2025 download

Bihar Board inter Original Registration Card 2025 Download

BSEB inter Original Registration Card 2025 Download

inter original registration card 2025: जिन छात्रों को वर्ष 2025 में बिहार बोर्ड से इंटर का एग्जाम देना है। उन सभी का इंटर का ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड आ चुका है। इस ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड को ही मूल पंजीयन पत्र भी कहते हैं। 

इस पोस्ट में बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा 2025 के लिए जारी ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड के संबंध में सारी जानकारी उपलब्ध कराई गई है। जैसे:-

  • इंटर ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड क्या होता है?
  • ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार होगा या नहीं?
  • 12th ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड का क्या महत्व है?
  • इंटर ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
मूल रजिस्ट्रेशन से पहले डमी रजिस्ट्रेशन हुआ था जारी

आपको बता दें कि ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करने से पहले बिहार बोर्ड डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करता है। तथा छात्रों को अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल्स में सुधार करने का मौका देता है। 

डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 10 जुलाई 2024 को ही जारी हो चुका है। जिसमें सुधार का डेट भी 09 सितंबर को खत्म भी हो चुका है। जिसके बाद ही अब इंटर का ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया गया है। 

इंटर ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड क्या होता है?

inter Original Registration Card 2025 Download: वैसे छात्र जिन्होंने 2023 में 11th क्लास में एडमिशन लिया था, उनका 11th में ही नवंबर महीने में इंटर 2025 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हो चुका है। रजिस्ट्रेशन हो जाने के कुछ समय के बाद बिहार बोर्ड डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करता है।

डमी रजिस्ट्रेशन में सुधार समाप्त

10 जुलाई 2024 को इंटर 2025 के छात्रों का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया गया था। डमी रजिस्ट्रेशन जारी करने का उद्देश्य होता है, छात्रों के रजिस्ट्रेशन डिटेल्स में सुधार करवाना। ये सुधार की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। 09 सितंबर को इंटर के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड मे सुधार करवाने का डेट खत्म हो चुका है। 

फाइनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी

इंटर के डमी रजिस्ट्रेशन में सुधार का डेट खत्म हो जाने के बाद, फॉर्म भरने के डेट के साथ फाइनल या ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया जाता है। जो बिहार बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। 

फाइनल रजिस्ट्रेशन आता था बोर्ड से 

पहले बिहार बोर्ड, मार्कशीट की तरह रजिस्ट्रेशन कार्ड भी प्रिंट करके स्कूलों को भेजा करता था। पर अब स्कूल/कॉलेज को अपने लॉगिन आईडी से रजिस्ट्रेशन का प्रिंट निकाल कर छात्रों को देना पड़ता है।

अपना Details चेक करने के लिए होता है जारी

बिहार बोर्ड के पास आपके क्या डिटेल्स है। एडमिट कार्ड या मार्कशीट में आपका नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म-तिथि आदि क्या छप कर आने वाला है। इसकी सारी जानकारी छात्रों को देने के लिए ही रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया जाता है। ताकि अगर छात्रों के विवरण में कोई गलती हो तो समय से पहले सुधार कर लिया जाए।

Also Read

इंटर (12th) ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार होगा या नहीं?

inter Original Registration Card 2025 Correction: पहले ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी होने के बाद भी छात्र-छात्राओं के विवरण में सुधार का मौका दिया जाता था। परंतु अब ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी होने के बाद कोई सुधार नहीं होता। अर्थात छात्र केवल डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में ही सुधार कर सकते हैं। 

डमी एडमिट कार्ड में मिल सकता है सुधार का मौका

जैसा कि आप जानते होंगे कि परीक्षा फॉर्म (Exam Form) भरने के बाद डमी एडमिट कार्ड भी जारी किया जाता है। डमी एडमिट कार्ड जारी करने का मकसद भी सुधार करना ही होता है। इस से पहले हर साल इंटर का डमी एडमिट कार्ड जारी होता रहा है। और छात्र-छात्राओं के डिटेल्स में सुधार भी होता रहा है। इसलिए इस साल भी डमी एडमिट कार्ड 2025 जारी किया जाए। और छात्रों को फिर से सुधार करने का मौका दिया जाए। 

बहरहाल जो भी हो, उसकी सूचना आपको SkyLight Study वेबसाईट और Youtube Channel से दी जाएगी। 

12th registration card 2025
bihar board 12th registration card 2025

इंटर ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड का क्या महत्व है?

12th Class Original Registration Card 2025 Download: सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों (Educational Certificate) की तरह इंटर का ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड भी, बिहार बोर्ड में आपके पंजीकृत (Registered) होने का प्रमाण-पत्र है।

ये इस बात का भी प्रमाण है कि, आप बिहार बोर्ड से 2025 में इंटर की परीक्षा देने के लिए पंजीकृत (Registered) हो चुके हैं। सभी विवरण (Details) के साथ Registration Card (पंजीयन पत्र) पर कोटि (Category) भी लिखा होता है। इसलिए भविष्य में कभी भी कोटि (General, BC-1, BC-2, SC, ST) के प्रमाण के रूप में, Original Registration Card (मूल पंजीयन पत्रक) ही माँगा जाता है।

भविष्य में कभी भी रजिस्ट्रेशन कार्ड की जरूरत पड़ सकती है, इसलिए दूसरे प्रमाण-पत्रों की तरह इसे भी सम्भाल कर रखना आवश्यक है।

इंटर का ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

Bihar Board inter Original Registration Card 2025 Download:

इंटर 2025 का ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड (Original Registration Card) Download करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Bihar Board inter Original Registration Card 2025 Download

  1. इस तरह का पेज खुलेगा।
  2. सबसे ऊपर अपना कॉलेज चुनें। 
  3. उसके बाद अपना संकाय (Faculty) चुनें। 
  4. उसके नीचे अपना नाम डालें।
  5. अपने नाम के बाद अपने पिता का नाम लिखें।
  6. उसके बाद अपना जन्म-तिथि डालें। 
  7. आपका मूल पंजीयन पत्र डाउनलोड हो जाएगा।

नोट:- अब इंटर के ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड को डाउनलोड करने का मौका छात्रों को नहीं मिलता। इसलिए आपको ये ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड (मूल पंजीयन पत्र) अपने स्कूल/कॉलेज से लेना पड़ेगा। केवल स्कूल कॉलेज वाले ही ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

Bihar Board inter Original Registration Card 2023 Download

Original Registration Card 2025 12th Download link

BIHAR BOARD INTER EXAM 2025

ORIGINAL REGISTRATION CARD 2025 DOWNLOAD

BOARD NAME

BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD

EXAM NAME

BIHAR BOARD INTER EXAM 2025

SESSION

2023-25

INTER ORIGINAL REGISTRATION CARD 2025 DOWNLOAD (LINK-1)

INTER ORIGINAL REGISTRATION CARD 2025 DOWNLOAD (LINK-2)

DOWNLOAD OFFICIAL NOTIFICATION

TELEGRAM CHANNEL

YOUTUBE CHANNEL

WHATSAPP GROUP

Important Links

1 thought on “Bihar Board inter Original Registration Card 2025 Download”

  1. hello sir, मैं एक प्रोफेसनल कंटेन्ट राइटर हूँ, एडमीट कार्ड, रिजलट, जॉब्स, तथा शिक्षा जगत के बारे मे राय साझा करता हूँ, i need content writer jobs,, thanks

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top