Bihar Board 10th 12th registration date 2023

Matric inter original registration card sudhar kaise karen

Matric inter original registration card sudhar kaise karen

Bihar board original registration card download: मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा फॉर्म (Exam Form) भरने की शुरुआत हो चुकी है। परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 15 सितम्बर से 25 सितम्बर तक रखा गया है। फॉर्म भरने के डेट के साथ ही, बिहार बोर्ड मैट्रिक-इंटर 2023 के लिए ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड भी जारी किया गया है। मैट्रिक 2023 के परीक्षार्थी अपना ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड इंटरनेट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। जबकि इस बार, इंटर के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने का विकल्प नहीं दिया गया है।

Bihar board original registration card 2023: मैट्रिक के छात्र चाहें तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करें, या चाहें तो अपने स्कूल से भी प्राप्त कर सकते हैं। परंतु इन्टर 2023 के छात्रों अपने कॉलेज से ही अपना ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड प्राप्त करना होगा।

Bihar board Dummy registration card 2023: ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करने से पहले बिहार बोर्ड डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर चुका है। डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड के आधार पर आवश्यक सुधार भी छात्रों से करवा लिए गए हैं।

परन्तु अभी भी कई सारे छात्र ऐसे हैं जिनके ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड 2023 पर कई गलतियाँ हैं।

ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड 2023 सुधार कैसे करें?

Matric inter original registration card sudhar kaise karen: मैट्रिक इंटर ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन सुधार करने के लिए अभी छात्रों के पास पर्याप्त समय और मौके हैं। इसलिए ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार करने के लिए चिंतित बिल्कुल नही होना है।

हर वर्ष बिहार बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि समाप्त हो जाने के बाद डमी एडमिट कार्ड जारी करता है। डमी एडमिट कार्ड के साथ ही छात्रों को अपने डिटेल्स में सुधार करने का डेट भी दिया जाता है।

इसलिए अगर किसी छात्र के ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड में अभी भी कोई गलती है, तो चिंता बिल्कुल न करें। अभी अपने स्कूल/कॉलेज में जा कर मैट्रिक/इंटर 2023 के लिए परीक्षा फॉर्म जरूर भर दें। परीक्षा फॉर्म में वही डिटेल्स भरें, जो सही है। रजिस्ट्रेशन कार्ड पर जो गलत डिटेल्स छप कर आया है, वो न भरें।

अगर आपका स्कूल/कॉलेज ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड के अनुसार ही फॉर्म भरने को बाध्य करे, गलत डिटेल्स के साथ ही सही पर परीक्षा फॉर्म 2023 जरूर भर दें।

इससे क्या होगा कि आपका साल बर्बाद नहीं होगा। और डिटेल्स जो ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड पर गलत छप कर आये हैं, उसका सुधार तो होना ही होना है। ओरिजनल रजिस्ट्रेशन कार्ड गलत होने पर परीक्षा फॉर्म भरना बिल्कुल न छोड़ें।

मैट्रिक-इन्टर परीक्षा 2022 के लिए डमी एडमिट कार्ड कितनी बार आया था?

पिछले साल छात्र-छात्राओं के विवरण में सुधार के लिए डमी एडमिट कार्ड, एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन बार आया था।

परीक्षा फॉर्म भरने का डेट खत्म होने के बाद पहला डमी एडमिट कार्ड आया था, अक्टूबर 2021 में। प्रथम डमी एडमिट कार्ड के आधार पर अपने विवरण में सुधार करने का डेट 25 अक्टूबर तक दिया गया था।

First Dummy Admit Card
First Dummy Admit Card

द्वितीय डमी एडमिट कार्ड आया था नवंबर माह में। द्वितीय डमी एडमिट कार्ड के आधार पर सुधार का डेट 08 नवंबर तक रखा गया था।

Second Dummy Admit Card
Second Dummy Admit Card

तृतीय डमी एडमिट कार्ड आया था दिसंबर माह में। तृतीय डमी एडमिट के आधार पर सुधार का डेट 06 दिसंबर तक रखा गया था।

Third Dummy Admit Card
Third Dummy Admit Card

तो इस साल के लिए भी निश्चिन्त रहें कि परीक्षा फॉर्म का डेट खत्म होते ही, डमी एडमिट कार्ड जारी होगा। और डमी एडमिट कार्ड के साथ ही सुधार का डेट भी दिया जाएगा।

सुधार का डेट आते ही आप अपने विवरण में अपने स्कूल/कॉलेज के माध्यम से सुधार करवा सकते हैं।

डमी एडमिट कार्ड में सुधार करवाने पर ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार कैसे होगा?

कुछ छात्रों ने ये सवाल पूछा था कि “ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड 2023 तो अभी मिल गया, फिर डमी एडमिट कार्ड आने पर सुधार करने से रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार कैसे होगा”।

‌यहाँ पर मैं आपको ये बताना चाहूँगा कि, बिहार बोर्ड के रिकॉर्ड में आपका सारा डिटेल्स सही-सही होना आवश्यक है। आपका जो डिटेल्स बिहार बोर्ड के पास रहेगा, आगे फाइनल एडमिट कार्ड, मार्कशीट, ओरिजिनल सर्टिफिकेट सभी पर वही छप कर आएगा।

सही रहेगा तो सही, वरना गलत छप कर आएगा। डमी एडमिट कार्ड में सुधार कर लेने के बाद, अब आगे जो डॉक्यूमेंट आपको मिलेंगे वो सब तो सही छप कर आ जाएगा। लेकिन ओरिजनल रजिस्ट्रेशन कार्ड जो पहले ही छप कर मिल चुका है, इसमें सुधार कैसे होगा।

तो डमी एडमिट कार्ड में सुधार करवा लेने के बाद बिहार बोर्ड के पोर्टल पर आपका विवरण बिल्कुल सही हो जाएगा, फिर आप अपने स्कूल/कॉलेज के यूजर आईडी से दोबारा संशोधित रजिस्ट्रेशन कार्ड निकलवा सकते हैं। सुधार करवाने के बाद निकाले गए रजिस्ट्रेशन कार्ड में आपका सारा विवरण बिल्कुल सही आएगा।

Important Links

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!