Bihar Board class 9th 10th 11th 12th monthly exam new rule download routine

Class 9th 10th 11th 12th Monthly Exam: नया नियम-अब हर महीने होगी परीक्षा, यहाँ से डाउनलोड करें रूटीन

Table of Contents

क्लास 9th 10th 11th 12th Monthly Exam

दोस्तों, अगर आप बिहार बोर्ड के किसी स्कूल या कॉलेज में क्लास 9th, 10th, 11th या 12th में पढ़ते हैं। तो ये पोस्ट आपके लिए काफी खास होने वाला है। बिहार बोर्ड ने क्लास 9th 10th 11th 12th के लिए नया नियम लागू किया है। जिसका सीधा प्रभाव इन क्लासों में पढ़ने वाले छात्रों पर पड़ने वाला है। 

अब क्लास 9th 10th 11th 12th के छात्रों का Monthly Exam होगा। जिसके लिए बिहार के शिक्षा विभाग ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन निकाल कर आदेश जारी कर दिया है। 

क्लास 9th, 10th, 11th, 12th की मासिक परीक्षा के नए नियम की सारी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है। जैसे:-

  • क्या है बिहार बोर्ड का नया नियम?
  • किस किस क्लास की मासिक परीक्षा होगी?
  • ये मासिक परीक्षा कहाँ होगी?
  • 9th से 12th की मासिक परीक्षा का प्रश्न-पत्र कौन बनाएगा?
  • इस मासिक परीक्षा का रिजल्ट आएगा या नहीं?
  • 9th, 10th, 11th, 12th की मासिक परीक्षा न दें तो क्या होगा?
  • मासिक परीक्षा में फेल हो जाएं तो क्या होगा?
  • 9th, 10th, 11th, 12th की मासिक परीक्षा का रूटीन कैसे डाउनलोड करें?

क्या है बिहार बोर्ड का नया नियम

शिक्षा विभाग और बिहार बोर्ड के नए नियम के अनुसार अब क्लास 9th 10th 11th 12th के छात्रों की हर महीने परीक्षा होगी। पहले इन छात्रों की त्रैमासिक परीक्षा होती थी। जिसके लिए प्रश्न-पत्र तथा परीक्षा सामग्री बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ बनाता था। परंतु अब इस नियम को बदल दिया गया है। 

अब तीन महीने के स्थान पर हर महीने परीक्षा होगी। सभी स्कूलों कॉलेजों को इसके संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। 

किस किस क्लास की मासिक परीक्षा होगी?

नए नियम के अनुसार ये मासिक परीक्षा क्लास 9th, 10th, 11th, 12th में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की होगी। अर्थात जो छात्र वर्ष 2024 में क्लास 9th, 10th, 11th, 12th में पढ़ रहे हैं। अब उन्हें हर महीने अपने स्कूल/कॉलेज में परीक्षा देनी होगी। 

ये मासिक परीक्षा 2023 के सितंबर माह से ही शुरू हो चुकी है। अर्थात सितंबर से हर महीने अपने स्कूल/कॉलेज में होने वाली परीक्षा में शामिल होना होगा। 

ये मासिक परीक्षा कहाँ होगी?

क्लास 9th, 10th, 11th, 12th की मासिक परीक्षा के लिए सेंटर कहीं और नहीं भेजा जाएगा। जो छात्र जिस स्कूल या कॉलेज में पढ़ते हैं। उन सभी का उनके अपने ही स्कूल या कॉलेज में मासिक परीक्षा का आयोजन होगा।

अर्थात जिस प्रकार वार्षिक मैट्रिक या इंटर की परीक्षा का सेंटर किसी और स्कूल/कॉलेज में भेजा जाता है। उस प्रकार इस मासिक परीक्षा का सेंटर कहीं और नहीं जाएगा। बल्कि अपने ही विद्यालय/महाविद्यालय में ये परीक्षा ली जाएगी। 

9th से 12th की मासिक परीक्षा का प्रश्न-पत्र कौन बनाएगा?

बिहार के क्लास 9th, 10th, 11th, 12th की मासिक परीक्षा के लिए पहले बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ प्रश्न-पत्र बनाता था। पर अब इस नियम को बदल दिया गया है। 

अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मासिक परीक्षा का प्रश्न-पत्र तैयार करेगा। जिसके लिए बिहार बोर्ड को शिक्षा विभाग की ओर से भुगतान किया जाएगा। प्रश्न-पत्र के साथ-साथ अन्य परीक्षा सामग्री की आपूर्ति भी अब बिहार बोर्ड ही करेगा। जैसे OMR SHEET, उत्तर-पुस्तिका आदि। 

Also Read

बिना पढ़े परीक्षा में पास कैसे करें?

बोर्ड एग्जाम में कॉपी कैसे लिखें?

बोर्ड एग्जाम की कॉपी कैसे चेक होती है?

इस मासिक परीक्षा का रिजल्ट आएगा या नहीं?

9th, 10th, 11th, 12th क्लास के लिए होने वाले मासिक परीक्षा का आयोजन छात्रों के अपने स्कूल/कॉलेज में होगा। परीक्षा समाप्ति के बाद स्कूल/कॉलेज के शिक्षक उत्तर-पुस्तिकाओं की जांच करेंगे। उसके बाद सभी छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जाएगा। 

मासिक परीक्षा (Monthly Exam) का रिजल्ट छात्रों को नहीं दिया जाएगा। बल्कि इस रिजल्ट को Mobile App के माध्यम से सीधे बिहार बोर्ड को भेज दिया जाएगा। इसके लिए बिहार बोर्ड द्वारा एक Mobile App विकसित किया जा रहा है। 

9th, 10th, 11th, 12th की मासिक परीक्षा न दें तो क्या होगा?

इस नए नियम के अनुसार 9th से 12th तक के सभी छात्रों को मासिक (Monthly Exam) परीक्षा देना अनिवार्य है। फिर भी अगर कोई छात्र ये मासिक परीक्षा न दे तो, उस ओर अंतिम फैसला उसके अपने स्कूल/कॉलेज का होगा। 

स्कूल/कॉलेज चाहे तो ऐसे छात्र तो अगले क्लास में जाने से या फ़ॉर्म भरने से रोक सकता है। वहीं अगर स्कूल/कॉलेज चाहे तो ऐसे छात्रों पर कोई कारवाई नहीं भी कर सकता है। अर्थात ये पूरी तरह से आपके अपने स्कूल/कॉलेज पर निर्भर करता है। 

मासिक परीक्षा में फेल हो जाएं तो क्या होगा?

क्लास 9th, 10th, 11th, 12th की मासिक परीक्षा का उद्देश्य है- छात्रों के शैक्षणिक विकास का आकलन करना। 

इसलिए इस परीक्षा में किसी को फेल नहीं किया जाएगा। साथ ही अगर किसी स्कूल/कॉलेज के छात्रों का मार्क्स कम आता है, तो उस स्कूल/कॉलेज पर शिक्षा विभाग विशेष ध्यान देगा। 

अर्थात इस मासिक परीक्षा में फेल होने का दर नहीं है। अगर किसी छात्र का पासिंग मार्क्स से कम नंबर भी आता है तो उसे फेल नहीं किया जाएगा। बल्कि उस पर विशेष ध्यान दे कर उसका शैक्षणिक स्तर सुधारने का प्रयास किया जाएगा। 

Monthly Exam Important Links

POST NAME

BSEB 9th 10th 11th 12th Monthly Exam

CLASS

9th 10th 11th 12th

BOARD NAME

BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD PATNA

EXAM NAME

BIHAR BOARD SEPTEMBER MONTHLY EXAM 2024

POST TYPE

BIHAR BOARD MONTHLY EXAM 2024

OCTOBER EXAM ROUTINE (9th+10th)

OCTOBER EXAM ROUTINE (12th)

SEPTEMBER MONTHLY EXAM ROUTINE (11th)

Follow on Instagram

YOUTUBE CHANNEL

WHATSAPP GROUP

WHATSAPP CHANNEL

TELEGRAM CHANNEL

Important Links

3 thoughts on “Class 9th 10th 11th 12th Monthly Exam: नया नियम-अब हर महीने होगी परीक्षा, यहाँ से डाउनलोड करें रूटीन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top