क्लास 9th 10th 11th 12th Monthly Exam
बिहार बोर्ड के किसी स्कूल या कॉलेज में क्लास 9th, 10th, 11th या 12th में पढ़ने वालों के लिए नया नियम लागू किया गया है। जिसके अनुसार अब क्लास 9th 10th 11th 12th के छात्रों का Monthly Exam होगा। अर्थात ऐसे छात्रों की हर महीने परीक्षा ली जाएगी। इसकी शुरुआत सितंबर महीने से ही हो चुकी है।
सितंबर महीने में मासिक परीक्षा का आयोजन हर स्कूल कॉलेज में हुआ था। जिसका प्रश्न पत्र आप नीचे दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
क्लास 9th, 10th, 11th, 12th की मासिक परीक्षा के नए नियम की सारी जानकारी जैसे:-
- बिहार बोर्ड की मासिक परीक्षा का नया नियम क्या है?
- किस किस क्लास का Monthly Exam होगा?
- ये Monthly Exam कहाँ होगा?
- 9th से 12th की Monthly Exam का Question Paper कौन बनाएगा?
- इस Monthly Exam का रिजल्ट आएगा कि नहीं?
- 9th, 10th, 11th, 12th की मासिक परीक्षा न दें तो क्या होगा?
- Monthly Exam में फेल हो जाएं तो क्या होगा?
- 9th, 10th, 11th, 12th की Monthly Exam का Routine कैसे डाउनलोड करें?
की जानकारी ऊपर किसी भी प्रश्न पर क्लिक करके ली जा सकती है।
9th 10th 11th 12th January Monthly Exam, Sentup Exam
BSEB ने जनवरी 2024 में ली जाने वाली मासिक परीक्षा का रूटीन जारी कर दिया है।
9th क्लास का जनवरी 2024 का Monthly Exam 22 जनवरी 2024 से शुरू होगा। वहीं 11th क्लास का दिसंबर का monthly exam भी 22 जनवरी 2024 से ही शुरू होने जा रहा है।
वहीं 10th क्लास का इस महीने अर्थात जनवरी में monthly एग्जाम नहीं होगा। क्योंकि 10th के छात्रों की sentup परीक्षा हो चुकी है। इन्हे अब फरवरी 2024 में बिहार बोर्ड की वार्षिक मैट्रिक परीक्षा 2024 में शामिल होना है।
उसी प्रकार 12th क्लास के छात्र जिन्हें 2024 में वार्षिक इंटर की परीक्षा देनी है। उनका सेंटअप एग्जाम भी हो चुका है। उनकी भी January की मासिक परीक्षा नहीं होगी।
BSEB January Monthly Exam, Sentup Exam Routine
जनवरी 2024 में ली जाने वाली मासिक परीक्षा का रूटीन जारी कर दिया है। नीचे दिए गए टेबल में जनवरी की सभी परीक्षाओं के शुरू होने और खत्म होने का डेट दिया गया है।
Also Read
बिना पढ़े परीक्षा में पास कैसे करें?
BSEB Matric inter Sentup Exam का नियम क्या है?
वैसे छात्र जो 2024 में बिहार बोर्ड की वार्षिक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। उन सभी छात्रों को सेंटअप एग्जाम देना अनिवार्य होता है।
2024 का इंटर एग्जाम देने वाले छात्रों का सेंटअप एग्जाम 30 अक्टूबर 2023 से 06 नवंबर 2023 तक सम्पन्न हो चुका है।वहीं 2024 में मैट्रिक का एग्जाम देने वाले छात्रों का सेंटअप एग्जाम 23 नवंबर 2023 से शुरू हो कर सम्पन्न हो चुका है।
Sentup Exam का नियम क्या है?
मैट्रिक इंटर का फाइनल एग्जाम देने वाले छात्रों को सेंटअप एग्जाम देना अनिवार्य होता है। बिहार बोर्ड का स्पष्ट नियम है कि मैट्रिक इंटर के छात्रों को सेंटअप परीक्षा में शामिल होना भी अनिवार्य है और इसमें पास होना भी अनिवार्य है।
अगर कोई परीक्षार्थी सेंटअप एग्जाम नहीं देता है या इसमें फेल हो जाता है। तो ऐसे छात्रों को मैट्रिक इंटर के फाइनल एग्जाम में बैठने से रोक दिया जाएगा। ऐसे छात्रों एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।
परंतु राहत की बात ये है कि सेंटअप एग्जाम में किसी को फेल नहीं किया जाता। जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं, उन सभी को पास कर दिया जाता है।
इस संबंध में बिहार बोर्ड द्वारा जारी सेंटअप एग्जाम का रूटीन आप नीचे देख सकते है। जिस में स्पष्ट लिख दिया गया है कि सेंटअप परीक्षा न देने वाले या सेंटअप एग्जाम भवन फेल होने वाले छात्र वार्षिक मैट्रिक की परीक्षा देने से वंचित हो जाएंगे।
BSEB January Monthly Exam Routine Download
11th जनवरी monthly एग्जाम रूटीन 2024
9th जनवरी monthly एग्जाम 2024 रूटीन
Monthly Exam Important Links
POST NAME BSEB 9th 10th 11th 12th Monthly Exam CLASS 9th 10th 11th 12th BOARD NAME BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD PATNA विभाग शिक्षा विभाग, बिहार POST TYPE MONTHLY TEST EXAM 2023 SEPTEMBER EXAM ROUTINE (9th+10th) SEPTEMBER EXAM ROUTINE (11th+12th) OCTOBER EXAM ROUTINE (9th+10th) OCTOBER EXAM ROUTINE (11th) SENT UP EXAM (12th) NOVEMBER EXAM ROUTINE (11th) NOVEMBER SENT UP EXAM ROUTINE (10th) NOVEMBER EXAM ROUTINE (9th) DECEMBER EXAM ROUTINE (9th+10th) DOWNLOAD JANUARY MONTHLY EXAM ROUTINE (9th) JANUARY MONTHLY EXAM ROUTINE (11th) YOUTUBE CHANNEL WHATSAPP GROUP WHATSAPP CHANNEL TELEGRAM CHANNEL
GOOD
Good 💯💯💯💯💯💯💯
Thik