matric inter exam 2024 new update

BSEB Matric inter exam 2024: छात्रों के लिए राहत की खबर

Bihar Board Matric inter 2024: नया गाइडलाइन जारी

Table of Contents

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर एग्जाम 2024

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 का संचालन 01 फरवरी 2024 से शुरू किया जा रहा है। मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होने वाली है। मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड पहले ही जारी किया जा चुका है। साथ ही परीक्षा से पहले समय-समय पर विभिन्न निर्देश भी बोर्ड की ओर से जारी किए जा रहे हैं। 

इसी कड़ी में बिहार बोर्ड ने इंटर 2024 के छात्रों के लिए नया गाइडलाइन जारी किया है। जिसमें परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर जाने और परीक्षा संबंधी अन्य निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इस गाइडलाइन में ये भी स्पष्ट कर दिया गया है कि मैट्रिक इंटर एग्जाम सेंटर पर क्या क्या ले कर जाना है। और क्या क्या ले कर नहीं जाना है। 

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024 के लिए जारी नए गाइडलाइन की पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है। 

Matric inter Practical & Final Admit Card download 2024

Bihar Board Matric inter 2024: एग्जाम सेंटर पर क्या क्या ले कर जाना है?

परीक्षा केंद्र पर क्या क्या ले कर जाना है?

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक इंटर परीक्षा के सेंटर कुछ चीजों को ले कर जाने की अनुमति होती है। तो वहीं कुछ चीजों को सेंटर पर ले कर जाना सख्त मना होता है। 

मैट्रिक इंटर एग्जाम सेंटर पर क्या क्या ले कर जा सकते हैं, उन सारी चीजों की सूची आप नीचे देख सकते हैं। 

  1. एडमिट कार्ड 
  2. एक फोटोयुक्त पहचान-पत्र 
  3. पेन 
  4. पेंसिल 
  5. Math के लिए Instruments

Note:

  • किसी किसी सेंटर पर Math के लिए Instruments ले जाने की अनुमति तो मिल जाती है। पर Instruments का Box ले जाने पर रोक रहती है। 
  • फोटोयुक्त पहचान-पत्र में आधार कार्ड के साथ-साथ अन्य कोई भी पहचान पत्र ले जा सकते हैं। शर्त ये है कि उसमें परीक्षार्थी का फोटो अवश्य हो। 

Matric inter 2024: एग्जाम सेंटर पर क्या क्या ले कर नहीं जा सकते हैं?

परीक्षा केंद्र पर क्या क्या ले कर नहीं जा सकते?

मैट्रिक इंटर एग्जाम सेंटर पर क्या क्या ले कर नहीं जा सकते हैं, उन सारी चीजों की सूची आप नीचे देख सकते हैं। 

  1. मोबाईल फोन 
  2. ईयरफोन 
  3. ब्लूटूथ ईयरफोन
  4. ईयरबड 
  5. कैलकुलेटर 
  6. किताब 
  7. चिट-पुर्जा 
  8. कागज का टुकड़ा 
  9. सादा कागज 
  10. कोई भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट 

आपको बता दें कि कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं, किसी किसी एग्जाम सेंटर पर Allow होता है। तो कुछ एग्जाम सेंटर पर Allow नहीं होता है। जैसे:-

  1. एग्जाम पैड 
  2. पैसे 
  3. चाभियाँ
  4. बैग
  5. थैला
  6. पानी का बोतल 
  7. पर्स (Wallet)

किसी किसी एग्जाम सेंटर पर मोबाईल फोन ले कर जा सकते हैं। पर मोबाईल को परीक्षा कक्ष से बाहर ही जमा करना पड़ता है। हो सकता है किसी परीक्षा केंद्र पर मोबाईल जमा करने की सुविधा दी जाए। पर कई परीक्षा केंद्रों पर ये सुविधा नहीं भी दी जा सकती है। 

Bihar Board Previous Year Question Paper

Matric inter 2024: जूता मोजा पहन कर एग्जाम देने जा सकते हैं या नहीं?

जूता मोजा पहन कर एग्जाम देने जा सकते हैं?

मैट्रिक इंटर एग्जाम 2024 के लिए जारी एडमिट कार्ड में निर्देश दिया गया था कि परीक्षार्थी एग्जाम सेंटर पर जूता मोजा पहन कर एग्जाम देने नहीं जा सकते। एडमिट कार्ड में स्पष्ट लिख दिया गया है कि:-

  • परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर आना सर्वथा वर्जित है अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि लाना/प्रयोग करना वर्जित है। परीक्षार्थी परीक्षा भवन में प्रवेश पत्र एवं पेन के अलावा कुछ भी नहीं ले जायेंगे और निर्दिष्ट स्थान / सीट पर ही बैठेंगे।

परंतु इस संबंध में 30 जनवरी 2024 को बिहार बोर्ड द्वारा फिर से एक गाइडलाइन जारी किया गया है। जिसमें स्पष्ट कर दिया गया है, भीषण ठंड पड़ने के कारण इंटर 2024 की परीक्षा में छात्र जूता-मोजा पहन कर शामिल हो सकते हैं। अर्थात सिर्फ इंटर के छात्रों को जूता-मोजा पहन कर एग्जाम सेंटर पर जाने की अनुमति मिली है। परंतु मैट्रिक 2024 के छात्रों को ये अनुमति नहीं मिली है। 

09 फरवरी 2024 को जारी अपने गाइडलाइन में बिहार बोर्ड ने मैट्रिक एग्जाम में जूता-मोजा पहन कर आने पर रोक लगा दी है।

जूता-मोजा पहन कर एग्जाम देने की छूट से संबंधित जारी नोटिफिकेशन आप नीचे देख सकते हैं। 

inter 2024 me juta moja pahan kar exam dene ki mili chhut
inter 2024 me juta moja pahan kar exam dene ki mili chhut

पहली पाली में 09:00 बजे, दूसरी पाली में 01:30 तक होगा प्रवेश

परीक्षा केंद्र पर प्रवेश का समय


मैट्रिक परीक्षा के लिए सेंटर पर प्रवेश का समय भी निर्धारित कर दिया है। निर्धारित समय से एक मिनट भी देर होने पर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। देर होने पर परीक्षा छूट सकती है और आपका एक साल बर्बाद हो सकता है।

मैट्रिक एग्जाम सेंटर पर एंट्री के लिए निर्धारित समय:

  • प्रथम पाली (FIRST SITTING) – 09:00 बजे तक
  • द्वितीय पाली (SECOND SITTING) – 01:30 बजे तक

इस निर्धारित समय से एक मिनट भी लेट होने पर परीक्षा केंद्र में घुसने नहीं दिया जाएगा। इसलिए समय का ध्यान रखें।

 

Bihar Board Final Admit Card 2024 Download Link

Bihar Board Final Admit Card Download

Bihar School Examination Board Patna

Matric Final Admit Card 2024 (Link-1)

Matric Final Admit Card 2024 (Link-2)

inter Final Admit Card 2024 (Link-1)

inter Final Admit Card 2024 (Link-2)

Inter Exam Centre List 2024

Practical Admit Card Download

Youtube Channel

Telegram Channel

WhatsApp Group

Matric/Inter 2024 Original Registration Card

2 thoughts on “BSEB Matric inter exam 2024: छात्रों के लिए राहत की खबर”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top