Bihar Board Matric inter 2024: जारी हुआ नया आदेश
Table of Contents
बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर एग्जाम 2024
बिहार बोर्ड की तरफ से बड़ी खबर सामने आई है। जिसका सीधा असर मैट्रिक इंटर एग्जाम के परीक्षार्थियों पर पड़ेगा। बिहार के शिक्षा विभाग के निर्देश पर बोर्ड के सचिव ने ये बड़ी कार्रवाई की है। इस नए नियम का छात्रों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है।
Bihar Board Matric inter 2024: इंटर बोर्ड एग्जाम के दौरान आया फैसला
मैट्रिक परीक्षा के लिए जारी हुआ आदेश
आपको बता दें कि 01 फरवरी 2024 से इंटर की परीक्षा चल रही है। वहीं 15 फरवरी 2024 से मैट्रिक की परीक्षा रखी गई है। परीक्षा के दौरान ही शिक्षा विभाग के आदेश पर बिहार बोर्ड के सचिव ने सख्त कदम उठाया है।
बता दें कि इससे पहले बोर्ड ने एक और आदेश जारी किया था। जिसके अनुसार, सभी छात्रों को इंटर बोर्ड एग्जाम से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुँचने का नियम लगा दिया गया। अर्थात 09:30 के परीक्षा के लिए 09:00 तक और 02:00 बजे की परीक्षा के लिए 01:30 तक सेंटर पर पहुँचना अनिवार्य कर दिया गया। यहाँ तक कह दिया गया कि निर्धारित समय से एक मिनट की भी देरी होगी तो परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगी। बता दें कि इस नियम की वजह से कई छात्र-छात्राओं की परीक्षा छूट गई।
इस नियम की पूरी जानकारी और इससे जुड़ी जो खबरें समाचार-पत्रों में आई थी, उसे आप नीचे देख सकते हैं।
Trending Now
- Aadhar Correction: बिना डॉक्यूमेंट के Aadhar Card में जन्म-तिथि, नाम, पता, मोबाईल नंबर कैसे सुधारें
- Bihar Board Grace Marks Policy: मैट्रिक इंटर में मिलेगा इतना ग्रेस अंक
- Bihar Board Class 11 Previous Year Question Paper Download
- Bihar Board inter Admission Date 2024: एडमिशन इस दिन से, यहाँ से करें ऑनलाइन
Matric inter 2024: मैट्रिक में हर रूम में लगेगा CCTV कैमरा
परीक्षा केंद्र के हर रूम मे लगेगा CCTV कैमरा
समाचार पत्रों के अनुसार, इंटर परीक्षा में वीक्षक सही से डयूटी नहीं कर रहे हैं। इसलिए अब मैट्रिक की परीक्षा में हर परीक्षा-कक्ष में CCTV कैमरा लगेगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव को निर्देश दिया है। इस निर्देश में निदेशक महोदय ने कहा है कि 15 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक की परीक्षा में हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
निदेशक महोदय ने कहा है कि परीक्षा ड्यूटी में लगाये गए वीक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक नहीं कर रहे हैं। स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन के लिए ये बदलाव किया गया है।
निदेशक महोदय के इस निर्देश की जानकारी नीचे दिए गए खबर में भी पढ़ा जा सकता है।
BSEB Matric inter exam 2024: छात्रों के लिए राहत की खबर
Matric inter 2024: परीक्षा कक्ष में कैमरा लगने का क्या असर पड़ेगा?
BIHAR BOARD NEW UPDATE
भले ही हर कक्ष में कैमरा लगाने का निर्देश, वीक्षकों के लापरवाही के कारण दिया गया है। परंतु इसके सीधा असर परीक्षार्थियों पर भी पड़ेगा। स्पष्ट है कि कैमरा लगाने का कारण चाहे जो भी हो। पर ऐसा तो है नहीं कि cctv कैमरा केवल वीक्षकों की गतिविधियां ही रिकॉर्ड करेगा। एक्जामिनेशन हॉल में कैमरा लगाने का मतलब ये है कि वीक्षक के साथ-साथ परीक्षार्थियों की भी सभी गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जाएगा। या फिर इन गतिविधियों को ऑनलाइन देखा जा सकेगा।
इसलिए अब परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में सावधानी बरतनी होगी। परीक्षा के दौरान उन्हें ऐसा कोई काम नहीं करना होगा, जिसके कारण बाद में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़े।
Bihar Board Previous Year Question Paper
BSEB NEW UPDATE: कैमरे की सारी रिकॉर्डिंग भेजी जाती है बोर्ड ऑफिस
Bihar Board Matric inter Exam
आपको बता दें कि इससे पहले भी हर परीक्षा केंद्र पर CCTV कैमरे लगाने का प्रावधान था। परंतु ये कैमरे सिर्फ परीक्षा केंद्र के परिसर में लगाये जाते थे। परीक्षा केंद्र के एंट्री गेट, कैंपस, बरामदा आदि में ही कैमरे लगे होते थे। परीक्षा कक्ष या रूम के अंदर कैमरा लगाने का प्रावधान नहीं था। परंतु अब हर रूम के अंदर भी कैमरा लगाने का प्रावधान कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि कैमरे की सारी रिकॉर्डिंग बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेज दी जाती है। जिस हार्ड डिस्क में परीक्षा केंद्र की गतिविधियां रिकॉर्ड रहती हैं, उस हार्ड डिस्क को ही सीधे बोर्ड ऑफिस पटना भेज दिया जाता है।
आवश्यकता पड़ने पर कभी भी बोर्ड के अधिकारीगण इस रिकॉर्डिंग को देख सकते हैं। और वांछित कार्रवाई भी कर सकते हैं।
Bihar Board Final Admit Card 2024 Download Link
Bihar Board Final Admit Card Download | Bihar School Examination Board Patna |
Matric Final Admit Card 2024 (Link-1) | |
Matric Final Admit Card 2024 (Link-2) | |
inter Final Admit Card 2024 (Link-1) | |
inter Final Admit Card 2024 (Link-2) | |
Inter Exam Centre List 2024 | |
Practical Admit Card Download | |
Youtube Channel | |
Telegram Channel | |
WhatsApp Group | |
Matric/Inter 2024 Original Registration Card |