11th exam date 2023 Bihar board

11th exam date 2023 Bihar board: 11th ka exam kab hoga 2022-24

11th exam date 2023 Bihar board: 11th ka exam kab hoga 2022-24

Table of Contents

11th exam date 2023 Bihar board: बिहार बोर्ड के इंटर सेशन 2022-24 के छात्रों का रजिस्ट्रेशन का डेट 30 नवंबर तक है। फिलहाल इंटर 2022-24 के छात्र क्लास 11th में हैं, जिनकी इंटर की वार्षिक परीक्षा 2024 में होना है। 11th के ऐसे छात्रों के मन में कहीं न कहीं ये सवाल जरूर है कि उनकी 11th की वार्षिक परीक्षा कब होगी। 

इस पोस्ट में आपको बिहार बोर्ड इंटर सेशन 2022-24 के छात्रों की 11th परीक्षा के बारे पूरी जानकारी मिलने वाली है। 

Bihar Board 11th exam date 2023 : प्रश्न-पत्र कौन बनाता है?

Bihar Board 11th exam date 2023 : आप को बता दें कि 11th की परीक्षा का संचालन विद्यालय/महाविद्यालय स्तर पर ही होता है। इसके लिए प्रश्न-पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ को दी जाती है। sent-up परीक्षाओं की तरह ग्यारहवीं की परीक्षा का प्रश्न-पत्र बिहार बोर्ड तैयार नहीं करता है। 

कई विद्यालय/महाविद्यालय ऐसे भी होते हैं जो खुद से प्रश्न-पत्र सेट करके भी 11th की परीक्षा लेते हैं। 

Bihar Board Exam 2023 Pattern: Bihar board exam 2023 me kitna objective rahega

BSEB 11th exam date 2022-24 : परीक्षा कहाँ होगी?

BSEB 11th exam date 2022-24 : मैट्रिक या इंटर की वार्षिक परीक्षा की तरह 11th परीक्षा का सेंटर कहीं और नहीं जाता है। ये परीक्षा आपके अपने ही विद्यालय/महाविद्यालय में होगी। अर्थात बिहार बोर्ड की 11th परीक्षा का होम सेंटर रहता है। 

कॉलेजों को अपनी सुविधानुसार परीक्षा कक्ष की व्यवस्था करने की छूट होती है, जहाँ ये कॉलेज अपनी सुविधानुसार परीक्षा लेते हैं। 

Bihar Board Matric inter Dummy Admit Card 2023: यहाँ से करें डाउनलोड

BSEB 11th exam date 2022-24 : कॉपी चेक और रिजल्ट

inter 11th exam date 2022-24 : 11th की वार्षिक परीक्षा के बाद इसकी कॉपी को आपके अपने ही कॉलेज के शिक्षक चेक करते हैं। ये कॉपी मैट्रिक या इंटर परीक्षा की कॉपी की तरह कहीं और जाँच करने के लिए नहीं भेजी जाती है। 

जहाँ तक रिजल्ट की बात करें तो रिजल्ट भी विद्यालय/महाविद्यालय स्तर पर तैयार किया जाता है। बिहार बोर्ड की 11th क्लास की परीक्षा का रिजल्ट विद्यालय/महाविद्यालय तैयार करके उसकी एक प्रति जिला शिक्षा कार्यालय में भेज देते हैं। 11th exam result की एक प्रति कॉलेज में भी सुरक्षित रखी जाती है। 

वैसे तो ये रिजल्ट सामान्यतः छात्रों को उपलब्ध नहीं कराया जाता है। लेकिन अगर कोई छात्र अपने संस्थान से मांग करे तो 11th परीक्षा का रिजल्ट उसे उपलब्ध कराया जा सकता है। 

Bihar Board 11th Exam Question Paper: All Subject PDF Download

Bihar Board 9th Class Registration 2022 For Matric Exam 2024

11th exam date 2023 bihar board

inter 2022-24 session के लिए 11th exam कब होगा?

11th exam date 2022-24 : चूँकि जनवरी और फरवरी का महीना बिहार में परीक्षाओं का महीना होता है। जनवरी में इंटर वार्षिक परीक्षा के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा का संचालन होता है। वहीं फरवरी में लगभग पूरे महीने मैट्रिक और इंटर की वार्षिक परीक्षा चलती रहती है। 

इसलिए बिहार बोर्ड की 11th परीक्षा का आयोजन सामान्यतः अप्रैल-मई महीने में होता है। 

इंटर सेशन 2021-23 के लिए 11th की परीक्षा 2022 में 11 मई महीने मे आरंभ हुई थी, जिसका Datesheet आप नीचे देख सकते हैं। 

इंटर सेशन 2022-24 के लिए भी 11th की परीक्षा 2023 के अप्रैल या मई महीने में शुरू होगी, जिसका रूटीन (Datesheet) बहुत जल्द इसी पोस्ट में डाल दिया जाएगा। 

Update: बिहार बोर्ड Class 11th exam, 03 मई 2023 से शुरू हो रहा है, जिसका रूटीन नीचे दल दिया गया है। 

Bihar board 11th exam 2023 routine datesheet

Bihar Board 11th Exam 2023: Overview

BOARD NAME

BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD

NAME OF EXAMINATION

Bihar Board 11th Board Exam 2023

CLASS

11TH

SESSION

2022-24

EXAM START DATE

APRIL-MAY 2023 (TENTATIVE)

EXAM END DATE

APRIL-MAY 2023 (TENTATIVE)

INTER 2022-24 REGISTRATION

INTER DUMMY REGISTRATION

YOUTUBE CHANNEL

WHATSAPP GROUP

TELEGRAM CHANNEL

Important Links

1 thought on “11th exam date 2023 Bihar board: 11th ka exam kab hoga 2022-24”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!