Matric Inter Exam Form Date 2023

Bihar Board matric inter ka form kab se bhara jaega

Bihar Board matric ka form kab se bhara jayega: बिहार बोर्ड की मैट्रिक 2023 परीक्षा के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी हो चुका है। डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड के आधार पर छात्र-छात्राओं से सुधार भी करवाया जा चुका है। डमी रजिस्ट्रेशन में सुधार करवाने की अंतिम तिथि 22 अगस्त तक थी, जो कि समाप्त हो चुकी है। 

अब छात्रों को मैट्रिक/इंटर 2023 परीक्षा के लिए फॉर्म भरने का डेट आने का इंतेजार है, जिसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है। जैसे-

    Table of Contents

    मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा फॉर्म (Exam Form) कब से भरा जाएगा?

    BSEB matric inter ka form kab bhara jayega: पिछले साल मैट्रिक/इंटर परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने का डेट अगस्त में आया था। जिसकी शुरुआत 14 अगस्त 2021 से हुई थी। मैट्रिक इंटर का Exam Form भरने का लास्ट डेट 03 नवंबर तक रखा गया था। नीचे स्क्रीनशॉट में में देखा जा सकता है। 

    MATRIC 2022 FORM STARTING DATE
    MATRIC 2022 FORM STARTING DATE

    BSEB matric inter ka form kab bhara jaega: चूँकि पिछले साल की तुलना में, इस साल मैट्रिक इंटर 2023 का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड देर से जारी किया गया। इसलिए Matric inter 2023 ka form date आने में भी इस साल देर हो रही है। 

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मैट्रिक/इंटर 2023 की परीक्षा के लिए अगस्त लास्ट होते-होते या सितंबर शुरुआत में फॉर्म भरने का डेट जारी कर दिया जाएगा। 

    Also Read-

    मैट्रिक/इंटर परीक्षा 2023 के लिए Exam Form भरने में कितना पैसा लगेगा?

    inter matric ka form bharne mein kitna paisa lagta hai: बिहार बोर्ड ने 10वीं परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले सामान्य वर्ग (General, BC-2) के छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क 980 रुपए व आरक्षित वर्ग (BC-1, SC, ST) के लिए 865 रुपए निर्धारित किए थे। 

    वहीं 12वीं परीक्षा 2022 में पहली बार शामिल होने वाले  नियमित/स्वतंत्र छात्रों के लिए कुल परीक्षा शुल्क 1400 रुपए रखा गया था।

    समुन्नत और क्वालिफाईंग (Betterment or Improvement)- 1740/- रुपये मात्र

    व्यवसायिक पाठ्यक्रम (Vocational Courses)- 1800/- रुपये मात्र 

    व्यवसायिक पाठ्यक्रम समुन्नत (Vocational Courses Improvement)- 2140/- रुपये मात्र 

    पूर्ववर्ती अनुत्तीर्ण (Ex-Student Fail)- 1060/- रुपये मात्र

    आगे शुल्क का विवरण देख सकते हैं- 

    bseb_12th_exam_2022_online_form_fee

    matric inter ka form bharne mein kitna paisa lagega: वर्ष 2023 की वार्षिक मैट्रिक और इंटरमीडिएट का फॉर्म भरने में भी लगभग इतना ही शुल्क लगेगा। पर ध्यान दें कि बोर्ड द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क (Exam Form Fee) के अलावा भी कुछ ऐसे शुल्क होते हैं, जिन्हे विद्यालय/महाविद्यालय अपने स्तर से परीक्षा शुल्क में जोड़ कर वसूल करते हैं। इसलिए वास्तविक परीक्षा शुल्क (Exam Form Fee) की जानकारी के लिए अपने स्कूल/कॉलेज से संपर्क जरूर करें। 

    BSEB Matric Inter Exam Form भरने में क्या-क्या Documents लगेंगे?

    Bihar Board matric inter ka form bharne mein kya-kya documents lagega: बिहार बोर्ड की मैट्रिक या इंटर परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित Documents तैयार रखें-

    Matric 2023 Exam Form के लिए आवश्यक कागजात –

    1. पंजीयन पत्र (Registration Card) की फोटोकॉपी
    2. पूरा भरा हुआ Examination Form (Download links given below)
    3. 10th Fee Receipt
    4. जाति प्रमाण पत्र (BC-1, SC, ST के लिए)
    5. एक फोटो 
    6. मोबाईल नंबर 
    7. आधार कार्ड की छायाप्रति 

    Inter 2023 Exam Form के लिए आवश्यक कागजात –

    1. पंजीयन पत्र (Registration Card) की फोटोकॉपी
    2. पूरा भरा हुआ Examination Form (Download links given below)
    3. 12th Fee Receipt
    4. जाति प्रमाण पत्र (BC-1, SC, ST के लिए)
    5. एक फोटो 
    6. मोबाईल नंबर 
    7. आधार कार्ड की छायाप्रति 
    8. OFSS Intimation Letter (अगर मांगा जाए)

    Bihar Board Matric inter Exam Form 2023 pdf download कैसे करें?

    Bihar Board matric inter Examination Form Download Links: मैट्रिक/इंटर परीक्षा 2023 के परीक्षा फॉर्म (Exam Form) Download links नीचे दिए गए हैं। इस फॉर्म को डाउनलोड करके सारे डॉक्युमेंट्स के साथ अपने कॉलेज/स्कूल में जमा किया जा सकता है। 

    Important Links


    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!