मैट्रिक/इंटर प्रोत्साहन राशि ऑनलाइन अप्लाइ

Matric Inter Pass Protsahan Rashi – यदि आपने भी बिहार बोर्ड से मैट्रिक या इंटर 2022 की परीक्षा में पास किया है, तो यहाँ आपको मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना से संबंधित सारी जानकारी मिलने वाली है।  

मैट्रिक/इंटर पास करने पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि से संबंधित निम्नलिखित जानकारी इस पेज पर दी गई है-

  • मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना क्या है?

  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है?

  • इन योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होगा?

  • इस योजना का लाभ लेने की क्या शर्तें हैं?

  • ऑनलाइन अप्लाइ करने में कितना शुल्क लगेगा?

  • ऑनलाइन अप्लाइ करने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?

  • प्रोत्साहन योजनाओं के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कैसे करें?

  • अप्लाइ करने का डायरेक्ट लिंक?

उसके साथ साथ मैट्रिक इंटर पास 2022 प्रोत्साहन राशि की संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में दी गई है। इसलिए अगर आपने भी मैट्रिक व इंटर की बोर्ड परीक्षा बिहार बोर्ड से 2022 में पास किया है तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें –

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना (मैट्रिक पास 2022)

Matric Pass Protsahan Rashi – बिहार बोर्ड से फर्स्ट डिवीजन से मैट्रिक पास करने पर छात्रों को प्रोत्साहन राशि के रूप में एकमुश्त ₹10,000/ -(दस हजार) मात्र दिया जाता है। इस बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना के द्वारा छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाता है। यह राशि सीधे पात्र लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेज दी जाती है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (इंटर पास 2022)

Inter Pass Protsahan Rashi – बिहार बोर्ड से इंटर पास करने पर केवल छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में एकमुश्त ₹25,000/ -(पच्चीस हजार रुपये) मात्र दिया जाता है। इस कन्या उत्थान योजना के द्वारा छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाता है। यह राशि सीधे पात्र लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेज दी जाती है।

इन योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होगा?

Matric Inter Pass Protsahan Rashi – 2021 में मैट्रिक तथा इंटर पास करने वाले छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन राशि का ऑनलाइन दिसंबर-जनवरी में शुरू हुआ था। इस साल अभी तक इस संबंध में ऑफिशियल सूचना नहीं आई है। 

संभावना है की एक-दो महीने के अंदर मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू के दिया जाएगा। 

इस योजना का लाभ लेने की क्या शर्तें हैं?

Matric Pass Protsahan Rashi
  • छात्र बिहार का निवासी होना चाहिए। 
  • छात्र के पास अपना बैंक अकाउंट होना चाहिए। 
  • छात्र के पास आधार होना चाहिए। 
  • छात्र ने बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा पास की हो। 
Inter Pass Protsahan Rashi
  • छात्रा बिहार का निवासी होना चाहिए। 
  • छात्रा के पास अपना बैंक अकाउंट होना चाहिए। 
  • छात्रा के पास आधार होना चाहिए। 
  • छात्रा ने बिहार बोर्ड से इंटर की परीक्षा पास की हो। 
  • छात्रा का अविवाहित होना अनिवार्य है। 

नोट: कुछ बैंक अकाउंट मैट्रिक इंटर प्रोत्साहन राशि के लिए मान्य नहीं हैं। इनकी सूची नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। अतः छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि इन बैंक खातों का उपयोग न करें। 

matric inter protsahan rashi invalid bank account list
matric inter protsahan rashi invalid bank account list

ऑनलाइन अप्लाइ करने में कितना शुल्क लगेगा?

मैट्रिक इंटर प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में कोई शुल्क नहीं लगता है। छात्र बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना (मैट्रिक पास) और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (इंटर पास) के लिए बिना किसी शुल्क के ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं। 

ऑनलाइन अप्लाइ करने में क्या-क्या डॉक्युमेंट्स लगेंगे?

मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना (मैट्रिक पास) के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स:
  1. 10th marksheet
  2.  Bank account in the name of student
  3.  IFSC code of Bank branch
  4.  Aadhar number
  5.  Mobile number
  6.  Email ID
  7.  Family income certificate below ₹150000
  8.  Bank account will be accepted only for Bihar 
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (इंटर पास) के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स:
  1. 12th (inter) marksheet
  2.  Bank account in the name of student
  3.  IFSC code of Bank branch
  4.  Aadhar number
  5.  Mobile number
  6.  Email ID
  7.  Family income certificate below ₹150000
  8.  Bank account will be accepted only for Bihar 
  9.  Unmarried certificate

मैट्रिक-इंटर पास scholarship योजनाओं के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कैसे करें?

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन अभी शुरू नहीं हुआ है। ऑनलाइन अप्लाइ शुरू होते ही उसका डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट में अपडेट कर दिया जाएगा। डेट आने की कनफर्म जानकारी के लिए आप स्वयं भी नीचे दिए गए ऑफिशियल लिंक को चेक करते रहें। 

यह भी पढ़ें-

Bihar Board Matric inter Sent up exam 2023 Date, Admit Card

2024 me Matric (10th) ka exam hoga ya nahi

बिहार बोर्ड मैट्रिक/इंटर का फॉर्म कब से भरा जाएगा 2023?

Dummy Registration Card 2023 Download Link

Important Links


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!