Matric inter exam form date 2024 matric inter ka exam form kab se bhara jayega

Matric inter Exam Form Date 2024: मैट्रिक इंटर 2024 के लिए एग्जाम फॉर्म भराना शुरू, डॉक्युमेंट्स, शुल्क, फॉर्म डाउनलोड

Table of Contents

मैट्रिक इंटर का एग्जाम फॉर्म कब भरा जाएगा

अगर आप 2024 में बिहार बोर्ड से मैट्रिक या इंटर का एग्जाम देने वाले हैं। तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ कि matric ka form kab bhara jayega और inter ka form kab bhara jayega.

आपको पता होगा कि मैट्रिक इंटर की वार्षिक परीक्षा से पहले परीक्षा फॉर्म भरा जाता है। तथा जो छात्र मैट्रिक इंटर का एग्जाम फॉर्म भरते हैं, उन्हीं को फाइनल परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है। 

इस पोस्ट में आपको मैट्रिक इंटर 2024 के परीक्षा फॉर्म से संबंधित सारी जानकारी मिलने वाली है। जैसे:-

  1. मैट्रिक का फॉर्म कब से भरा जाएगा?
  2. इंटर का एग्जाम फॉर्म कब भरा जाएगा?
  3. मैट्रिक इंटर का एग्जाम फॉर्म भरने में कितना पैसा लगेगा?
  4. मैट्रिक इंटर का परीक्षा फॉर्म भरने में क्या-क्या डॉक्युमेंट्स लगेगा?
  5. मैट्रिक 2024 का एग्जाम फॉर्म pdf कैसे डाउनलोड करें?
  6. इंटर 2024 का एग्जाम फॉर्म pdf कैसे डाउनलोड करें?

मैट्रिक का एग्जाम फॉर्म कब भरा जाएगा?

2024 में बिहार बोर्ड से मैट्रिक का एग्जाम देने वाले छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन 9th क्लास में हो चुका है। रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरना होता है। तभी छात्र फाइनल एग्जाम में शामिल हो पाते हैं। 

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा देने वाले छात्रों को एक निर्धारित प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। जिसके बाद ही छात्र मैट्रिक परीक्षा में शामिल हो पाते हैं। इस प्रक्रिया को आप नीचे दिए गए स्टेप से समझ सकते हैं:-

एडमिशन ⇒ रजिस्ट्रेशन ⇒ एग्जाम फॉर्म ⇒ एडमिट कार्ड ⇒ फाइनल एग्जाम 

इस प्रक्रिया में एडमिशन तो 9th क्लास में ही हो चुका है। रजिस्ट्रेशन भी 9th क्लास में ही हो चुका है। और अब एग्जाम फॉर्म भरा जाएगा। जिसमे केवल वही छात्र एग्जाम फॉर्म भर पाएंगे, जिन्होंने मैट्रिक 2024 के लिए 9th क्लास में रजिस्ट्रेशन करवाया था। 

मैट्रिक 2024 का एग्जाम फॉर्म कब से भरा जाएगा?

हर साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए एग्जाम फॉर्म अगस्त-सितंबर के महीने में भरा जाता है। 2024 मैट्रिक परीक्षा के लिए भी एग्जाम फॉर्म भरने का डेट जारी हो चुका है। बिहार बोर्ड द्वारा ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करके एग्जाम फॉर्म भरने का डेट घोषित कर दिया गया है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार मैट्रिक 2024 के लिए परीक्षा फॉर्म (Exam Form) 03 सितंबर 2023 से भरा जाएगा। मैट्रिक 2024 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन नीचे दिया गया है।

अर्थात 03 सितंबर 2023 से मैट्रिक 2024 के छात्र-छात्राएं अपना एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं। मैट्रिक का एग्जाम फॉर्म भरने का लास्ट डेट 17 सितंबर 2023 तक है। जिसे अभी कई बार बढ़ाया भी जाएगा। फिर भी छात्रों को सलाह दी जाती है कि लास्ट डेट अर्थात 17 सितंबर 2023 से पहले-पहले मैट्रिक का परीक्षा फॉर्म अवश्य भर दें। 

मैट्रिक का एग्जाम फॉर्म भरने के लिए छात्र-छात्राओं को अपने स्कूल जाना होगा। जहाँ से उन्हें एग्जाम फॉर्म मिलेगा। जिसे पूरा भर कर अपने स्कूल में जमा करना होगा। मैट्रिक का एग्जाम फॉर्म आप नीचे दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

bihar board matric exam form date 2024 official notification matrik ka form kab se bhara jayega

इंटर का एग्जाम फॉर्म कब भरा जाएगा?

मैट्रिक की ही तरह, 2024 में बिहार बोर्ड से इंटर का एग्जाम देने वाले छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन भी 11th क्लास में ही हो चुका है। रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरना होता है। तभी छात्र इंटर के फाइनल एग्जाम में शामिल हो पाते हैं। 

बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा देने वाले छात्रों को एक निर्धारित प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। जिसके बाद ही छात्र इंटर परीक्षा में शामिल हो पाते हैं। इस प्रक्रिया को आप नीचे दिए गए स्टेप से समझ सकते हैं:-

एडमिशन ⇒ रजिस्ट्रेशन ⇒ एग्जाम फॉर्म ⇒ एडमिट कार्ड ⇒ फाइनल एग्जाम 

इस प्रक्रिया में एडमिशन तो 11th क्लास में पहले ही हो चुका है। रजिस्ट्रेशन भी 11th क्लास में ही हो चुका है। और अब एग्जाम फॉर्म भरा जाएगा। जिसमे केवल वही छात्र एग्जाम फॉर्म भर पाएंगे, जिन्होंने इंटर 2024 के लिए 11th क्लास में रजिस्ट्रेशन करवाया था। 

इंटर 2024 का एग्जाम फॉर्म कब से भरा जाएगा?

हर साल बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए एग्जाम फॉर्म अगस्त के महीने में भरा जाता है। इसलिए इंटर 2024 का एग्जाम फॉर्म भी अगस्त महीने में भरा जाएगा। बिहार बोर्ड द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में एग्जाम फॉर्म भरने का डेट घोषित कर दिया गया है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार इंटर 2024 के लिए परीक्षा फॉर्म (Exam Form) भी 26 अगस्त 2023 से भरा जाएगा। इंटर का परीक्षा फॉर्म (Exam Form) भरने का लास्ट डेट 09 सितंबर 2023 तक रखा गया था।

बढ़ गया इंटर का फॉर्म भरने का लास्ट डेट

इंटर का एग्जाम फॉर्म भरने का लास्ट डेट बिना विलंब शुल्क के 22 सितंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है। जिसे अभी आगे और बढ़ाया जाएगा। इंटर 2024 का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन नीचे दिया गया है।

अर्थात 26 अगस्त 2023 से 22 सितंबर 2023 तक इंटर 2024 के छात्र-छात्राएं अपना एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए छात्र-छात्राओं को अपने स्कूल/कॉलेज जाना होगा। जहाँ से उन्हें एग्जाम फॉर्म मिलेगा। जिसे पूरा भर कर अपने स्कूल/कॉलेज में जमा करना होगा। इंटर का एग्जाम फॉर्म आप नीचे दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

bihar board inter exam form date 2024 official notification

Also Read

बिना पढ़े परीक्षा में पास कैसे करें?

बोर्ड एग्जाम में कॉपी कैसे लिखें?

बोर्ड एग्जाम की कॉपी कैसे चेक होती है?

मैट्रिक इंटर का एग्जाम फॉर्म भरने में कितना पैसा लगेगा?

मैट्रिक इंटर का एग्जाम फॉर्म भरने में कितना शुल्क लगेगा?

आपको बता दें कि मैट्रिक इंटर का परीक्षा फॉर्म भरने में परीक्षा फॉर्म शुल्क के नाम पर कुछ पैसे भी लगते हैं। मैट्रिक इंटर में ये फॉर्म शुल्क अलग-अलग होता है। साथ ही अलग-अलग कोटि (Category) के छात्रों का शुल्क भी अलग-अलग होता है। जिसका विवरण नीचे दिया गया है।

मैट्रिक का एग्जाम फॉर्म शुल्क:-
  • सामान्य कोटि और पिछड़ा वर्ग (General+BC2)- 950/- रुपये
  • BC1+SC+ST- 835/- रुपये
इंटर का एग्जाम फॉर्म शुल्क:-
  • नियमित छात्र सामान्य कोटि और पिछड़ा वर्ग (General+BC2)- 1430/- रुपये
  • नियमित छात्र BC1+SC+ST- 1170/- रुपये
  • improvement छात्र – 1770/-
  • पूर्ववर्ती अनुत्तीर्ण छात्र- 1090/-
  • कम्पार्ट्मेन्टल छात्र- 960/-

ध्यान रहे की ऊपर बताया गया शुल्क बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क है। आपका स्कूल/कॉलेज इसमें कुछ राशि अलग से जोड़ कर ले सकता है। विद्यालय शुल्क या कॉलेज शुल्क के रूप में कुछ अतिरिक्त पैसे जोड़ कर लिए जा सकते हैं।

मैट्रिक इंटर का परीक्षा फॉर्म भरने में क्या-क्या डॉक्युमेंट्स लगेगा?

मैट्रिक का फॉर्म भरने में लगने वाले डॉक्यूमेंट

  1. मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड की फोटोकॉपी
  2. एक फोटो
  3. मैट्रिक 2024 का परीक्षा फॉर्म (Download Here)
  4. जाति प्रमाण-पत्र (BC-1, SC, ST के लिए, मांगे जाने पर)
  5. आधार कार्ड की फोटोकॉपी

इंटर का फॉर्म भरने में लगने वाले डॉक्यूमेंट

  1. मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड की फोटोकॉपी
  2. एक फोटो
  3. इंटर 2024 का परीक्षा फॉर्म (Download Here)- Regular- Arts || Science || Commerce      ♦EX- Arts|| Science|| Commerce
  4. जाति प्रमाण-पत्र (BC-1, SC, ST के लिए, मांगे जाने पर)
  5. आधार कार्ड की फोटोकॉपी

मैट्रिक इंटर का एग्जाम फॉर्म डाउनलोड

POST NAME

MATRIC INTER EXAM FORM 2024

BOARD NAME

BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD

EXAM NAME

MATRIC INTER EXAM 2024

MATRIC EXAM FORM START DATE

03.09.2023

MATRIC EXAM FORM LAST DATE

17.09.2023 (WILL BE EXTEND)

INTER EXAM FORM START DATE

26.08.2023

INTER EXAM FORM LAST DATE

22.09.2023 (EXTENDED)

MODE

ONLINE & OFFLINE

MATRIC 2024 ORIGINAL REGISTRATION CARD DOWNLOAD

INTER 2024 ORIGINAL REGISTRATION CARD DOWNLOAD

DOWNLOAD MATRIC EXAM FORM (REGULAR)

DOWNLOAD MATRIC EXAM FORM (EX)

DOWNLOAD INTER ARTS EXAM FORM (REGULAR)

DOWNLOAD INTER SCIENCE EXAM FORM (REGULAR)

DOWNLOAD INTER COMMERCE EXAM FORM (REGULAR)

DOWNLOAD INTER ARTS EXAM FORM (EX)

DOWNLOAD INTER SCIENCE EXAM FORM (EX)

DOWNLOAD INTER COMMERCE EXAM FORM (EX)

TELEGRAM CHANNEL

YOUTUBE CHANNEL

WHATSAPP GROUP

Important Links

7 thoughts on “Matric inter Exam Form Date 2024: मैट्रिक इंटर 2024 के लिए एग्जाम फॉर्म भराना शुरू, डॉक्युमेंट्स, शुल्क, फॉर्म डाउनलोड”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!