Bihar Board 9th registration 2022

Bihar Board 9th Registration 2022 For BSEB Matric Exam 2024

Bihar board 9th class registration date 2022 for Matric 2024 (बिहार बोर्ड 9वीं रजिस्ट्रेशन 2022)

Bihar Board 9th registration 2022 for Bihar Board Matric Exam 2024:  बिहार बोर्ड से मिल रही जानकारी के अनुसार 2022 में  बिहार के हाई स्कूलों मे 9th क्लास में एडमिशन लेने वाले सभी छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहा है। अगर आप ने भी 2022 में Bihar Board Class 9th में एडमिशन लिया है तो जुलाई महीने में शुरू होने वाले Bihar Board 9th registration 2022 जरूर करवा लें। 

Bihar school examination board patna
Bihar school examination board patna

Bihar Board 9th registration 2022 for Bihar Board Matric Exam 2024

Bihar Board 9th registration 2022 for Bihar Board Matric Exam 2024:  इस पोस्ट में 2022 के 9th क्लास रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सारी जानकारी दी गई है, जैसे-

  • Bihar Board 9th registration 2022 कब शुरू होगा?
  • Bihar Board 9th registration 2022 का लास्ट डेट क्या है?
  • 9th registration 2022 online form किसे भरना है?
  • Bihar Board 9th registration form 2022 कैसे भरना होगा?
  • 9th registration 2022 online form भरने के लिए क्या-क्या documet लगेंगे?
  • 9th registration form भरने के लिए शुल्क कितना लगेगा?
 

Bihar Board 9th registration 2022 कब शुरू होगा?

बिहार के हाई स्कूलों मे 9th क्लास में पढ़ने वाले सभी छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एडमिशन होते ही करवा लिया जाता है। अगर बिहार बोर्ड का पिछले कुछ सालों का रिकार्ड देखें तो कई साल से जुलाई महीने में 9th Registration होता रहा है। पिछले साल अर्थात 2021 में बिहार बोर्ड द्वारा 9th registration form का online जुलाई महीने के 11 तारीख से शुरू कर दिया गया था। 

Bihar Board 9th class registration date
Bihar Board 9th class registration date 2021

इस साल भी बिहार बोर्ड द्वारा Bihar board 9th class registration date 2022 जुलाई महीने में ही आने की पूरी संभावना है। 2022 में जुलाई महीने में किसी भी दिन 9th class registration date 2022 घोषित किया जा सकता है। 9th class registration date 2022 के official notification और सभी विवरण के लिए हमारा वेबसाईट skylightstudy.in और Youtube Channel SkyLight Study देखते रहें। आपको विश्वसनीय और सटीक सूचनाएं मिलती रहेंगी। 

Bihar Board 9th registration 2022 का लास्ट डेट क्या है?

अगर 2022 के 9th Registration के अंतिम तिथि (Last Date) की बात करें तो पिछले साल Bihar board 9th class registration date 11 जुलाई को जारी किया गया था और अंतिम तिथि 31 जुलाई तक रखी गई थी। हालांकि इस अंतिम तिथि को कई बार बढ़ाया गया था और Bihar board 9th class registration फॉर्म 30 सितंबर तक भरा जाता रहा था। 

Bihar board 9th class registration Last Date
Bihar board 9th class registration Last Date

30 सितंबर तक बिना विलंब शुल्क (Late Fine) के Bihar board 9th class registration होता रहा। बाद में विलंब शुल्क (Late Fine) के साथ भी अंतिम तिथि को बढ़ाया गया था। 

इससे ये बात तो स्पष्ट हो जाती है कि Bihar board 9th class registration के लिए भरपूर समय दिया जाता है। यहाँ तक कि अगर कोई छात्र निर्धारित तिथि के अंदर अपना 9th class registration form नहीं भर पाता है तो एक साल बाद अर्थात 10th में जाने के बाद एक बार फिर छूटे हुए छात्रों के Registration के लिए आखरी मौका दिया जाता है। 

परंतु छात्रों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि का इंतेजार न करें और बिहार बोर्ड रजिस्ट्रेशन की तिथि घोषित करते ही अविलंब अपने स्कूल में जा कर अपना 9th class registration form अवश्य भर दें। 

class 9 registration form 2022
class 9 registration form 2022

9th Class Registration form 2022 किसे भरना है?

बिहार के हाई स्कूलों में 9th Class नामांकित छात्र की 9th class registration form भरने के लिए पात्र होते हैं। अर्थात 2022 में जिन छात्र/छात्राओं ने बिहार राज्य के अंदर स्थित हाई स्कूलों में क्लास 9 में एडमिशन कराया है, वही छात्र 9th class registration form को भर पाएंगे। इस फॉर्म को भर कर अपना रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्र ही 2024 में होने वाली बिहार बोर्ड की वार्षिक मैट्रिक परीक्षा 2024 में शामिल हो पाएंगे। 

स्पष्ट है कि अगर आपको Bihar Board Matric Exam 2024 में शामिल होना है तो 2022 के जुलाई महीने में शुरू होने वाले 9th class registration form को अवश्य भरना होगा वरना आप Bihar Board Matric Exam 2024 में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं। 

Bihar Board 9th registration form 2022 कैसे भरना होगा?

BIHAR BOARD 9th REGISTRATION FORM
BIHAR BOARD 9th REGISTRATION FORM FOR MATRIC 2023

9th के रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने या रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको स्वयं साइबर कैफै या खुद से ऑनलाइन नहीं करना है। 9th क्लास में पढ़ने वाले सभी छात्र अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अपने स्कूल से संपर्क करेंगे। जिस हाई स्कूल में आपने 9th में एडमिशन लिया था, उसी स्कूल के प्राचार्य (Headmaster) आपका 9th class registration form भरेंगे। 

बिहार बोर्ड 9th class का Registration Date जारी करने के साथ ही एक फॉर्म भी जारी करता है, ये फॉर्म आपको, आपका स्कूल प्रिन्ट करके उपलब्ध कराएगा। 9th class registration Date जारी होते ही आपको अपने स्कूल जाना होगा और ये फॉर्म सही-सही पूरा भर कर अपने स्कूल में जमा करना होगा। 

आपका फॉर्म स्कूल में जमा हो जाने पर स्कूल के प्राचार्य या तो खुद इस फॉर्म के आधार पर आपका 9th class registration form online भरेंगे या किसी से भरवाएंगे। ध्यान रहे 9th class registration form का ऑनलाइन आपको खुद से नहीं करना है बल्कि सिर्फ फॉर्म भर कर अपने स्कूल में जमा करना है। 

9th Registration 2022 online form भरने के लिए क्या-क्या Documets लगेंगे?

9th class registration form भरने के लिए अलग-अलग स्कूलों में अलग-अलग Documents की मांग की जा सकती है। Bihar Board 9th registration में लगने वाले Documents नीचे दिए गए हैं-

  • 9th class Admission Fee Receipt
  • 8th Class T.C. (Photocopy)
  • Aadhar Card (Photocopy)
  • Student’s Bank Account Passbook (Photocopy)
  • 1 Passport Size Photo 
  • 9th Registration form (पूरा भरा हुआ)
  • जाति प्रमाण पत्र (Optional)
  • आवासीय प्रमाण पत्र (Optional)
  • आय प्रमाण पत्र (Optional)

9th registration form भरने के लिए शुल्क कितना लगेगा?

9th class Registration form भरने के लिए बिहार बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क बिना विलंब शुल्क (Late Fine) के  220/- रुपये होता है। विलंब शुल्क (Late Fine) के साथ ये वर्ग नवम का रजिस्ट्रेशन शुल्क 320/- रुपये बोर्ड द्वारा तय किया गया है अर्थात 100/- रुपये विलंब शुल्क (Late Fine) के रूप में वसूल किए जाते हैं। 

इसके अलावा कुछ ऐसे शुल्क भी होते हैं जो स्कूल के स्तर से भी लिया जाता है, जैसे- विकास शुल्क, निर्धन कोष शुल्क, छात्र कोष शुल्क, रेड क्रॉस शुल्क आदि। 

बोर्ड द्वारा निर्धारित रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ ये सारे शुल्क भी जोड़ कर लिए जा सकते हैं, इसलिए अलग-अलग स्कूल में लिए जाने वाले Registration Fee (पंजीयन शुल्क) की राशि अलग-अलग हो सकती है। 

POST NAME

BIHAR BOARD 9TH REGISTRATION FORM 2022

POST NAME

BIHAR BOARD 9TH REGISTRATION FORM 2022

CLASS

CLASS 9TH FOR MATRIC EXAM 2024

BOARD NAME

BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD PATNA

REGISTRATION FOR

ANNUAL MATRIC EXAM 2024

CLASS 9TH REGISTRATION START DATE

JULY 2022

CLASS 9TH REGISTRATION LAST DATE

OCTOBER 2022

CLASS 9TH REGISTRATION FORM PDF

DUMMY REGISTRATION CARD DOWNLOAD 2022

OFFICIAL WEBSITE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!