Bihar Board second terminal examination 2022
बिहार बोर्ड के वैसे छात्र जो 2022 में क्लास 9 और क्लास 10 में पढ़ रहे हैं, उनके लिए द्वितीय सावधिक परीक्षा 2022 (Second Terminal Examination 2022) का रूटीन जारी कर दिया गया है।
इस पोस्ट में आपको बिहार बोर्ड द्वितीय सावधिक परीक्षा 2022 (Second Terminal Examination 2022) के संबंध में पूरी जानकारी मिलने वाली है, जैसे:-
- द्वितीय सावधिक परीक्षा 2022 (Second Terminal Examination 2022) क्या है?
- द्वितीय सावधिक परीक्षा 2022 (Second Terminal Examination 2022) किस-किस क्लास के लिए होगा?
- इस परीक्षा में शामिल न हों तो क्या होगा?
- इस परीक्षा में फेल हो जाएं तो क्या होगा?
- द्वितीय सावधिक परीक्षा 2022 (Second Terminal Examination 2022) में प्रश्न-पत्र (Question Paper) कैसे आएंगे?
- द्वितीय सावधिक परीक्षा 2022 (Second Terminal Examination 2022) कब से शुरू होने वाला है?
द्वितीय सावधिक परीक्षा 2022 (Second Terminal Examination 2022) क्या है?
बिहार बोर्ड के छात्र जो क्लास 9 और क्लास 10 में पढ़ते हैं, उनके लिए साल में तीन परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं-
- प्रथम सावधिक परीक्षा (First Terminal Examination)
- द्वितीय सावधिक परीक्षा 2022 (Second Terminal Examination 2022)
- वार्षिक परीक्षा (Annual Examination)
इनमें प्रथम सावधिक परीक्षा जुलाई 2022 में हो चुकी है और द्वितीय सावधिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। इसके बाद क्लास 9 के छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षा होगी, जिसमें पास करने पर क्लास 9th के छात्रों को क्लास 10th में प्रमोट कर दिया जाएगा। क्लास 10 के छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षा के स्थान पर सेंटअप परीक्षा होगी, जिसमें पास करने पर 10th के छात्र बिहार बोर्ड की वार्षिक मैट्रिक परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।
यह भी पढ़ें:-
द्वितीय सावधिक परीक्षा 2022 (Second Terminal Examination 2022) किस-किस क्लास के लिए होगा?
बिहार बोर्ड की द्वितीय सावधिक परीक्षा बिहार राज्य के स्कूलों में क्लास 9 और क्लास 10 में पढ़ने वालों छात्रों के आयोजित की जाती हैं। इस परीक्षा में पास करने पर ही छात्र अगले कक्षा में जा सकते हैं।
Second Terminal Examination 2022 में शामिल न हों तो क्या होगा?
Second Terminal examination एक तरह की जाँच परीक्षा है, जिसे छात्रों में होने शैक्षणिक विकास का आकलन करने के लिए आयोजित किया जाता है। नियमानुसार क्लास 9 और 10 के सभी छात्र-छात्राओं को इस परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। परंतु अगर कोई छात्र इस परीक्षा में शामिल नहीं होता है तो उसके संबंध में फैसला लेने का अधिकार स्कूल प्रशासन को है। स्कूल प्रशासन के ऊपर निर्भर करता है कि चाहे तो ऐसे छात्र पर कोई कारवाई न करे लेकिन अगर स्कूल प्रशासन चाहे तो ऐसे छात्र को अगले क्लास में जाने से रोक भी सकता है।
इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि स्कूल स्तर पर होने वाली परीक्षाओं में शामिल अवश्य हों।
द्वितीय सावधिक परीक्षा में फेल हो जाएं तो क्या होगा?
चूँकि Second Terminal Exam 2022 एक तरह की जाँच परीक्षा है, जिसका उद्देश्य छात्रों के शैक्षणिक विकास का आकलन करना है। इसलिए इस परीक्षा में किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाता है। जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे, उन सभी को पास कर दिया जाएगा।
द्वितीय सावधिक परीक्षा 2022 (Second Terminal Examination 2022) में प्रश्न-पत्र (Question Paper) कैसे आएंगे?
जैसा कि ऊपर बताया गया कि क्लास 9 और 10 के लिए 4-4 महीने के अंतराल पर एक वर्ष में 3 परीक्षाएं होती हैं। इसके आधार पर द्वितीय सावधिक परीक्षा में हर विषय से 2/3 दो-तिहाई पाठ तक Question आएंगे।
उदाहरण के लिए अगर किसी विषय में 12 पाठ हैं तो उस विषय की परीक्षा में 8 पाठ तक Question दिए जाएंगे। इसी प्रकार अगर किसी विषय में 6 पाठ हैं तो उस विषय की परीक्षा में 4 पाठ तक Questions दिए जाएंगे।
द्वितीय सावधिक परीक्षा 2022 (Second Terminal Examination 2022) कब से शुरू होने वाला है?
क्लास 9 और 10 के लिए द्वितीय सावधिक परीक्षा 21 सितंबर 2022 से होगी। प्रथम पाली में क्लास 10 की परीक्षा होगी और द्वितीय पाली में क्लास 9 की परीक्षा होगी। प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे तक होगी। द्वितीय पाली की परीक्षा 01:15 बजे से 04:30 बजे तक होगी। द्वितीय सावधिक परीक्षा का रूटीन नीचे दिया गया है, जिसका pdf डाउनलोड किया जा सकता है।
Important Links
Trending Now
- Matric inter Dummy Registration Card 2025 जारी: यहाँ से करें डाउनलोड
- Matric pass scholarship 2024: 10th पास प्रोत्साहन राशि ऑनलाइन शुरू, यहाँ से करें अप्लाइ
- Bihar Board 11th Class Registration 2024 For inter Exam 2026: Registration Form Download, लास्ट डेट, शुल्क, आवश्यक डॉक्युमेंट्स
- Bihar Board inter Original Registration Card 2025 Download