Table of Contents
Bihar Board Matric inter Sent up exam 2023: 11 अक्टूबर से शुरू
Bihar Board inter sent up exam 2022 for Inter annual exam 2023: मैट्रिक इन्टर की वार्षिक परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए सेंटअप परीक्षा का रूटीन घोषित कर दिया गया है। बिहार बोर्ड की इंटर सेंटअप परीक्षा 11 अक्टूबर 2022 से आरंभ होगी।
Sent up Exam क्या होता है?
मैट्रिक इंटर की वार्षिक परीक्षा से पहले बिहार बोर्ड द्वारा सेंटअप परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा का आयोजन विद्यालय स्तर पर होता है, जिसका उद्देश्य छात्रों के शैक्षणिक स्तर को जाँचना है।
हर छात्र को सेंटअप में शामिल होना और पास करना अनिवार्य होता है। इस परीक्षा में शामिल न होने वाले या फेल होने वाले छात्रों का फाइनल मैट्रिक इंटर के लिए एडमिट कार्ड जारी नही किया जाता।
Also Read
Bihar board inter sent up exam 2022 कब से है?
इंटर सेंटअप परीक्षा 2022 के तिथि की घोषणा हो चुकी है। इसके लिए बिहार बोर्ड ने आधिकारिक पत्र (Official Letter) जारी कर दिया है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Inter annual exam 2023 के लिए सेंटअप परीक्षा का आयोजन 11 अक्टूबर से होगा। इस परीक्षा के लिए प्रश्नपत्रों की आपूर्ति गोपनीय एजेंसी करेगी। सभी +2 विद्यालय/महाविद्यालयों को 06 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच सेंटअप परीक्षा का प्रश्नपत्र प्राप्त कर लेना है, ताकि समय से ये सेंटअप परीक्षा 2022 आरंभ की जा सके।
Matric Sent up exam 2022 for Matric Annual Exam 2023 मैट्रिक सेंटअप परीक्षा 2022 कब होगी?
BSEB मैट्रिक सेंटअप परीक्षा 2022 के लिए भी तिथि जारी कर दी गई है। इंटर सेंटअप परीक्षा के बाद 15 नवंबर से मैट्रिक सेंटअप परीक्षा शुरू की जाएगी। बिहार बोर्ड की मैट्रिक सेंट अप परीक्षा के संबंध में सूचना आ चुकी है, जिसे आप नीचे दिए गए न्यूज-पेपर क्लिप में देख सकते हैं।
मैट्रिक सेंटअप परीक्षा के लिए भी नियम और शर्तें वही रहती हैं, जो इंटर के लिए रहती हैं। अर्थात मैट्रिक 2023 की परीक्षा देने वाले छात्रों को मैट्रिक सेंटअप परीक्षा में शामिल होना और पास करना अनिवार्य है।
लेकिन सबसे राहत की बात ये है कि स्कूल/कॉलेज किसी भी छात्र को, मैट्रिक/इंटर सेंटअप परीक्षा में फेल नहीं करते हैं। सभी छात्रों को सेंट अप परीक्षा में पास कर दिया जाता है।
महत्वपूर्ण बिंदु और निर्देश:
- इंटर/मैट्रिक सेंटअप परीक्षा का आयोजन आपके अपने ही स्कूल/कॉलेज मे होगा।
- सेंटअप परीक्षा में शामिल होना और पास होना अनिवार्य होगा। फेल या अनुपस्थिति छात्र मैट्रिक/इंटर की फाइनल परीक्षा 2023 के लिए पात्र (Eligible) नही होंगे।
- इस परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र बिहार बोर्ड जारी करता है।
- सेंटअप परीक्षा के लिए अलग से कोई एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा।
- सेंटअप परीक्षा से पहले मैट्रिक/इंटर परीक्षा 2023 के परीक्षा फॉर्म (Examination Form) भरने की शुरुआत हो जाएगी।
- केवल परीक्षा फॉर्म भरने वाले छात्र ही सेंटअप परीक्षा देने के पात्र होंगे।
- मैट्रिक/इंटर सेंटअप परीक्षा केवल नियमित/स्वतंत्र/क्वालीफाइंग छात्रों के लिए होगी।
- पूर्ववर्ती या फेल छात्रों को दोबारा ये परीक्षा नहीं देनी होगी।
- इस परीक्षा का रिजल्ट छात्रों को नहीं मिलेगा।
- रिजल्ट बना कर स्कूल/कॉलेज DEO ऑफिस भेजते हैं, जिसे DEO ऑफिस द्वारा बिहार बोर्ड को भेज दिया जाता है।
Important Links
Trending Now
- Matric inter Dummy Registration Card 2025 जारी: यहाँ से करें डाउनलोड
- Matric pass scholarship 2024: 10th पास प्रोत्साहन राशि ऑनलाइन शुरू, यहाँ से करें अप्लाइ
- Bihar Board 11th Class Registration 2024 For inter Exam 2026: Registration Form Download, लास्ट डेट, शुल्क, आवश्यक डॉक्युमेंट्स
- Bihar Board inter Original Registration Card 2025 Download