bihar board 11th registration date 2023

11th registration date 2023: 11th ka registration kab hoga

Table of Contents

Bihar Board 11th Class Registration date 2023

Bihar Board 11th registration 2023: वैसे छात्र जो 2023 में 11th में पढ़ते हैं। अर्थात जिन छात्रों ने इंटर सेशन 2023-25 में एडमिशन कराया है। ऐसे छात्रों का इंटर एग्जाम 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन होना है। 11th registration date 2023 की हर जानकारी जैसे कि रजिस्ट्रेशन शुरू होने का डेट, 11th registration last date 2023, 11th Registration Form Download link, आवश्यक कागजात, आवेदन शुल्क आदि की जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है। 

11th ka registration kab hoga 2023

Bihar Board 11th registration 2023: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 11th का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया था। इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करके इंटर रजिस्ट्रेशन या 11th registration का डेट जारी कर दिया गया था। 

11th registration के लिए 20 सितंबर 2023 से 11 अक्टूबर 2023 तक डेट रखा गया था। पर इससे पहले की स्कूल/कॉलेज अपने छात्रों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना शुरू करते, 11th registration date को रद्द कर दिया गया। इसके लिए जारी सूचना को आप नीचे देख सकते हैं। 

11th registration date 2023 cancel notification
11th registration date 2023 cancel notification
क्या कहा गया 11th registration date के बारे में?

इस नोटिफिकेशन में कह दिया गया कि:-

सत्र 2023-25 में मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में इंटरमीडिएट (11वीं कक्षा) में नामांकित नियमित एवं स्वत्रंत कोटि के विद्यार्थियों के ऑनलाईन सूचीकरण एवं अनुमति आवेदन भरे जाने के संबंध में आवश्यक सूचना:-

1. दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित समिति की विज्ञप्ति संख्या – पी०आर० 327/2023, दिनांक 20.09.2023 के माध्यम से राज्य के +2 स्तर के मान्यता प्राप्त विद्यालय / महाविद्यालय के प्रधान, सत्र 2023-25 के अध्ययनरत विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा० शि० ) तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया गया था कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-25 के लिए सभी कोटि के विद्यार्थियों का ऑनलाईन सूचीकरण/ अनुमति आवेदन संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से दिनांक 20.09.2023 से 11.10.2023 तक भरा जाएगा ।

2. अपरिहार्य कारणों से सम्प्रति सत्र 2023-25 के लिए ऑनलाईन सूचीकरण / अनुमति आवेदन भरा जाना स्थगित किया जाता है । उक्त सत्र के लिए सूचीकरण / अनुमति आवेदन भरे जाने हेतु बाद में सूचना प्रकाशित की जाएगी ।

class 11th ka registration form हो चुका है जारी

Bihar Board 11th registration date 2023: जैसा कि ऊपर जारी नोटिफिकेशन में आपने पढ़ा कि 11th का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया था। परंतु उसे 5 दिनों के बाद ही cancel कर दिया गया। साथ ही ये भी कहा गया कि इंटर सेशन 2023-25 के लिए 11th का रजिस्ट्रेशन डेट बाद में दोबारा फिर जारी किया जाएगा। 

आपको ये भी बता दें कि 11th registration 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी जारी कर दिया गया है। इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पहले से छात्र-छात्राओं की सूचनाएं छपी हुई हैं। साथ ही कुछ सूचनाएं ऐसी भी हैं, जिन्हें छात्र-छात्राओं को भरना है। 11th registration 2023 के लिए 11th registration form कैसा जारी हुआ है और इसे कैसे सही-सही भरना है। इसकी जानकारी नीचे दिए गए video में विस्तार से दी गई है। 

दोबारा 11th registration date आने पर कैसा रहेगा रजिस्ट्रेशन फॉर्म?

हो सकता है अब छात्रों के मन में सवाल उठे कि दोबारा 11th registration डेट आने पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे रहेगा। जैसा पहले सितंबर में जारी हो चुका है, वैसा ही रहेगा या उसमें कोई बदलाव किया जाएगा?

तो इसका जवाब है कि दोबारा रजिस्ट्रेशन डेट आने पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म वही रहेगा। इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। सिर्फ रजिस्ट्रेशन फॉर्म ही नहीं बल्कि 11th रजिस्ट्रेशन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क, सारे नियम और शर्तें भी वही रहने की संभावना है। हालांकि ये सारी बातें दोबारा रजिस्ट्रेशन डेट और नोटिफिकेशन आने पर स्पष्ट हो जाएंगी। 

class 11th ka registration kab hoga 2023

11th registration date 2023: अब सबसे महत्वपूर्ण सवाल ये कि 11th का दोबारा रजिस्ट्रेशन डेट कब आएगा। 11th का दोबारा रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा? जिन छात्रों का 11th का एडमिशन छूट गया है, उनका दोबारा एडमिशन कब होगा?

उपरोक्त सवालों के जवाब के लिए हमें पहले ये जानना होगा कि बिहार बोर्ड ने 11th का रजिस्ट्रेशन डेट जारी करके cancel क्यों किया। 

क्यों हुआ 11th का रजिस्ट्रेशन डेट cancel?

11th का रजिस्ट्रेशन डेट कैन्सल करने की पीछे दो कारण थे-

  1. बिहार बोर्ड के पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ी 
  2. 11th एडमिशन से वंचित छात्रों को एडमिशन का दोबारा मौका देना

जहाँ तक पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ी की बात है तो ये समस्या सुलझा ली गई है। इसलिए अब 11th का रजिस्ट्रेशन डेट में लेट होने के पीछे दोबारा एडमिशन डेट का आना, एक कारण हो सकता है। 

उसी प्रकार छूटे हुए छात्रों के लिए दोबारा स्पॉट एडमिशन का मौका दे दिया गया है। इसके लिए बिहार बोर्ड ने 2 बार इंटर में स्पॉट एडमिशन का डेट जारी किया। बहुत सारे छात्रों ने 11th में स्पॉट एडमिशन भी करवाया। साथ ही बहुत सारे छात्र-छात्राओं ने अपने स्कूल/कॉलेज/संकाय भी बदले हैं। अब 11th में स्पॉट एडमिशन का डेट भी खत्म हो चुका है। इसलिए 11th Registration date 2023 जारी होने का रास्ता साफ हो गया है। 

11th ka registration kab hoga 2023?

11th Registration 2023 के लिए ऑनलाइन शुरू कर दिया है। 11th का रजिस्ट्रेशन 24 नवंबर 2023 से शुरू हो गया है। 11th रजिस्ट्रेशन का लास्ट डेट फिलहाल 15 दिसंबर 2023 तक रखा गया है। जिसे आगे बढ़ाया भी जाएगा। इसके लिए बिहार बोर्ड ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं। 

इस प्रकार कहा जा सकता है कि 11th का रजिस्ट्रेशन 24 नवंबर 2023 से शुरू हो चुका है। 11th के रजिस्ट्रेशन के लास्ट डेट की बात करें तो फिलहाल लास्ट डेट 15 दिसंबर 2023 तक रखा गया है लेकिन इसके लिए भरपूर समय दिया जाएगा। 

Bihar board 11th registration date 2023 official notification
Bihar board 11th registration date 2023 official notification

Bihar Board 11th Class Registration में कितना पैसा लगेगा?

BSEB 11th Registration Fee 2023 for inter 2025:

2025 की वार्षिक इंटर परीक्षा के लिए Registration Form भरने हेतु निर्धारित शुल्क (Registration Fee) का विवरण नीचे दिया गया है:-

  • बिहार बोर्ड के नियमित (Regular) छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क- 515/- रुपये मात्र 
  • बिहार बोर्ड के स्वतंत्र (Private) छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क- 915/- रुपये मात्र 
  • अन्य बोर्ड से 10वीं पास नियमित (Regular) छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क- 715/- रुपये मात्र
  • अन्य बोर्ड से 10वीं पास स्वतंत्र (Private) छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क- 1115/- रुपये मात्र

Note:- स्कूल/कॉलेज उक्त रजिस्ट्रेशन शुल्क में कुछ राशि अलग से जोड़ कर ले सकते हैं। इसलिए आपके अपने स्कूल/कॉलेज में वास्तविक रजिस्ट्रेशन शुल्क की राशि अलग-अलग हो सकती है। ऊपर दिया गया शुल्क बोर्ड का शुल्क है, जो बोर्ड को paid कर दिया जाता है। 

Also Read:-

Class 9th 10th 11th 12th Monthly Exam: यहाँ से डाउनलोड करें रूटीन

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर के पिछले 10 साल के प्रश्न-पत्र

Bihar Board Notes & Question Answer Download

Bihar Board 11th Class Registration में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा?

Bihar Board 11th Registration 2023 for inter 2025:

2025 की वार्षिक इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने में निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी, इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि रजिस्ट्रेशन शूर होने से पहले ये कागजात तैयार रखें:-

  1. क्लास 11th एडमिशन रसीद (वैकल्पिक)
  2. Class 11th Registration Form (पूरा भरा हुआ)
  3. Matric Marksheet (Photocopy)
  4. एक फोटो 
  5. आधार कार्ड (Photocopy)
  6. Email ID
  7. Mobile Number
  8. बैंक पासबूक (वैकल्पिक)
  9. Migration Certificate (For other Board Students)
  10. जाति प्रमाण पत्र (वैकल्पिक)
  11. आवासीय प्रमाण-पत्र (वैकल्पिक)

Bihar Board 11th Class Registration Form pdf Download

POST NAME

BSEB 11TH REGISTRATION FORM 2023-25

11th Registration Portal

ARTS REGISTRATION FORM PDF

SCIENCE REGISTRATION FORM PDF

COMMERCE REGISTRATION FORM PDF

VOCATIONAL REGISTRATION FORM PDF

OFFICIAL NOTIFICATION

11th रजिस्ट्रेशन फॉर्म सही-सही कैसे भरें

YOUTUBE CHANNEL

WHATSAPP GROUP

TELEGRAM CHANNEL

Important Links

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!