Bihar board 11th Class Registration 2023 date cancel

11th का रजिस्ट्रेशन डेट कैन्सल: ये है नया रजिस्ट्रेशन डेट

Table of Contents

Bihar Board 11th Class Registration Form 2023 For inter Exam 2025

Bihar Board inter Exam 2025: 2025 में होने वाले बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा के लिए class 11th registration 2023-25 का डेट जारी किया गया था। इंटर रजिस्ट्रेशन 2023-25 के लिए 20 सितंबर 2023 से 11 अक्टूबर 2023 तक रजिस्ट्रेशन डेट रखा गया था। परंतु आज 24 सितंबर 2023 को 11th का रजिस्ट्रेशन डेट 2023 रद्द कर दिया गया है। 

11th Class Registration 2023: डेट रद्द

Bihar Board 11th registration 2023-25: बिहार बोर्ड ने 24 सितंबर 2023 को एक विज्ञप्ति जारी किया। जिसमें कहा गया है कि इंटर सेशन 2023-25 के लिए 11th registration 2023 का जो डेट जारी किया गया था, अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक उसे रद्द किया जाता है। 

11th registration 2023-25 का डेट रद्द होने के लिए जो नोटिफिकेशन जारी किया गया था, उसे आप नीचे देख सकते हैं। 

11th Class Registration 2023 date cancel notification

11th Class Registration 2023 date cancel

Bihar Board 11th registration 2023-25: बिहार बोर्ड ने 11th registration 2023-25 का डेट रद्द होने के लिए जो नोटिफिकेशन जारी किया है, उसमे स्पष्ट कहा गया है कि- 

  1. सत्र 2023-25 में मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में इंटरमीडिएट (11वीं कक्षा) में नामांकित नियमित एवं स्वत्रंत कोटि के विद्यार्थियों के ऑनलाइन सूचीकरण एवं अनुमति आवेदन भरे जाने के संबंध में आवश्यक सूचना दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित समिति की विज्ञप्ति संख्या – पी0आर0 327 / 2023, दिनांक 20.09.2023 के माध्यम से राज्य के +2 स्तर के मान्यता प्राप्त विद्यालय / महाविद्यालय के प्रधान, सत्र 2023-25 के अध्ययनरत विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( मा० शि० ) तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया गया था कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-25 के लिए सभी कोटि के विद्यार्थियों का ऑनलाइन सूचीकरण / अनुमति आवेदन संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से दिनांक 20.09.2023 से 11.10.2023 तक भरा जाएगा ।
  2. अपरिहार्य कारणों से सम्प्रति सत्र 2023-25 के लिए ऑनलाइन सूचीकरण / अनुमति आवेदन भरा जाना स्थगित किया जाता है । उक्त सत्र के लिए सूचीकरण / अनुमति आवेदन भरे जाने हेतु बाद में सूचना प्रकाशित की जाएगी ।

अब कब आएगा 11th Class Registration 2023 date

Bihar Board 11th registration form 2023-25: उल्लेखनीय है कि 11th registration 2023 के लिए डेट के साथ-साथ विवरण छपा हुआ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी जारी हो चुका था। 11th का रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसा होता है और उसे सही-सही भरने का तरीका, पहले ही video बना कर बता दिया गया है। जिसे आप नीचे देख सकते हैं। 

रजिस्ट्रेशन फॉर्म, नियम और शर्तें पहले वाले ही रहेंगे?

Bihar Board inter registration 2023-25: भले ही इंटर 2023-25 के लिए 11th का रजिस्ट्रेशन डेट कैन्सल कर दिया गया है। परंतु नया डेट आने पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म वही रहेगा। सारे नियम और शर्तें भी वही रहने की संभावना है। 

इसलिए भले ही 11th का रजिस्ट्रेशन डेट दोबारा जब भी आए, पहले जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन  मे बताए गए नियम और शर्तें पहले वाली ही रहेंगी। 

अब कब आएगा 11th Class Registration 2023 date

Bihar Board 11th registration 2023-25: जैसा कि ऊपर दिया गए नोटिफिकेशन में आपने देखा कि 11th क्लास के रजिस्ट्रेशन डेट के लिए बाद में सूचना देने की बात कही गई है। इसलिए फिलहाल 11th के छात्रों को इंतेजार करना होगा। 

अक्टूबर 2023 मे 11th क्लास का रजिस्ट्रेशन डेट दोबारा जारी किया जाएगा। जिसकी सूचना आपको SkyLight Study के Youtube Channel, WhatsApp Group, WhatsApp Channel, Website और Telegram चैनल से दी जाएगी। 

Bihar Board 11th Class Registration Form 2023 pdf Download

POST NAME

BSEB 11TH REGISTRATION FORM 2023-25

11th Registration Portal

ARTS REGISTRATION FORM PDF

SCIENCE REGISTRATION FORM PDF

COMMERCE REGISTRATION FORM PDF

VOCATIONAL REGISTRATION FORM PDF

OFFICIAL NOTIFICATION

11th रजिस्ट्रेशन फॉर्म सही-सही कैसे भरें

YOUTUBE CHANNEL

WHATSAPP GROUP

TELEGRAM CHANNEL

Important Links

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!